यूट्यूबर अरमान मलिक पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, बच्चे के बाद अब बीवी की हालत ख़राब, वीडियो में दर्द किया बयान

यूट्यूबर अरमान मलिक पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, बच्चे के बाद अब बीवी की हालत ख़राब, वीडियो में दर्द किया बयान, सोशल मीडिया और यूट्यूब पर पॉपुलर अरमान मलिक अपने ब्लॉग्स के साथ ही साथ अपनीपरसनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते है। यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपनी पहली पत्नी की सहेली से शादी कर सुर्खियों में आ आ गये थे उसके बाद उनकी दोनों पत्निया एक साथ ही प्रेग्नेंट होने से वो फिर से चर्चा में आ गए यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ अपनी डेली एक्टिविटिज सहित अपनी लाइफ के हर अपडेट को फैंस के साथ शेयर करते हैं. करीब 4 महीने पहले ही उनके घर में 3 नन्हें मेहमान आए. पहले कृतिका ने जैद को जन्म दिया फिर पायल ने दो जुड़वा बच्चों अयान और तूबा को. जब से अरमान के तीनों बच्चों का जन्म हुआ है, तब से उनके ये न्यू बॉर्न बेबीज लगातार बीमार हो रहे हैं. हाल ही में नन्हें से जैद का ऑपेरशन करवाना पड़ा.
अरमान मलिक के बेटे जैद के बाद अब उनकी पहली पत्नी की तबीयत खराब हो गई है. दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक कुछ महीने पहले ही मां बनीं है. दोनों अपने ब्लॉग्स के जरिए बच्चों के बारे में फैंस को अपडेट करती रहती हैं. लेकिन अब एक बार फिर से यूट्यूबर के घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हाल ही में 4 महीने के बेटे जैद की तबीयत बिगड़ी और अब खबर है कि उनकी वाइफ की भी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है.
बेटे जैद का हुआ ऑपरेशन

दरअसल, हाल ही में पायल और कृतिका दोनों परिवार के साथ हरिद्वार गए थे. वहां पहुंचे के बाद 4 महीने के नन्हें जैद का तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद परिवार आनन-फानन में हरिद्वार से लौटा और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. अरमान ने फैंस को जानकारी दी कि जैद लगातार उल्टियां कर रहा था इसके बाद वे उसे अस्पताल ले आए. यहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके आंतों में इन्फेक्शन हो गया है. अरमान बताते हैं कि जैद की आंतें फंस गई. कृतिका मलिक बताती हैं कि ये इंफेक्शन 2 महीने से 6 महीने तक के बच्चों में होता है. इसमें आंतें एक-दूसरे में फंस जाती हैं और फिर सूजन आ जाती है. अब ऑपरेशन के बाद बच्चे को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है, जहां जो दिनों तक कोई बच्चे से नहीं मिल सकता है.
पत्नी पायल हुईं बीमार

इधर, जैद का ऑपरेशन निपटा ही था कि अरमान की पहली पत्नी की तबियत बिगड़ने लगी. कृतिका ने आज ब्लॉग शेयर करते हुए बताया कि जैद के बाद अब पायल की तबियत भी बहुत ज्यादा खराब हो गई है. पायल को भी खूब उल्टियां हो रही हैं और उल्टी के साथ खून भी आ रहा है. उन्होंने बताया कि पायल अभी सो रही है. अगर उसकी तबीयत ठीक नहीं होती है तो उसे डॉक्टर के पास लेकर जाएंगे. हालांकि, बाद में उन्होंने बताया कि पायल अभी पहले से ठीक हैं.
4 बच्चों के पिता है अरमान मलिका

आपको बता दें कि अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं और उनके 4 बच्चे हैं. उनके बड़े बेटे का नाम चीकू मलिक है, जो पायल का बेटा है. वहीं, बाकी के तीन बच्चों के नाम जैद मलिक, तूबा मलिक और अयान मलिक है. पायल ने हाल ही में दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है.