Viral News: इस व्यक्ति ने खूंखार बाघों को बिना डरे छड़ी से किया काबू, पालतू कुत्तों की तरह पिंजरे में दुम दबाकर भागे

Viral News: इस व्यक्ति ने खूंखार बाघों को बिना डरे छड़ी से किया काबू, पालतू कुत्तों की तरह पिंजरे में दुम दबाकर भागे, यह बाघ जैसे खूंखार जीव का सामना करने की हिम्मत किसी में भी नहीं होती है. और ऐसे एक व्यक्ति का वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा है जो सिर्फ एक छड़ी की मदद से दर्जनों बाघों को काबू करता दिख रहा है. यह आपको बता दे की यह टाइगर चाहे फिल्मों में दिख जाए या किसी सोशल मीडिया वीडियो में नजर आ जाए, उन्हें देखकर डर एक समान ही लगता है पर वही बाघ अगर ठीक सामने आ जाए तो लोगों की हालत खराब हो जाती है. यह हालांकि, बहुत से लोग इतने निडर होते हैं कि उनके सामने शेर, बाघ, हाथी जैसा कोई भी जीव आ जाए, उनके अंदर डर का एक कण भी नहीं आता है. इसमें यह व्यक्ति डर नहीं रहा है।
Viral News: इस व्यक्ति ने खूंखार बाघों को बिना डरे छड़ी से किया काबू, पालतू कुत्तों की तरह पिंजरे में दुम दबाकर भागे
आपको बता दे इसमें यह एक व्यक्ति कई बाघों के सामने खड़ा हुआ है. यह उल्टा बाघ उससे डर रहे हैं. यह अक्सर जू कीपर या जानवरों के ट्रेनर से जानवर डरते हैं पर इतनी संख्या में ऐसे खतरनाक जीव भी डरेंगे, ये काफी हैरान करने वाली बात है. और यह उसके बावजूद उसे डर नहीं लग रहा है. कोन है ये व्यक्ति जिसको बिलकुल भी डर नहीं लग रहा है।
पिंजरे में बैठे दिखे दर्जनों बाघ
यह आपको बता दे की यह वायरल न्यूज़ में एक बड़ा पिंजरे दिख रहा है और यह जिसमें कई बाघ मौजूद हैं. और उनके ठीक सामने एक शख्स खड़ा है यह जिसके हाथ में एक छड़ी है और वो उन बाघों को डरा रहा है. तभी अचानक शख्स अपनी छड़ी को उठाता है और उनको खदेड़ने लगता है. और फिर सारे बाघ किसी पालतू कुत्तों की तरह दुम दबाकर वहां से भागते हैं और दूसरे पिंजरे के अंदर जाकर बंद हो जाते हैं. यह शख्स दुबला पतला है, दूसरी ओर बाघ मोटे-तगड़े से दिख रहे हैं. और बीच-बीच में कोई बाघ गुर्राता हुआ भी सुनाई दे रहा है. यह व्यक्ति उन बाघों को छड़ी से डरा रहा है।
यह सुनकर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस न्यूज़ को बहुत से लोगो ने देखा तो खा की इस बाघों की छोड़ देना चाहिए। और इसको 38 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसमें एक ने कहा कि इतने खूबसूरत जीवों को इतने छोटे से बॉक्स में रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है. और उन्हें आजाद छोड़ देना चाहिए जिससे वो हर हफ्ते सैकड़ों मील घूम सकें. यह एक ने मजाक में कहा कि न्यूज़ में दिख रहा शख्स अपनी छड़ी पर कुछ ज्यादा ही यकीन कर रहा है