Saturday, June 10, 2023
Homeहेल्थउत्तरप्रदेश की खास तरह की मिठाई जिसे आप घर पर बना सकते...

उत्तरप्रदेश की खास तरह की मिठाई जिसे आप घर पर बना सकते है इस रेसिपी के साथ

उत्तरप्रदेश की खास तरह की मिठाई जिसे आप घर पर बना सकते है इस रेसिपी के साथ, आजकल लोगो को बाहर खाने का बहुत शौक होता है। लेकिन अब हर बाहर की चीजे अच्छी नहीं होती है। इसलिए आज हम आपको घर पर बनने वाली उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के हाथरस की खास विधि को बताते है, यदि आप घर पर ही इस फेमस मिठाई को बनाना चाहते हैं तो ये सिर्फ दो या तीन सामग्री से ही घर पर आसानी से बन सकती है। इसे खाकर आपका मन खुश हो जाएगा। इसे बनाना बहुत ही आसान है।

यह भी पढ़े: मेहंदी के बेहद खूबसूरत डिजाइंस को ऐसे करें हाथों में अप्लाई, देखें डिजाइंस

हाथरस की रबड़ी बनाने के लिए जरुरी सामान

Diwali 2022 इस दिवाली कुछ घर का मीठा हो जाए त्योहार पर लीजिए हाथरस की इस  फेमस मिठाई का स्वाद आसान है रेसिपी - Diwali 2022 read Diwali Special desert  Rabri recipe

1 लीटर- दूध
1/4 कप- चीनी
ड्राई फुइटस जरुरत के अनुसार
1-4 चम्मच- इलाइची का पाउडर
क्रश किए हुए काजू और बादाम
कटे हुए ड्राई फ्रूट्स गार्निशिंग के लिए

उत्तरप्रदेश की खास तरह की मिठाई जिसे आप घर पर बना सकते है इस रेसिपी के साथ

यह भी पढ़े: रेक्टेंगुलर डिजाइन वाली यह जबरदस्त वॉच मचा रही मार्केट में धमाल, जाने खासियत

हाथरस की रबड़ी बनाने के लिए आवश्यक सामान

Premium Photo | Basundi or rabri or rabdi - is a dessert made of condensed  milk and dry fruits

हाथरस की रबड़ी बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कढ़ाई में 1 लीटर भैंस का दूध लीजिए। ऐसा इसलिए क्योंकि भैंस का दूध थोड़ा गाढ़ा होता है इसलिए रबड़ी गाढ़ी बनती है। हालांकि आप गाय का दूध भी इस्तेमाल कर सकती हैं। दूध में जैसे ही एक उबाल आए तब गैस की आंच धीमी कर दीजिए।

रबड़ी को 30- 40 मिनट तक धीमी आंच पर पकाना है और इसे लगातार चलाते रहना है। बर्तन के किनारों पर जो दूध की मलाई जम रही होगी उसे खुरच कर दूध में ही मिलाते रहें। इससे स्वाद दोगुना हो जाता है। जब दूध 1/3 हो जाए तो आप इसमें चीनी मिलाएं। इस बात का ध्यान रखे की इसमें चीनी अच्छे से मिल जाना चाहिए।

रबड़ी रेसिपी - Rabri Recipe In Hindi - Rabri Banane Ki Vidhi

इसके बाद में आपको इस हाथरस जल्दी गाढ़ा करना है तो आप इसमें क्रश किए हुए काजू और बादाम डालें। इसके बाद इसमें इलाइची का पाउडर डालें। जब ये दूध थोड़ा और कम हो जाए तो इसे बंद कर दें। ध्यान रहे ये रबड़ी ठंडी होने के बाद थोड़ी और गाढ़ी होती है इसलिए जैसी कंसिस्टेंसी आपको चाहिए उससे थोड़ा पतला ही रखें। इसे ठंडा कर ड्राईफ्रूट्स के साथ गार्निश करें और फिर सर्विंग प्लेट में डालकर इसका लुत्फ उठाएं। इस हाथरस वाली मिठाई का आप घर पर आनंद उठा सकते है।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group