Saturday, June 10, 2023
HomeऑटोमोबाइलTVS Raider का खतरनाक लुक Bajaj Pulsar की निकालेंगा हेकड़ी, लक्ज़री फीचर्स...

TVS Raider का खतरनाक लुक Bajaj Pulsar की निकालेंगा हेकड़ी, लक्ज़री फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मार्केट में मचाएंगी तहलका

TVS Raider का खतरनाक लुक Bajaj Pulsar की निकालेंगा हेकड़ी, लक्ज़री फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मार्केट में मचाएंगी तहलका। टीवीएस कंपनी ने अपनी धाकड़ TVS Raider को लांच कर दी है। भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे सस्ती 125CC इंजन वाली बाइक है। बता दें कि यह TVS की एकलौती बाइक है, जो 125 सीसी इंजन में आती है।TVS Raider में हाइटेक फीचर्स और जबरदस्त माइलेज देखने को मिल जाता है।

टीवीएस राइडर 125 बाइक का स्पोर्टी लुक

TVS Raider बाइक के डिज़ाइन की बात करें तो TVS Raider बाइक देखने में बेहद ही आकर्षक और स्पोर्टी लगती है। इस बाइक को देखने में ये बाइक मस्कुलर जैसी लगती है ये बाइक आपको देखने में टीवीएस अपाचे जैसी लगेगी इस बाइक के फ्यूल टैंक को अगर देखने तो इस बाइक का फ्यूल टैंक भी देखने में काफी शानदार और मस्कुलर लुक देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़िए – Maruti EECO आ रही रापचिक लुक में ऑटोसेक्टर में तहलका मचाने, कमाल के फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ Innova का करेंगी काम तमाम

टीवीएस राइडर 125 बाइक का जबरदस्त फीचर्स

TVS Raider 125 में इंडिकेटर,टेकोमीटर,फ्यूल इकोनॉमी,टॉप और औसत स्पीड,हेलमेंट इंडिकेटर,ओडोमीटर,फ्यूल गेज जैसे रीडआउट्स जैसी खूबिया देखने को मिलेंगी। नई TVS Raider 125 बाइक के SmartXconnect वेरिएंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 5 इंच का टीएफटी इंस्टरुमेंट कंसोल, मैसेज अलर्ट, नेविगेशन, डिजिटल डॉक्यूमेंट डिस्प्ले, डे एंड नाइट मोड, और वॉइस असिस्टेंट जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे।

टीवीएस राइडर 125 बाइक का दमदार इंजन

इंजन की बात की जाये तो TVS Raider में दमदार इंजन देखने को मिलेगा। TVS Raider में 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 11.38 ps की पावर और 11.2 NM का का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। TVS Raider बाइक के इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट देखने को मिलेंगे।

टीवीएस राइडर 125 बाइक के कलर ऑप्शन

कलर ऑप्शन की बात की जाये तो TVS Raider 125 बाइक में दो कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है। TVS Raider में पहला कलर विकेड ब्लैक और दूसरा कलर फेयरी येलो कलर देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़िए – Innova की बत्ती बुझाने आ रही Kia की नई Carens 7 सीटर, तगड़े फीचर्स और Luxury लुक के साथ दमदार इंजन से मार्केट में…

टीवीएस राइडर 125 बाइक की कीमत

कीमत की बात की जाये तो TVS Raider 125 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 99,990 रुपये देखने को मिल रही है। भारतीय बाजार में TVS Raider का मुकाबला इस सेगमेंट की Honda Shine, Bajaj Pulsar और Hero Glamour जैसी बाइक्स के साथ देखने को मिल जाता है।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group