Sunday, April 2, 2023
HomeऑटोमोबाइलVenue और Brezza को टक्कर देने आई Mahindra की Bolero Neo, दमदार...

Venue और Brezza को टक्कर देने आई Mahindra की Bolero Neo, दमदार इंजन और लुक और तगड़े फीचर्स देख उछल पड़े लोग

Mahindra Bolero Neo: Venue और Brezza को टक्कर देने आई Mahindra की Bolero Neo, दमदार इंजन और लुक और तगड़े फीचर्स देख उछल पड़े लोग, यह Mahindra Bolero Neo देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी Mahindra ने भारतीय बाजार के लिए नया Bolero Neo लॉन्च किया। यह Mahindra Bolero Neo की कंपनी ने इस नई पेशकश की कीमत 11.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम, भारत रखी है। और इसका नया लिमिटेड एडिशन बोलेरो नियो टॉप-स्पेक N10 वैरिएंट पर आधारित है और इसे स्टैंडर्ड वर्जन से अलग करने के लिए कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट मिलते हैं।

Venue और Brezza को टक्कर देने आई Mahindra की Bolero Neo, दमदार इंजन और लुक और तगड़े फीचर्स देख उछल पड़े लोग

Venue और Brezza को टक्कर देने आई Mahindra की Bolero Neo, दमदार इंजन और लुक और तगड़े फीचर्स देख उछल पड़े लोग

यह भी पढ़े :-Tata Tiago EV इलेक्ट्रिक कार ने नए साल पर तोहफा नहीं कीमत का झटका दिया, तगड़े फीचर्स के साथ मिलेंगे चार्जिंग ऑप्शन

Mahindra Bolero Neo की कीमत

यह Mahindra Bolero Neo में इसका नया लिमिटेड एडिशन बोलेरो नियो N10 वैरिएंट की तुलना में लगभग 29,000 रुपये महंगा है और रेंज-टॉपिंग N10 (O) की तुलना में 78,000 रुपये सस्ता है। Mahindra Bolero Neo की कीमत 11.50 लाख रूपये दी गयी है।

Mahindra Bolero Neo के लुक और डिजाइन

यह Mahindra Bolero Neo बहुत ही शानदार है लुक और डिजाइन में। यह नए महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन रूफ स्की-रैक, नई फॉग लाइट, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ हेडलैंप और डीप सिल्वर कलर स्कीम में तैयार स्पेयर व्हील कवर जैसे विजुअल अपग्रेड्स के साथ आता है। Mahindra Bolero Neo का केबिन को ड्यूल-टोन लैदर सीट के रूप में भी अपग्रेड किया गया है। और यह ड्राइवर की सीट के लिए ऊंचाई को एडजस्ट करने का फीचर और चालक और सामने वाले यात्री के लिए लंबर सपोर्ट भी है। यह Mahindra Bolero Neo के शानदार फीचर्स है। और सेंटर कंसोल में सिल्वर इंसर्ट्स हैं, जबकि पहली और दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए आर्मरेस्ट जैसी सुविधा भी दी गई है। यह Mahindra Bolero Neo बहुत ही शानदार लुक दिए गये जो की आपको बहुत ही पसन्द आते है।

Mahindra Bolero Neo के फीचर्स

Mahindra Bolero Neo के फीचर्स में इसके शानदार फीचर्स दिए गए है। और यह फीचर की बात करें तो, बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह हालांकि इस यूनिट में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो नहीं मिलता है। और यह एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, महिंद्रा ब्लूसेंस कनेक्टिविटी एप और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ आता है। और यह ड्राइवर की सीट के नीचे एक अंडर सीट स्टोरेज ट्रे भी है, जो एक बढ़िया  स्टोरेज स्पेस ऑप्शन है। यह Mahindra Bolero Neo में यह सब-4-मीटर एसयूवी पीछे की ओर साइड-फेसिंग जंप सीटों के साथ 7-सीटर बनी हुई है। यह Mahindra Bolero Neo के बहुत ही बढ़िया फीचर्स दिए गए जो की आपको बहुत पसंद आते है।

Venue और Brezza को टक्कर देने आई Mahindra की Bolero Neo, दमदार इंजन और लुक और तगड़े फीचर्स देख उछल पड़े लोग

Venue और Brezza को टक्कर देने आई Mahindra की Bolero Neo, दमदार इंजन और लुक और तगड़े फीचर्स देख उछल पड़े लोग

यह भी पढ़े :-10 लाख में मिल रही Mahindra Thar की SUV, 4 ऐसे धांसू फीचर्स इसके आगे भूल जायेगे आप Nexon

Mahindra Bolero Neo के इंजन पावर और ट्रांसमिशन

आपको बता दे की यह Mahindra Bolero Neo में एसयूवी में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं और मॉडल में वही 1.5-लीटर mHawk 100 डीजल इंजन मिलता है। और Mahindra Bolero Neo में यह इंजन 100 bhp का पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। और इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलना जारी है। यह लिमिटेड एडिशन में मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल (MLD) नहीं दी गई है जो N10 (O) वैरिएंट में खास तौर पर मिलती है। यह Mahindra Bolero Neo एसयूवी,उबड़-खाबड़ सड़कों से आसानी से सफर तय कर सकती है। यह Mahindra Bolero Neo बहुत ही दमदार गाड़ी है।