Saturday, June 10, 2023
Homeऑटोमोबाइलजबरदस्त रेंज के साथ जल्द आ रही है महिंद्रा की इलेक्ट्रिक XUV700,...

जबरदस्त रेंज के साथ जल्द आ रही है महिंद्रा की इलेक्ट्रिक XUV700, MG ZS ईवी को देगी टक्कर

Upcoming Mahindra XUV700 EV: जबरदस्त रेंज के साथ जल्द आ रही है महिंद्रा की इलेक्ट्रिक XUV700, MG ZS ईवी को देगी टक्कर .देश की सबसे जानी मानी और सबसे भरोसेमंद कंपनी महिंद्रा ने ऑटो मार्किट में अपनी एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाड़िया मार्केट में उतारी है। जो ग्रहको को काफी पसंद आ रही है।इन्ही गाड़ियों में से एक है Mahindra XUV 700 जो सबसे ज्याद बिक रही है। कमपनी ने हाल ही में यह बताया है की वह साल 2024 के अंत तक इस एक्सयूवी700 के इलेक्ट्रिक वर्जन को बाजार में उतार देगी. कंपनी ने पिछले साल ब्रिटेन में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को अपने कांसेप्ट अवतार के रूप में पेश किया था. बता दे की यह इलेक्ट्रिक suv कंपनी के नए इलेक्ट्रिक-ओनली सब-ब्रांड XUV.e के तहत आएगी. जो देगी बेहतरीन माइलेज।

Upcoming Mahindra XUV700 EV की जबरदस्त रेंज

आपको बता दे की Upcoming Mahindra XUV 700 EV में जबरदस्त रेंज मिलने वाली है यह इलेक्ट्रिक मॉडल INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जिसमें स्टैंडरडाइज सेल-टू-पैक तकनीक के साथ एक सामान्य बैटरी पैक डिज़ाइन का उपयोग करने का दावा कंपनी ने किया है. INGLO आर्किटेक्चर पर आधारित कंपनी की सभी इलेक्ट्रिक SUVs में 175kW के फास्ट चार्जर का सपोर्ट के साथ आएगी, जो बैटरी को मात्र 30 मिनट से कम समय में 80% तक चार्ज करने में सक्षम होगी. कंपनी का दावा है कि इस एसयूवी में 80kWh बैटरी पैक के साथ 435km–450km तक की रेज मिलेगी मतलब आप इस कार से लॉन्ग ड्राइव पर जाने का लुफ्त उठा सकते है।

यह भी पढ़े: मशहूर क्रिकेटर Chris Gayle अब संगीत की क्रीज पर लगाए सुरों के छक्के, ‘म्यूजिक एल्बम ‘ओह फातिमा’ का टीजर हुआ रिलीज

जबरदस्त रेंज के साथ जल्द आ रही है महिंद्रा की इलेक्ट्रिक XUV700, MG ZS ईवी को देगी टक्कर

Upcoming Mahindra XUV700 EV का आकर्षक डिजाइन

अगर हम Upcoming Mahindra XUV 700 EV का आकर्षक डिजाइन की बात करे तो महिंद्रा ने अपनी इस एक्सयूवी.e8 SUV कॉन्सेप्ट में क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल, बंपर पर लगे हेडलैम्प्स, बम्पर में नीचे की ओर जाने वाले फुल वाइड एलईडी लाइट बार, एक शार्प कंटूर्ड बोनट और एंगुलर डिजाइन देखने को मिला था. हालांकि इसका रियर प्रोफाइल इसके ICE वर्जन के समान दिखता है. यह कार मार्किट में आते ही मचाएगी हाहाकार।

Upcoming Mahindra XUV700 EV का आकार

आपको जेकरि के लिए बता दे की महिंद्रा XUV 700 इलेक्ट्रिक SUV की लंबाई 4740mm, चौड़ाई 1900mm और ऊंचाई 1760mm है और इसका व्हीलबेस 2762mm है. यह एसयूवी अपने इलेक्ट्रिक वर्जन की तुलना में अधिक लंबी, चौड़ी और ज्यादा स्पेस के साथ आएगी. जो इसके लुक को परफेक्ट बनती है। यह कार हर कसी को अपने लुक से दीवाना कर देगी।

Upcoming Mahindra XUV700 EV की दमदार बैटरी

आपको बता दे की कंपनी ने पहले ही इस कार के बारे में खुलासा कर दिया है कर दिया है कि XUV700 इलेक्ट्रिक 80kWh तक के बैटरी पैक और AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ आएगी. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 230BHP से 350BHP का पॉवर उत्त्पन्न करने में सक्षम होगा. इसमें व्हीकल-टू-लोड (V2L) फ़ंक्शन के साथ एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़े: नए नवेले रूप में आ रही Maruti की यह 7 सीटर कार, फीचर्स में है सबसे आगे, लुक देख छोरिया हुयी दीवानी

Upcoming Mahindra XUV700 EV का किससे होगा मुकाबला

आपको जेकरि के लिए बता दे की महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी मार्किट में उतारते ही एमजी जेडएस ईवी को कांटे की टक्कर देगी। जिसमें दो बैटरी पैक के साथ 461 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की रेंज मिलती है.यह इलेक्ट्रिक कार करेगी पुरे EV मार्किट पर राज।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group