Saturday, June 10, 2023
Homeमनोरंजनस्वर्ग से उतरी हुई अप्सरा लगती बाहुबली के कटप्पा की धर्मपत्नी, सुंदरता...

स्वर्ग से उतरी हुई अप्सरा लगती बाहुबली के कटप्पा की धर्मपत्नी, सुंदरता का नहीं है कोई जवाब, हॉटनेस और फिटनेस के मामले में छोड़ती मलाइका को भी पीछे

स्वर्ग से उतरी हुई अप्सरा लगती बाहुबली के कटप्पा की धर्मपत्नी, सुंदरता का नहीं है कोई जवाब, हॉटनेस और फिटनेस के मामले में छोड़ती मलाइका को भी पीछे। बॉलीवुड की फिल्मों से कहीं ज्यादा पिछले कुछ समय में दक्षिण भारत की फिल्मों ने कमाई की है। सिर्फ कमाई के मामले में ही नहीं बल्कि अदाकारी के मामले में भी बॉलीवुड के अभिनेताओं से कहीं ज्यादा लोकप्रियता दक्षिण भारत के कलाकारों को मिली है। इन दिनों बाहुबली के कटप्पा अपनी पत्नी की खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया में छाए हुए है।

बाहुबली के कटप्पा की पत्नी दिखती है बेहद खूबसूरत

आपकी जानकारी के लिए बतादे बाहुबली फिल्म में कटप्पा का किरदार दक्षिण भारत के नामी अभिनेता सत्यराज ने निभाया था। ऐसा पहली बार नहीं था जब सत्यराज ने दक्षिण भारत की किसी बड़ी फिल्म में अहम किरदार निभाया हो यह अभिनेता हमेशा ही बेहतरीन किरदार निभाने के लिए पहचाना जाता है। सत्यराज की खूबसूरत पत्नी जिन्होंने पहली नजर में ही लोगों का दिल जीत लिया है और सभी लोग उन्हें बेहद खूबसूरत करार देते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं। सत्यराज की खूबसूरत पत्नी को देख हर कोई दीवाना बन गया है। बाहुबली के कटप्पा की पत्नी ने अपनी खूबसूरती से social media में आग लगा देती है।

ये भी पढ़िए – बैठने की पोजीशन चेंज करते समय Rashmika Mandanna हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार, कैमरे में कैद हुआ अनकम्फर्टेबल मोमेंट

बाहुबली के कटप्पा की पत्नी खूबसूरती ने जीता लोगो का दिल

मिली जानकारी अनुसार बतादे बाहुबली फिल्म में कटप्पा के किरदार से लोगों के दिलों को जीतने वाले सत्यराज इन दिनों अपने निजी जीवन की वजह से छाए हुए है। अभिनेता सत्यराज की खूबसूरत पत्नी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कटप्पा भले ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हो लेकिन उनकी पत्नी इन सभी चमक-दमक से खुद को दूर रहती है। लेकिन उसके बाद भी उनकी सुंदरता ऐसी है कि वह बड़ी अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ देती है। सत्यराज की खूबसूरत पत्नी ने लाखो दिलो पर राज कर लिया है। बाहुबली के कटप्पा की पत्नी की खूबसूरती देख हर कोई लट्टू हो जाता है।

ये भी पढ़िए – सौरव गांगुली की लाड़ली बेटी दिखती बला की खूबसूरत, फिटनेस और हॉटनेस के सामने मलाइका के छुड़ा देती पसीने, देखे तस्वीरें

माहेश्वरी की खूबसूरती ने लाखो दिलो की धड़कने की तेज

बाहुबली के कटप्पा यानि सत्यराज की खूबसूरत पत्नी का नाम माहेश्वरी है। माहेश्वरी दिखने में बेहद खूबसूरत है। माहेश्वरी खुद को किसी भी चमक-दमक से दूर रखती है और वह सादगी में ही जीने में यकीन रखती है। सत्यराज और माहेश्वरी ने साल 1979 में शादी के बंधन में बंध गए थे। और पिछले 44 सालों से यह दोनों बहुत खूबसूरत तरीके से अपना रिश्ता चलाते नजर आ रहे हैं। सत्यराज की पत्नी माहेश्वरी ने अपनी खूबसूरती से लोगो के दिलो की धड़कने बढ़ा दी है। बाहुबली के कटप्पा की पत्नी की खूबसूरती के सामने bollywood की हसीनाएं भी पानी भरती नजर आती है।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group