विनोद कांबली फिर विवादों में फंसे ,पत्नी के सिर मारा कुकिंग पैन! मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

विनोद कांबली फिर विवादों में फंसे ,पत्नी के सिर मारा कुकिंग पैन! मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR, पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) एक बार फिर विवादों में हैं.उनकी पत्नी एंड्रिया हेविट (Andrea Hewitt) ने मुंबई पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. एंड्रिया ने विनोद कांबली पर शराब के नशे ने मारपीट व गाली-गलौच करने का आरोप है. पुलिस को दी गई शिकायत में इस पूर्व क्रिकेटर की पत्नी ने आरोप लगाया है कि विनोद कांबली ने शराब के नशे उन्हें कुकिंग पैन का हैंडल फेंककर मारा, जिसके कारण उनके सिर में चोट लग गई.
मुंबई पुलिस ने नशे की हालत में पत्नी को कथित रूप से पीटने और अपशब्द कहने के आरोप में भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को हुई इस घटना के सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह भी पढ़े :Spy Balloon को मार गिराने के बाद अमेरिका पर भड़का चीन, गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी
एंड्रिया ने FIR दर्ज़ कराई

एंड्रिया की पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक घटना शुक्रवार दोपहर 1 बजे से 1.30 बजे के बीच की है. एंड्रिया ने अपनी शिकायत में कहा है, ‘विनोद कांबली शराब के नशे में बांद्रा स्थित फ्लैट पहुंचे और मुझे गालियां देनी शुरू कर दीं. इसके बाद वह दौड़कर किचन में गए और कुकिंग पैन का हैंडल फैंककर मुझे मारा. ’एंड्रिया ने पुलिस से कहा है, ‘वह मुझे डराते-धमकाते हैं. मुझे और मेरे बच्चे को गालियां देते हैं, यहां तक कि मारते भी हैं. कुकिंग पैन से मारने के बाद उन्होंने हमें बल्ले से भी पीटा.’
नशे में धुत कांबली ने पत्नी से की मारपीट

ख़बर है की कांबली और उनकी पत्नी के बीच मारपीट रात 1 बजे से डेढ़ बजे के बीच हुई, जब कांबली नशे की हालत में अपने ब्रांद्रा वाले फ्लैट पर आए. नशे की हालत में कांबली ने अपनी पत्नी के साथ काफी गाली गलौच की. कांबली और उनकी पत्नी के बीच झगड़े का गवाह उनका 12 साल के बेटा बना, जो ये सब देख डरा सहमा था. झगड़ा सिर्फ गाली-गलौच तक ही सीमित नहीं रहा, इसके बाद कांबली किचन में जाकर कुकिंग पैन उठा आए और उसे अपनी पत्नी की ओर फेंककर मारा. पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने आने से पहले कांबली की पत्नी ने पहले भाभा हॉस्पीटल जाकर मेडिकल ट्रीटमेंट लिया था.
बांद्रा पुलिस ने IPC की धारा लगाई

बांद्रा पुलिस के मुताबिक विनोद कांबली के खिलाफ IPC की धारा 324 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है. विनोद कांबली का मोबाइल फोन स्वीच्ड ऑफ आ रहा है. पत्नी ने उनके खिलाफ दर्ज कराए FIR में लिखाया कि, ” वो उन्हें डराते हैं. उन्हें और उनके बच्चे को गालियां देते हैं, यहां तक कि उन्हें मारते भी हैं. कुकिंग पैन से मारने के बाद उन्होंने हमें बल्ले से भी पीटा.
विवादों में रह चुके हैं कांबली

विनोद कांबली का विवादों से पुराना नाता रहा है. पत्नी के साथ मारपीट करने वाले विनोद कांबली को इससे पहले बीते साल फरवरी में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. तब उन्होंने शराब के नशे में अपनी गाड़ी से एक दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी थी.

विनोद कांबली ने सचिन तेंदुलकर के साथ ही अपने डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. इन दोनों ने शारदाश्रम स्कूल की तरफ से खेलते हुए 664 रनों की साझेदारी निभाई थी. कांबली ने इस दौरान नॉटआउट 349 रन बनाए थे. वह लंबे छक्के जड़ने के लिए मशहूर थे. सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 1989, तो विनोद कांबली ने 1991 में डेब्यू किया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विनोद कांबली ने कुछ ही वर्षों में ऐसी छाप छोड़ी कि उन्हें सचिन से भी बड़ा क्रिकेटर माना जाने लगा था. विनोद ने अपने शुरुआती 7 टेस्ट मैचों में ही 4 शतक जड़ दिए, जिनमें से 2 डबल सेंचुरी थी. इतना ही नहीं, उन्होंने भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे तेज 1000 रन भी पूरे किए. उन्होंने टेस्ट मैचों की महज 14 पारियों में यह कारनामा किया था. लेकिन अनुशासनहीनता और तुनकमिजाजी ने उनका फलता-फूलता क्रिकेटिंग करियर भी चौपद कर दिया.1990 के दशक में विनोद कांबली ने भारतीय टीम में जगह बनाई थी और लंबे वक्त तक टीम का हिस्सा रहे थे. उन्होंने 17 टेस्ट और 104 वनडे भारत के लिए खेले, जिसमें 3500 से ज्यादा रन उनके नाम हैं.