Saturday, June 10, 2023
Homeबॉलीवुड न्यूज़'द केरला स्टोरी' ने संडे को बॉक्स ऑफिस में मचाया धमाल, संडे...

‘द केरला स्टोरी’ ने संडे को बॉक्स ऑफिस में मचाया धमाल, संडे हुई जबरदस्त कमाई

‘द केरला स्टोरी’ ने संडे को बॉक्स ऑफिस में मचाया धमाल, संडे हुई जबरदस्त कमाई, द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. कई सारे विवादों के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. पहले वीकेंड में शानदार कमाई करने के बाद फिल्में दूसरे वीकेंड में भी गजब का कलेक्शन किया है. यह फील लगातार अपना कमाल दिखाते आ रहे है।

यह भी पढ़े: सरसों के दामों में आई जबरदस्त गिरावट, जाने सरसों के लेटेस्ट रेट

द केरला स्टोरी की 10वे दिन की कमाई

The Kerala Story Box Office Collection Day 6 Adah Sharma Film Total  Collection On Wednesday | The Kerala Story BO Collection: 'द केरला स्टोरी'  का बॉक्स ऑफिस पर रहा दबदबा बरकरार, छठे

द केरला स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया है. इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई सारी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म में रविवार को शानदार कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्शकी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दसवें दिन 23.75 करोड़ रुपए कमाए हैं जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 136.74 करोड़ रुपए हो गया है. यह मूवी लगातार जबरदस्त कमाई करती जा रही है. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है.

‘द केरला स्टोरी’ ने संडे को बॉक्स ऑफिस में मचाया धमाल, संडे हुई जबरदस्त कमाई

द केरला स्टोरी का शनिवार का तगड़ा कलेक्शन

Adah Sharma film rocked the box office on the 7th day, see figures - अदा  शर्मा की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7वें दिन मचाया धमाल, देखें आंकड़े

अदा शर्मा की इस फिल्म का जलवा अभी भी बरक़रार है. जहां कई सारी फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट हो रही है वही द केरला स्टोरी का कलेक्शन आए दिन बढ़ता जा रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 9वें दिन 19.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.यह फिल्म सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है.

यह भी पढ़े: पोषण से भरा स्प्राउट्स पालक ढोकला बनाए अब घर पर, जाने बनाने की बेहद आसान रेसिपी

द केरला स्टोरी की कहानी

The Kerala Story Box Office: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की रिकॉर्ड तोड़ कमाई,  संडे को हुआ ब्लॉकबस्टर कलेक्शन - The Vocal News Hindi

इस फिल्म के दौरान दिखाई गई कहानी द केरला स्टोरी में 32000 महिलाओं के का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने और ISIS में शामिल कराने की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में दिखाई गई इस कहानी को कुछ लोग गलत बता रहे है और मुस्लिम समाज का एक तबका इसे लेकर काफी विरोध जता रहा है. यही नहीं फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दर्ज करा दी गई है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया है. इस फिल्म को लेकर कई विवाद हुए इसके बाद भी इस फिल्म का बहुत तगड़ा कलेक्शन रहा है.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group