Weather Update : आज से दस्तक दे सकता है मानसून, केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश और गरज के साथ बारिश जारी

मानसून आज से देश में प्रवेश कर सकता है। जिससे किसान भाइयों में खुशी का माहौल देखा जा सकता है। बता दें कि मानसून से पहले केरल में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का कहर जारी है.
दिल्ली में मौसम का मिजाज :
अगर दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आसमान में हल्की बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि, दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि 30 मई को दिल्ली में हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।
मानसून की शुरुआत :
देश के किसानों को मानसून को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी खुशखबरी दी है. आईएमडी का कहना है कि, 29 मई या 30 मई को मानसून भारत में दस्तक दे सकता है। सूत्रों के मुताबिक मॉनसून के आने से पहले ही केरल के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। मानसून के बाद भी केरल में भारी बारिश का कहर जारी रहेगा। इसके अलावा केरल के कई हिस्सों में बारिश और तूफान की भी संभावना जताई जा रही है.
देश के इन राज्यों में रहेगा अधिकतम तापमान :
मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तर प्रदेश की राजधानी में आसमान साफ रहेगा. अगर तापमान की बात करें तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
मध्य प्रदेश में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री तक रह सकता है. देखा जाए तो आज अहमदाबाद में भी न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
उत्तर भारत में मौसम ने ऐसी करवटें ली है, जिसके चलते भारत के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से बारिश, आंधी और तूफान (Baarish, Andhi or Toofan) का सिलसिला जारी है. लोगों के लिए खुशी की बात यह है कि, आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का यह मिजाज बने रहने वाला है. आपको बता दें कि, मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक देश के किसी भी इलाके मेंकी चेतावनी जारी नहीं की है.