Wednesday, March 29, 2023
Homeबिज़नेसTwitter ने भारत में फिर से शुरू किया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन,जानें अब...

Twitter ने भारत में फिर से शुरू किया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन,जानें अब यूजर्स को कितना देना होगा कितना चार्ज

Twitter ने भारत में फिर से शुरू किया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन,जानें अब यूजर्स को कितना देना होगा कितना चार्ज ,ट्विटर ने एक बार फिर पेड प्रीमियम वेरिफाइड सर्विस ‘ट्विटर ब्लू’ को लॉन्च करने का एलान कर दिया है। कंपनी सोमवार यानी कल से इस सर्विस को फिर से शुरू करने वाली है। ट्विटर ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि यूजर्स सोमवार से ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं, ताकि वे ब्लू वेरिफाइड अकाउंट और विशेष फीचर हासिल कर सकें।इसके लिए यूजर्स को कितना भुगतान करना होगा यह जानकारी भी दी गई। बता दें कि इस सर्विस को पहले फर्जी अकाउंट्स की समस्या के चलते बंद कर दिया गया था।

ट्विटर ब्लू ने आखिरकार भारत में अपनी उपलब्धता की जानकारी दी है। बता दे कि इस सब्सक्रिप्शन प्लान को पिछले साल पेश किया गया था, लेकिन अक्टूबर के अंत में एलन मस्क के कंपनी में आने के बाद इसे नया रूप दिया गया। अपडेटेड ब्लू सब्सक्रिप्शन की प्रमुख विशेषता यह है कि यह प्रोफाइल पर प्रतिष्ठित ब्लू टिक (वेरिफाइड बैज) का वादा करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये ब्लू टिक आपके लिए मोबाइल के तीन महीने के रिचार्ज के बराबर है। जिसमें आपको 126GB डाटा, 8400 मैसेज और 84 दिनों वैलिडिटी मिलती है। तो जानिए क्या ट्विटर का ये प्लान आपके लिए सही है।

यह भी पढ़े :Solar Panel Business: घर की छत पर ही शुरू करे Solar Panel का बिजनेस, सरकार भी देगी 30% सब्सिडी होगी लाखो की कमाई

ट्विटर पर दी जानकारी

Twitter ने भारत में फिर से शुरू किया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन,जानें अब यूजर्स को कितना देना होगा कितना चार्ज

ट्विटर ने शनिवार को लिखा, ” हम सोमवार को ट्विटर ब्लू फिर से शुरू कर रहे हैं। यूजर्स को वेब पर सदस्यता के लिए 8 डॉलर प्रतिमाह और iOS पर ब्लू चेकमार्क सहित यूजर्स फीचर्स तक पहुंच प्राप्त करने के लिए 11 डॉलर प्रतिमाह का भुगतान करना होगा।” सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आपको एडिट ट्वीट, 1080p वीडियो अपलोड रीडर मोड और ब्लू टिक की सुविधा मिलेगी। ” ट्विटर की घोषणा के बाद कंपनी के मालिक एलन मस्क ने भी ट्वीट का रिप्लाई किया है। मस्क ने लिखा कि, ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन में और कई अन्य सुविधाएँ आने वाली हैं!”

पहले ब्लू टिक के नियम

Twitter ने भारत में फिर से शुरू किया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन,जानें अब यूजर्स को कितना देना होगा कितना चार्ज

इससे पहले, यूजर्स को ब्लू टिक लेने के लिए आवेदन करना पड़ता था, और प्रक्रिया हमेशा सहज (या पारदर्शी) नहीं थी। इसके अलावा, ब्लू सब्सक्रिप्शन में कम विज्ञापन, ट्वीट एडिट करने की क्षमता जैसी विशेष सुविधाएं भी शामिल हैं। यूजर्स एंड्रॉयड, आईओएस के साथ-साथ वेब वर्जन के लिए ट्विटर ऐप के माध्यम से ट्विटर ब्लू की मेंबरशिप ले सकते हैं।दरअसल, मस्क के ट्विटर खरीदने से पहले तक ब्लू टिक सिर्फ सेलिब्रिटीज, पत्रकारों, नेताओं आदि को ही मिलता था और ट्विटर इन अकाउंट्स को वेरिफाइड करता था। मस्क के नए नियम के अनुसार अब एक फोन, क्रेडिट कार्ड और हर महीने 8 डॉलर खर्च करने की क्षमता रखने वाला कोई भी शख्स ब्लू टिक हासिल कर सकता है।

किसे मिलेगा Blue Benchmark?

Twitter ने भारत में फिर से शुरू किया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन,जानें अब यूजर्स को कितना देना होगा कितना चार्ज

ब्लू चेकमार्क मूलत: ऐसी कंपनियों, हस्तियों, सरकारी संस्थाओं और पत्रकारों को दिया जाता है जो ट्विटर द्वारा सत्यापित होते हैं। एलन मस्क (Elon musk) ने अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने के बाद प्रति माह आठ डॉलर के शुल्क पर किसी को भी ब्लू टिक देने की सेवा शुरू की थी, लेकिन कुछ फर्जी उपयोगकर्ताओं ने भी ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) हासिल कर लिया था जिसके कारण टि्वटर ने इस सेवा को निलंबित कर दिया था.इससे पहले अमेरिका में कई फर्जी ट्विटर अकाउंट्स ने 8 डॉलर का भुगतान कर ब्लू टिक हासिल और इसके बाद इन अकाउंट्स से फेक ट्वीट किए गए, इससे परेशान होकर ट्विटर नेब्लू टिक सब्सक्राइबर सेवा को रोकने के आदेश दिए थे।

इतना देना होगा चार्ज

Twitter ने भारत में फिर से शुरू किया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन,जानें अब यूजर्स को कितना देना होगा कितना चार्ज

अब फिर से शुरू हो रही इस सेवा के लिए वेब उपयोगकर्ताओं को प्रति माह आठ डॉलर ($8) और आईफोन उपयोगकर्ताओं को प्रति माह 11 डॉलर का शुल्क देना होगा.
अगर आप ट्विटर ब्लू को इस्तेमाल करने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार जरूर सोच ले। क्योंकि इसकी कीमत इतनी है, जितनी आपके तीन महीने के रिचार्ज की होती है। अगर हम जियो की बात करें तो कंपनी के 84 दिन वाले प्लान की कीमत 666 रुपये है,जिसमें आपको आपको 126GB डाटा, 8400 मैसेज और बहुत से दूसरे फायदे मिलते हैं।इसकी कीमत ट्विटर ब्लू के वेब प्लान के बराबर है।

यह भी पढ़े :विवादित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर बैन की मांग , सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जनहित याचिका

भारत में ट्विटर ब्लू की कीमत

Twitter ने भारत में फिर से शुरू किया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन,जानें अब यूजर्स को कितना देना होगा कितना चार्ज

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत सभी प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग है। आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 900 रुपये प्रति माह है। वेब क्लाइंट पर, सदस्यता की लागत 650 रुपये प्रति माह या 6,800 रुपये प्रति वर्ष है। इसका मतलब है कि वेब यूजर्स ब्लू टिक को सस्ते में पा सकते हैं।