Sunday, April 2, 2023
Homeहेल्थWeight Loss Recipe: वजन घटाने के लिए पिये गर्मागर्म लोकी सूप, झटपट से...

Weight Loss Recipe: वजन घटाने के लिए पिये गर्मागर्म लोकी सूप, झटपट से बनाये टेस्टी रेसिपी, हफ्तेभर में हो जायेगा वजन कम

Weight Loss Recipe: वजन घटाने के लिए पिये गर्मागर्म लोकी सूप, झटपट से बनाये टेस्टी रेसिपी, हफ्तेभर में हो जायेगा वजन कम अगर आपका भी वजन बढ़ गया है और आप बहुत परेशान है। क्या आप काफी समय से अपना वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन फिर भी ये कम नहीं हो पा रहा है तो अब आपको दिनभर भूखे रहकर या महंगी डाइट को फॉलो करके वजन कम करने की जरूरत नहीं है। यह आप चाहें तो घर में आसानी से सूप के जरिए वजन घटा सकते हैं। तो हम आपके केकर आये है एक सिंपल रेसिपी जिससे आपका वजन कम हो जायेगा।

Weight Loss Recipe: वजन घटाने के लिए पिये गर्मागर्म लोकी सूप, झटपट से बनाये टेस्टी रेसिपी, हफ्तेभर में हो जायेगा वजन कम

Weight Loss Recipe: वजन घटाने के लिए पिये गर्मागर्म लोकी सूप, झटपट से बनाये टेस्टी रेसिपी, हफ्तेभर में हो जायेगा वजन कम

यह भी पढ़े :-Turmeric Face Cleanser: ग्लो बढ़ाने के लिए इन 3 तरीकों से करे हल्दी का प्रयोग, चेहरे की चमक देखते ही रह जायेगे लोग

आपको बता दे की यह लौकी के सूप से वजन को कम किया जा सकता है। और यह भले ही लौकी सूप का नाम सुनकर आप अपने मुंह बना रहे होंगे, यह लेकिन बता दें कि ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। और इसके लिए आसानी से वजन कम किया जा सकता है। यो आइए लौकी सूप बनाने की विधि जानते हैं। यह रेसिपी बनाने के लिए कौन सी सामग्री चाहिए।

लौकी सूप बनाने की जरूरी सामग्री

  1. लौकी (1/2 किलो)
  2. काली मिर्च (1 चुटकी)
  3. जीरा (1/2 टी स्पून)
  4. अदरक (1 टुकड़ा)
  5. लाल मिर्च (1 चुटकी)
  6. देसी घी (1 टी स्पून)
  7. हरी धनिया पत्ती (1 टेबलस्पून)
  8. स्वादानुसार नमक

लौकी सूप बनाने की आसान रेसिपी

यह रेसिपी बनाना बहुत ही आसान है। लौकी सूप बनाने के लिए सबसे पहले घीया यानी लौकी को छीलकर टुकड़ों में काट लें। और इसके बाद मीडियम आंच पर एक कढ़ाई में 1 टी स्पून देसी घी डालकर गर्म करें। और इसमें अब जीरा डालकर चटका लें। और यह इसमें कटी लौकी डालकर धीमी आंच पर भून लें। और अब इसमें अपने हिसाब से पीना डालकर लगभग 1 से 2 मिनट तक पका लें। अब अपने स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसको बनाना बहुत ही आसान है।

Weight Loss Recipe: वजन घटाने के लिए पिये गर्मागर्म लोकी सूप, झटपट से बनाये टेस्टी रेसिपी, हफ्तेभर में हो जायेगा वजन कम

Weight Loss Recipe: वजन घटाने के लिए पिये गर्मागर्म लोकी सूप, झटपट से बनाये टेस्टी रेसिपी, हफ्तेभर में हो जायेगा वजन कम

यह भी पढ़े :-Instant Rava Appe Recipe: इंस्टेंट रवा अप्पे स्वाद में होते है बहुत चटपटे, झटपट से बनेगे रेस्ट्रोरेंट जैसे टेस्टी, रेसिपी जरूर करे ट्रॉय

आपको बता दे की यह रेसिपीबनाते समय इसके बाद बारीक कटा अदरक, लाल मिर्च पाउडर और काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कर लें। और इसे कम से कम 20 मिनट तक पका लें और फिर गैस बंद कर दें। और इस तरह से स्वादिष्ट और पौष्टिकता से भरपूर लौकी का सूप तैयार हो जाएगा। इसमें आप इसे हरी धनिया की पत्ती और काली मिर्च पाउडर से गार्निश करके गर्मागर्म पी सकते हैं। और यह दिन में लंच या डिनर के वक्त इसका सेवन कर सकते हैं। और यह रोजाना सेवन करने पर आपकी सेहत को फायदा होगा और ये आपके बढ़ते वजन को कम करने में भी मदद करेगा। इसको बनाना बहुत ही आसान है। और यह बहुत ही टेस्टी होता है। साथ ही यह आके वजन को कम करने में मदद करता है।