Sunday, May 28, 2023
HomeTechnologyVivo के रंग बदलने वाले कतई तगड़े फीचर्स के स्मार्टफोन ने लहराया...

Vivo के रंग बदलने वाले कतई तगड़े फीचर्स के स्मार्टफोन ने लहराया परचम, शानदार कैमरा और धांसू बैटरी से दिलो पर किया राज

Vivo Y100 5G : Vivo के रंग बदलने वाले कतई तगड़े फीचर्स के स्मार्टफोन ने लहराया परचम, शानदार कैमरा और धांसू बैटरी से दिलो पर किया राज। Vivo ने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y100 को लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। आइये जानते है Vivo Y100 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

वीवो Y100 5G स्मार्टफोन का डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात की जाये तो Vivo Y100 स्मार्टफोन में 6.38-इंच की अमोलेड फुल एचडी प्लस रेज्योलूशन का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इसमें 2400 × 1080 पिक्सल का रेज्योलूशन दिया गया है। Vivo Y100 स्मार्टफोन में 90hz का रिफ्रेश और 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेंगी।

ये भी पढ़िए – इस सस्ती SUV की मार्केट में हो रही चारों तरफ जबरदस्त डिमांड, मिलेंगे Top के फीचर्स और दमदार इंजन, कीमत भी मात्र इतनी सी

वीवो Y100 5G स्मार्टफोन का प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात की जाये तो Vivo Y100 5G स्मार्टफोन में MediaTek डाईमेंसिटी 900 प्रोसेसर का सपोर्ट देखने को मिलेगा। Vivo Y100 smartphone में 8 जीबी की RAM के साथ 128 जीबी का स्टोरेज सपोर्ट देखने को मिल जाता है। वीवो smartphone में एंड्राइड 13 बेस्ड FunTouchOS 13 का सपोर्ट भी मिलेगा।

वीवो Y100 5G स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स

फीचर्स की बात की जाये तो Vivo Y100 5G स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y100 स्मार्टफोन में डुअल-सिम सपोर्ट, 5G, वाईफाई, Bluetooth 5.2, जीपीएस जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। Vivo Y100 5G स्मार्टफोन का वजन लगभग 181ग्राम होगा।

वीवो Y100 5G स्मार्टफोन की दमदार कैमरा क्वालिटी

कैमरा क्वालिटी की बात करें Vivo Y100 5G स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है। वीवो स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2-2 मेगापिक्सल के सेंसर्स दिए गए हैं। Vivo Y100 5G स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए फ्रंट 16-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

ये भी पढ़िए – लाजवाब फीचर्स में TVS Apache ने Bajaj Pulsar का तोडा गुरुर, Sporty लुक में बेहतर माइलेज और पॉवरफुल इंजन से युवाओ को अपनी ओर…

वीवो Y100 5G स्मार्टफोन की बैटरी और कलर ऑप्शन

बैटरी की बात की जाये तो Vivo Y100 5G स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी 44W FlashCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा। Vivo Y100 5G स्मार्टफोन में मेटल ब्लैक, ट्वीलाइट गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगा। Vivo Y100 5G स्मार्टफोन के गोल्ड और ब्लू कलर सनलाइट में कलर बदल सकते हैं।  

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group