Sunday, June 11, 2023
Homeवायरल न्यूज़इस शख्स के पास है बिना देखे बाल काटने का टैलेंट, लगती...

इस शख्स के पास है बिना देखे बाल काटने का टैलेंट, लगती बाल काटने के लिए लंबी कतारें, महिलाये भी है इनकी फैन

इस शख्स के पास है बिना देखे बाल काटने का टैलेंट, लगती बाल काटने के लिए लंबी कतारें, महिलाये भी है इनकी फैन। तमाम लोग बाल कटाने के लिए महंगे सैलून में जाते हैं जबकि कुछ लोग सामान्य सी दिखने वाली दुकान पर ही बाल कटा लेते हैं। आइये जानते है इससे जुडी जानकारीके बारे में।

बाल काटने का गजब का टैलेंट

आपकी जानकारी के लिए बतादे बाल कटाने का ज्यादा महत्त्व दुकान नहीं बल्कि बाल काटने वाले का होता है। इसी कड़ी में एक ऐसा शख्स सामने आया है जो बाल काटने का गजब का टैलेंट रखता है यह शख्स बिना देखे ही बाल काट देता है। यानी कि अगर इसकी आंख पर कोई पट्टी भी बांध दे तो ये शख्स बाल काट सकता है। आइये जानते है इस शख्स के बारे में।

ये भी पढ़िए – लड़कियों के दिलो की धड़कने बढ़ाने रहा Lava का क्यूट स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी और शानदार कैमरा क्वालिटी से उड़ायेंगा गर्दा

इस शख्स को ब्लाइंड कटिंग वाले कहा जाता है

मिली जानकारी अनुसार बतादे इस शख्स की कई तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई हैं। आपको बतादे इस शख्स की दुकान गुजरात के पोरबंदर में है। इनका नाम कमलभाई परमार है। इनको कमलभाई ब्लाइंड कटिंग वाले कहा जाता है। पोरबंदर में ‘बिग बॉस’ नाम से इनकी हेयर सैलून है और उनके यहां बाल कटवाने वालों की लंबी- लंबी लाइनें लगती हैं। इतना ही नहीं नहीं उनके यहां महिलाओं की भी लंबी लाइनें लगती हैं। कमलभाई परमार की महिलाएं भी फैन बन गई है।

मुंबई से हेयर कटिंग में किया डिप्लोमा

जानकारी के लिए बतादे कमलभाई परमार पुरुषों और महिलाओं दोनों के बाल काटते हैं। उनकी जो कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं उनमें वे महिलाओं के बाल काटते हुए नजर आ रहे हैं। कमलभाई बताते हैं कि मुंबई में उनके गुरु ने उन्हें यह कला सिखाई है। इससे पहले उन्होंने मुंबई से हेयर कटिंग में डिप्लोमा किया था। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि वे पिछले 20 साल से आंख पर पट्टी बांध हेयर कट कर रहे हैं। कमलभाई परमार की तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया में तहलका मचा रही है।

ये भी पढ़िए – Honda की मुश्किलें बढ़ाने आ रही Hero की Super Splendor, अपने डैशिंग लुक में कमाल के फीचर्स और माइलेज से मार्केट मचाएगी तहलका

कमलभाई को कई संस्थाओं ने भी किया सम्मानित

आपको बताते है कमलभाई परमार ने लगातार 12 घंटे तक ब्लाइंड कटिंग की उपलब्धि हासिल कर चुके है। उन्हें कई संस्थाओं ने सम्मानित भी किया है। लोग बताते हैं कि कमलभाई बहुत ही कम पैसे लेकर शानदार काम कर रहे हैं और कई बार जरूरतमंदों से पैसे भी नहीं लेते हैं। इनके ये अंदाज को खूब पसन् किया जा रहा है।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group