युवाओ को दीवाना बना रहा TVS Ronin का रेट्रो लुक, जाने 225cc का दमदार इंजन वाली धाकड़ बाइक के फीचर्स और अन्य डिटेल

TVS Ronin Bike: युवाओ को दीवाना बना रहा TVS Ronin का रेट्रो लुक, जाने 225cc का दमदार इंजन वाली धाकड़ बाइक के फीचर्स और अन्य डिटेल. मशहूर दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने अपनी सबसे पसंदीदा और लाजवाब बाइक Ronin को पेश कर दिया है। इस धाकड़ बाइक में आपको रेट्रो लुक के साथ बेहद शार्प फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इस बाइक में मॉडर्न और रेट्रो दोनों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन दिखाई पड़ता है। फिलहाल बाइक को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कमपनी जल्द ही इस बाइक को भारतीय बाजर में भी पेश कर सकती है। आइये जानते है इस स्पोर्टी लुक वाली धाकड़ बाइक के स्पेसिफिकेशन पर फीचर्स के बारे में जानकारी।
जाने TVS Ronin कब होगी भारत में लांच ?

दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने अपनी इस रेट्रो लुक बाइक को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है. इसके इंडिया में लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कम्पनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट का यह अनुमान है कि दिसंबर 2023 तक यह बाइक भारत में लॉन्च होगी। बाइक में सिग्नेचर टी-आकार के पायलट लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर और स्टाइलिश एग्जॉस्ट दिए गए हैं। जो इसको आकर्षक लुक प्रदान करने में सक्षम होते है।
TVS Ronin बाइक के वेरिएंट (Variants of TVS Ronin bike)

TVS Ronin चेन कवर, नौ इंच के स्पोक अलॉय व्हील और ब्लॉक ट्रेड टायर के साथ ऑल-एलईडी लैंप मिलते हैं। कंपनी ने बाइक में दो वैरिएंट्स Ronin SS और Ronin TD पेश किए हैं। मोटरसाइकिल का वजन 160 किलोग्राम है। बाइक में डिजिटल क्लस्टर का फीचर मिलता है।
युवाओ को दीवाना बना रहा TVS Ronin का रेट्रो लुक, जाने 225cc का दमदार इंजन वाली धाकड़ बाइक के फीचर्स और अन्य डिटेल
TVS Ronin बाइक का 225cc का दमदार इंजन
आपको जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने अपनी TVS Ronin में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। वही अगर हम इस बाइक में इंजन के बारे में बात करे तो कमपनी ने अपनी इस बाइक को 225cc का दमदार इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.4 पीएस की पावर और 19.93 एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम होता है। मोटरसाइकिल में चालक की सेफ्टी के लिए एबीएस मोड, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (जीटीटी) और वॉयस और राइड असिस्टेंस के साथ स्मार्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे लाजवाब फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़े: केवल 21 हजार देकर घर लाएं नई-नवेली Yamaha की यह डैशिंग बाइक, जाने कैसे?
TVS Ronin में मिलेंगे डुअल चैनल ABS जैसे बेहतरीन फीचर्स

बाइक मेंgear shift assist , साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर, service due indication और लो बैटरी इंडिकेटर का फीचर है। TVS Ronin में डुअल चैनल एबीएस, इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर और Low Noise Feather Touch Start फीचर है। बाइक में वॉयस असिस्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिए गए हैं। इस बाइक में मौजूद एबीएस तकनीक से हादसों का खतरा कम होता है। यह सिस्टम व्हील सेंसर से चलता है। जो सड़क की कठोर स्थितियों को महसूस करते हैं एबीएस को सक्रिय कर देते हैं। इसमें हादसे के दौरान अचानक ब्रेक लगाने पर चालक को सामान्य ब्रेकिंग सिस्टम से वाहन को कंट्रोल करने का अधिक समय मिल जाता है। जो चालक की सुविधा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।