Sunday, June 11, 2023
Homeहेल्थतुलसी करेगी आपके बालों की कई समस्याओं को हल, जाने उपयोग करने...

तुलसी करेगी आपके बालों की कई समस्याओं को हल, जाने उपयोग करने का सही तरीका

बालों की समस्या से बच पाना बहुत मुश्किल है क्‍योंकि प्रदूषण को रोका नहीं जा सकता है। मगर इससे त्‍वचा और बाल दोनों ही प्रभावित होते हैं। सबसे ज्‍यादा इससे बालों में समस्‍या उत्‍पन्‍न होती है और डैंड्रफ की समस्‍या हो जाती है। इस समस्‍या को कम करने के बहुत सारे उपाय हैं, मगर सबसे आसान और फ्री के उपाय के बारे में बात करें तो तुलसी से अच्‍छा विकल्‍प और कुछ भी नहीं हो सकता है। तुलसी में बहुत सारे गुण होते हैं। डैंड्रफ की समस्‍या को तुलसी की मदद से कैसे कम करें इसके बारे में हम आपको बताते है।

यह भी पढ़े: क्या आप जानते है की क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस? जाने क्या है इसके पीछे का कारण

तुलसी हेयर पैक बनता कैसे है ?

Tulsi For Hair| कैसे मिटाएं बालों से रूसी की समस्‍या| Tulsi Ke Gharelu Upay  | tulsi ke upay for hair dandruff | HerZindagi

आपको बालो की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले तुलसी को पीस कर उसका लेप तैयार करें। इसके लिए आप ताजी तुलसी की पत्‍ती का इस्‍तेमाल करेंगे तो ज्‍यादा बेहतर रिजल्‍ट्स मिलेंगे। इसके बाद इस लेप में नीम का तेल, काली मिर्च और एलोवेरा जेल मिक्‍स करें। इस मिश्रण को स्‍कैल्‍प पर लगाएं। आपको इस मिश्रण को बालों की लेंथ में लगाने की आवश्‍यकता नहीं है। अब आप उंगलियों की मदद से स्‍कैल्‍प की आहिस्‍ता-आहिस्‍ता मालिश करें। याद रहे की ज्यादा जोर से मालिश नहीं करनी है बालों की।

तुलसी करेगी आपके बालों की कई समस्याओं को हल, जाने उपयोग करने का सही तरीका

Long Hair|बालों को लंबा करने के आसान उपाय| Tulsi Ke Upay | tulsi for long  hair | HerZindagi

अब इस मिश्रण लगाने के बाद में आप इसे 20 मिनट के लिए इस मिश्रण को स्‍कैल्‍प पर लगा छोड़ दें। फिर आप जिस पानी से बालों को वॉश करें उस पानी में नींबू का रस मिक्‍स कर लें। ऐसा यदि आप हफ्ते में 2 बार भी करती हैं, तो डैंड्रफ की समस्‍या से आपको बहुत हद तक राहत मिल जाएगी। किस तरह लगाएं तुलसी हेयर पैक? तुलसी हेयर पैक लगाने से पहले बालों को वॉश कर लें और अच्‍छी तरह से सूख जानें दें। जब यह अच्छे से सुख जाता है।

यह भी पढ़े: आईपीएल में सूर्यकुमार ने जड़ा अपना पहला शतक, जिसके बाद पत्नी को लेकर कही यह बात, देखे वीडियो

अब इसके बाद में चैक कर ले की अच्छे से लग गई है या नहीं। तब इस आप स्‍कैल्‍प पर इस मिश्रण को लगाएं और कम से कम 5 मिनट तक स्‍कैल्‍प की मसाज करें। अब आप बालों को फोल्‍ड करके शॉवर कैप पहन लें और 20 मिनट बाद बालों को नींबू मिले पानी से वॉश करें। इसके बाद बालों को नेचुरली सूखने दें। इसे लगाने पर आपको इचिंग और बालों से जुडी और भी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group