Sunday, June 11, 2023
Homeबॉलीवुड न्यूज़'द केरला स्टोरी' एक्ट्रेस अदा शर्मा और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन का हुआ...

‘द केरला स्टोरी’ एक्ट्रेस अदा शर्मा और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन का हुआ रोड एक्सीडेंट , अदा ने ट्विटर पर दी जानकारी

‘द केरला स्टोरी’ एक्ट्रेस अदा शर्मा और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन का हुआ रोड एक्सीडेंट , अदा ने ट्विटर पर दी जानकारी, बॉलीवुड की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की चर्चा आजकल हर तरफ जोरो पर चल रही है। डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा को इस फिल्म में लोगो ने काफी पसंद किया और उनके काम भी तारीफ की है। लेकिन इसी बीच एक अप्रिय घटना की खबर मिली है। एक्ट्रेस अदा शर्मा और फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन का रोड एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की टीम अपनी सफलता का जश्न मनाने हिन्दू एकता यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच सड़क पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हलाकि इस हादसे में किसी को गंभीर छोटे नहीं आई है।

इस एक्सीडेंट इसकी जानकारी की खुद एक्ट्रेस अदा शर्मा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। हादसे में सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा घायल हो गए और दोनों को अस्पताल ले जाया गया. दोनों को मामूली चोटे आई हैं. अदा शर्मा ने फैंस को अपनी हेल्थ का अपडेट भी दिया। उन्होंने बताया कि वह पूरी तरह से ठीक हैं. ताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों मुंबई में एक प्राइवेट इवेंट के लिए जा रहे थे. हादसे में सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा घायल हो गए और दोनों को अस्पताल ले जाया गया.

यह भी पढ़े :IPL देखने स्टेडियम पहुंचा था शख्स , कुर्सियों पर लेटकर मोबाइल पर देखा पूरा मैच , वायरल हुई तस्वीरें

टीम हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने जा रही थी

जानकारी मिली है की एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) अपनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन 14 मई को हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने के लिए करीमनगर जाने वाले थे, लेकिन उनका रोड एक्सीडेंट हो गया. दोनों को मामूली चोटे आई हैं. अब अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है. इस सड़क दुर्घटना की वजह से इवेंट को भी कैंसल कर दिया गया और इस खबर से लोग बहुत परेशान भी हो गए. अपने हाल के बारे में मेन लीड अदा शर्मा और डायरेक्टर सुदिप्तो सेन ने खुद बताया है.

अदा शर्मा ने ट्विटर पर दिया हेल्थ अपडेट

एक्ट्रेस अदा शर्मा ने इस एक्सीडेंट के बाद ट्विटर पर अपना हेल्थ अपडेट दिया है. ट्विटर पर एक्ट्रेस लिखती है- मैं ठीक हूं. हमारे एक्सीडेंट की खबर के बाहर आने की वजह से मुझे कई मैसेज आ रहे हैं. इसलिए मैं बताना चाहती हूं कि हमारी पूरी टीम, हम सब बिल्कुल ठीक हैं, कुछ गंभीर नहीं हुआ था. आप सबकी दुआओं और चिंता के लिय बहुत-बहुत शुक्रिया.’ अदा के साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर ने भी बताया है कि वो सब ठीक हैं और अगले ही दिन से प्रमोशनल इवेंट्स रिज्यूम कर देंगे.

इससे पहले, ‘द केरल स्टोरी’ को मिल रहे ऑडियंस से प्यार पर अदा शर्मा ने खुशी जताई. उन्होंने फिल्म को लेकर तमाम विवादों के बावजूद ‘द केरल स्टोरी’ को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “मेरी ईमानदारी से किए गए काम को बदनाम किया, मेरी सत्यनिष्ठ का मज़ाक उड़ाया, धमकियां दी, हमारे टीज़र पर बैन, कुछ राज्यों में फिल्म पर बैन लगाया, बदनामी कैंपेन शुरू हुआ… लेकिन आपने, दर्शकों ने द केरल स्टोरी को नंबर एक बना दिया.”

सुदीप्तो सेन ने दी एक्सीडेंट की जानकारी

इससे पहले ‘द केरला स्टोरी’ के डायरेक्टर ने रोड एक्सीडेंट को लेकर जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज हम एक युवा सभा में अपनी फिल्म के बारे में बात करने के लिए करीमनगर जाने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्य से हम इमरजेंसी हेल्थ इश्यू के चलते ट्रैवल नहीं कर सके. करीमनगर के लोगों से दिल से माफी मांगता हूं. हमने अपनी बेटियों को बचाने के लिए एक फिल्म बनाई है. प्लीज हमें सपोर्ट करते रहे. #हिंदू एकता यात्रा.’

यह भी पढ़े :गर्मियों में लू लगने से बचाएगा ये कच्ची केरी का देसी ड्रिंक , फायदे जानकर रोज पियेंगे आप

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘द केरला स्टोरी’

आपको बता दे की विवादों से घिरी इस फिल्म की हर तरफ चर्चा चल रही है। चार एक्ट्रेसेज की ये फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है और इसी के चलते ये कई विवादों में भी फंसी रही है. इसके बावजूद फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया और इसे जनता से एक बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. ये मूवी शनिवार को 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. साल 2023 की ये चौथी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ के आंकड़े को छुआ है. फिल्म का डायरेक्शन सुदीप्तो सेन ने किया है और इसके प्रोड्यूसर विपुल शाह हैं.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group