TV Actore Shhidarth Sukla doppelganger: वही कद काठी… वही नयन नक्श, सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा सिद्धार्थ शुक्ला का डुप्लीकेट, वीडियो देख धोखा खा जाओगे आप .टीवी जगत के सबसे मशहूर एक्टर जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से लाखो फंसे के दिलो में जगह बानी थी जिनको आज भी फंस बेहद मिस करते है। जी हम बात कर रहे है एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की आज भी उनकी यादों की कसक फैंस के दिलो में उठती है . बिग बॉस 13 में सिडनाज की जोड़ी ने BIG Boss के इतिहास में सबसे पॉपुलर जोड़ी होने का खिताब हांसिल किया था. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग हैरान हो गए. वीडियो में नजर आ रहे शख्स को देखकर लोगो की आंखे फटी की फटी रह गयी। हम ऐसे क्यू कह रहे है आप खुद ही इस वीडियो में देख ले।
बिलकुल सिद्धार्थ की कॉर्बन कॉपी है ये लड़का
वीडियो में दिखाई दे रहा यह लकड़ा हूबहू सिद्धार्थ की तरह ही दीखता है वही शक्ल सूरत…वही नाक नक्स वैसी ही बॉडी और वही तीखे तेवर…इस वीडियो को देखकर एक पल के लिए आप भी अचरज में पड़ जाओगे. हालांकि हम सब जानते हैं कि सिद्धार्थ अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी लाखों करोड़ों फैंस के दिलों पर वे राज करते हैं। उनको भूल पाना इतना आसान नहीं है।
वही कद काठी… वही नयन नक्श, सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा सिद्धार्थ शुक्ला का डुप्लीकेट, वीडियो देख धोखा खा जाओगे आप
सिद्धार्थ शुक्ला की हर अदा मिलती है इस लड़के में
वाइरल हो रहा यह वीडियो चन्दन नाम के लड़के का है। जिसकी की शक्ल बिल्कुल सिद्धार्थ शुक्ला के चहरे से मेल खाती है।यह तक की उसके बोलने का अंदाज से लेकर उनके गुस्से तक चंदन में सिड की वो पूरी झलक दिखाई देती है. बता दे की इस वीडियो में भी चन्दन सिद्धार्थ शुक्ला की तरह दिखने और उनकी कॉपी करने का पूरा प्रयास करते नजर आ रहा है।
यह भी पढ़े: सड़क किनारें आम बेचने के लिए इस लड़के ने लगाया गजब का तिकड़म, वीडियो देख लोग बोले- बनिया वाला दिमाग!
हार्ट अटैक के चलते सिद्धार्थ शुक्ला की हुयी थी मौत
आप सभी तो जानते ही है की टीवी जगत के सबसे मशहूर कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला का साल 2021 में हार्ट अटैक आने के कारन निधन हो गया था जिससे पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया था. सिड के जाने के बाद उनकी शहनाज बिलकुल टूट गयी थी. हालांकि शहनाज को इस हादसे से उबरने में थोड़ा समय लगा है, लेकिन सिड के फैंस इस बात से ही खुश हैं कि अब शहनाज करियर पर ध्यान दे पा रही हैं. यह लड़का सीड जैसे दिखने के कारन सोशल मीडिया पर काफी सुर्ख़ियों में नजर आ रहा है।