ट्रेंडिंग और लेटेस्ट साड़ी डिजाइन आपके फैशन में लगा देगी चार चाँद, इसे पहन कर आप दिखोगे सबसे हटके

आइये जानते है सुन्दर और सिंपल साड़ी डिजाइन के बारे में जो की आपके लुक को बना देंगे अट्रैक्टिव आपके घर पर कोई फेस्टिवल हो या फिर पार्टी समझ नहीं आता कि ऐसा क्या पहने जिसमें वो सबसे ज्यादा खूबसूरत लगें. आज हम आपको बॉलीवुड के लेटेस्ट और टेंड्री साड़ी लुक्स के बारे में बता रहे हैं आप इन्हें अपने साड़ी कलेक्शन में जोड़ सकती हैं इस साड़ी को पहनकर आप दिखोगे सबसे यूनिक और आकर्षित
ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन

ऑर्गेंजा साड़ी बहुत लाइट वेट और सॉफ्ट होती है. आप इसे किसी भी शादी या फंक्शन में पहन सकते हैं. किटी पार्टी से लेकर डे आउटिंग तक सभी इवेंट में ये साड़ी लोगों का ध्यान खींचने के लिए काफी है. साल 2021 में इस साड़ी की सबसे ज्यादा डिमांड रही है. बॉडीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में ये साड़ी खूब डिमांड में हैं.
यह भी पढ़े – इंडिया Vs भारत के चलते अक्षय कुमार ने बदला अपने फिल्म का नाम,
लेनिन साड़ी डिजाइन

पिछले कुछ दिनों से लेनिन साड़ी का ट्रेंड काफी बढ़ गया है बॉलीवुड एक्ट्रेस भी लेनिन साड़ी में आपको नज़र आ जाएंगी. इस साल की मोस्ट ट्रेंडिंग साड़ियों की लिस्ट में ये शामिल हैं. लेकिन साड़ी आपको बेहद एलीगेंट लुक देती है. इनका फेब्रिक काफी सॉफ्ट और आरामदायक होता है. लेनिन साड़ी का कपड़ा बहुत अच्छा होता है जिस पर सिंपल और सोबर डिज़ाइन होते हैं. आप इस तरह की सड़ी किसी भी फंक्शन में पहन सकते हैं.
यह भी पढ़े- Maruti का मटकना भुलाने नये अवतार में आ रही है Tata की धाकड़ कार, देखे
रफल सीड़ी डिजाइन

रफल सीड़ी का स्टाइल काफी पुराना है लेकिन साल 2021 में ये स्टाइल एक बार फिर फैशन में है. इन साड़ी को आप फ्रिल या फ्लेयर्स वाली साड़ी भी कह सकते हैं. बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस आपको इस तरह की साड़ी पहने नज़र आ जाएंगी. अगर आप ट्रेडिशनल साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो आप ये रफल साड़ी खरीद सकती हैं.