ये टैबलेट भारत में मचा देगा तहलका , 55 घंटे तक चला सकते म्यूजिक और 10.61 इंच की शानदार डिस्प्ले के साथ लांच

ये टैबलेट भारत में मचा देगा तहलका , 55 घंटे तक चला सकते म्यूजिक और 10.61 इंच की शानदार डिस्प्ले के साथ लांच, लेनोवो (Lenovo ) ने भरता में अपना शानदार टैबलेट M10 5G Tablet लांच कर दिया है। लेनोवो ने इस टैबलेट को प्रीमियम डिजाइन के साथ काफी लाइट वेट रखा है। इसका कुल वजन 490 ग्राम है। कंपनी ने इसमें पॉवरफुल 7,700mAh की बैटरी दी है। कंपनी क्लेम करती है कि एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसमें 12 घंटे तक वीडियो प्ले कर सकते हैं और 55 घंटे तक लगातार म्यूजिक चला सकते है।
पिछले कुछ महीने में कई कंपनियों ने टैबलेट लॉन्च किया है। अब इसी कड़ी में दिग्गज कंपनी लेनोवो का भी नाम जुड़ गया है। लेनोवो ने भारत में अपना नया टैबलेट M10 5G को लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट में यूजर्स को 10.61 इंच की डिस्प्ले मिलती है जबकि इसे पॉवर देने के लिए 7,700mAh की बैटरी दी गई है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आज यानी 15 जुलाई से इसे खरीद सकते हैं। लेनोवो ने इसे 24,999 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया है। आप इस टैबलेट को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन मार्केट में कहीं से भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े :नथिंग फ़ोन दे रहा बम्पर छूट , सस्ता हुआ Nothing Phone (1) , ऑफर में मिलेगा डायरेक्ट डिस्काउंट
M10 5G Tablet की कीमत होगी इतनी

आपको बता दे की लेनोवो इंडिया ने भारत में अपना नया एंड्रॉयड टैबलेट लेनोवो टैब M10 5G (Lenovo Tab M10 5G) लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 22,999 रुपये रखी है. ये कीमत इसके 4जीबी+128जीबी के लिए है. कंपनी ने कहा कि यूज़र्स इस टैबलेट को खरीदते समय लेनेवो एक्सीडेंटल डैमेज और रिपेयर कॉस्ट से बचने के लिए स्मार्ट सर्विस का फायदा पा सकते हैं.
लेनोवो ने इस टैबलेट को प्रीमियम डिजाइन के साथ काफी लाइट वेट रखा है। इसका कुल वजन 490 ग्राम है। कंपनी ने इसमें पॉवरफुल 7,700mAh की बैटरी दी है। कंपनी क्लेम करती है कि एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसमें 12 घंटे तक वीडियो प्ले कर सकते हैं। कंपनी ने इस टैबलेट को हाइब्रिड लाइफस्टाइल जीने वालों को ध्यान में रखकर तैयार किया है
M10 5G Tablet की 7,700mAh बैटरी

कैमरे की बात करें तो टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. खास बात ये है कि इसमें पावर के लिए 7,700mAh की बैटरी मिलती है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह 12 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 55 घंटे (2 दिन से ज़्यादा) तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम प्रदान करती है. नए लेनोवो टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm ऑडियो जैक के सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर हैं. लेनोवो टैब M10 5G का वजन 490 ग्राम है और माप 252.74×8.30mm है.
Lenovo M10 5G Tablet के फीचर्स

Lenovo M10 5G Tablet में ग्राहकों को 10.61 एलसीडी डिस्प्ले मिलती है।
Lenovo M10 5G Tablet के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2000×1200 पिक्सल है।
डिस्प्ले में 60Hz के साथ आती है जिसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स होती है।
इसमें कंपनी ने 4GB रैम और 128GB स्टोरेज और 6GB रैम 128GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं।
कंपनी के मुताबिक यह टैबलेट यूजर्स को पीक आवर्स में 5G कनेक्टिविटी के साथ हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी देता है।
Lenovo M10 5G Tablet क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर के साथ आता है।