TVS की और Hero की बत्ती गुल करने आयी Honda की यह धांसू बाइक, 65 kmpl के माइलेज और अपडेटेड फीचर्स के साथ कीमत भी है कम, जाने डिटेल

Honda SP 125 Bike: TVS की और Hero की बत्ती गुल करने आयी Honda की यह धांसू बाइक, 65 kmpl के माइलेज और अपडेटेड फीचर्स के साथ कीमत भी है कम, जाने डिटेल मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता Honda Motorcycle And Scooter India ने देश में 2023 SP125 बाइक को बाजार में पेश करने जा रही है। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 85,131 रुपये रखी गई है। हौंडा SP125 बाइक में जबरदस्त फीचर्स के साथ आपको इसमें पावरफुल इंजन देखने को मिल सकता हैहोंडा अपनी बाइक में अट्रैक्टिव कलर और हाई माइलेज देता है। कंपनी की ऐसी ही एक बाइक है SP 125. इस बाइक में दमदार 123.94 cc का इंजन दिया गया है। यह बाइक 65 kmpl की हाई माइलेज देती है। इसमें अट्रैक्टिव कलर ऑफर किए जाते हैं। आइये जानते है इस धाकड़ बाइक के बारे में जानकारी।

Honda SP125 में मिलेगा एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर इंजन

Honda SP125 में सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। बाइक एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित 123.94 cc के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है।यह जानदार इंजन 7500 rpm देता है। बाइक का धाकड़ इंजन 10.87 PS की पावर और 10.9 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस बाइक को खास लॉन्ग रूट के लिए बनाया गया है। यह हाई परफॉमेंस बाइक है, जो एसीजी स्टार्टर के साथ आती है, इस स्टार्टर से मोटरसाइकिल की आवाज काफी धीरे आती है। जिससे ध्वनि प्रदूषण कम करने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़े: Fortuner का सुकून लुटने शाही अंदाज में वापसी करेगी Tata Safari Storme, जाने क्या मिलेंगे फीचर्स

Honda SP 125 में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और ट्यूबलेस टायर

Honda SP 125 में वहीं बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में आपको कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ड्रम या डिस्क ब्रेक का विकल्प मिल जाता है। जो बाइक को अचानक से कण्ट्रोल करने में मददगार होता है। इसके रियर में कंपनी ड्रम ब्रेक उपलब्ध कराती है। जो इस बाइक को और भी खास बनाते है।डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। बाइक में ड्रम ब्रेक का भी ऑप्शन मिलता है। इसमें एलईडी हेडलाइट, फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड कट-ऑफ जैसे फीचर्स हैं। बाजार में यह बाइक Bajaj Pulsar 125, TVS Raider 125 और Hero Glamour FI को टक्कर देती है।

TVS की और Hero की बत्ती गुल करने आयी Honda की यह धांसू बाइक, 65 kmpl के माइलेज और अपडेटेड फीचर्स के साथ कीमत भी है कम, जाने डिटेल

Honda SP125 में आरामदायक राइड के लिए टेलिस्कोपिक फ्रोक

Honda SP125 में आरामदायक राइड के लिए टेलिस्कोपिक फ्रोक और एडजस्टेबल डुअल शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक बाजार में शुरुआती कीमत 85,131 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक का डिस्क वेरिएंट 89,131 रुपये एक्स शोरूम में आता है।कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन बाइक को तीन रंगो के साथ बाजार में पेश किया गया है.आप इस बाइक को अपनी पसंद के अनुसार रंग में खरीद सकते है।

यह भी पढ़े: 500km की रेंज वाली Tata की यह इलेक्ट्रिक कार मचाएगी भौकाल, शानदार लुक और दमदार फीचर्स से बनेगी लाखो दिलो की धड़कन

10000 की डाउन पेमेंट कर घर लाये Honda SP125

होंडा की यह प्रीमियम बाइक है, जिसमें दिखने स्विचगियर और इंजन किल स्विच भी मिलता है। बाइक को 10000 रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। इसके लिए 36 महीने तक 9.7 फीसदी ब्याजदर से प्रतिमाह 2,837 रुपये देने होंगे।

You may have missed