Saturday, June 10, 2023
HomeऑटोमोबाइलThar के रास्तें में टांग अड़ाने आई Toyota की स्मार्टी लुक वाली...

Thar के रास्तें में टांग अड़ाने आई Toyota की स्मार्टी लुक वाली धाकड़ गाड़ी, इंजन है बेहद ताकतवर, देखें कीमत

Thar के रास्तें में टांग अड़ाने आई Toyota की स्मार्टी लुक वाली धाकड़ गाड़ी, इंजन है बेहद ताकतवर, देखें कीमत, साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपने व्हीकल लाइन-अप को नया अपडेट देने की तैयारी में लगी हुई है. इसी क्रम में कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई एसयूवी Hyundai Mufasa के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया है. आकर्षक लुक और दमदार स्पोर्टी स्टांस से लबरेज इस एसयूवी को कंपनी ने फिलहाल चीन के बाजार के लिए तैयार किया है. बताया जा रहा है कि इसके प्रोडक्शन वर्जन को कंपनी आगामी अप्रैल महीने में शंघाई मोटर शो में पेश करेगी. Hyundai Mufasa करेगी सबका सूफड़ा साफ़.

यह भी पढ़े: टाटा को परेशानी में डालने आई Hyundai की न्यू Creta, चमाचम लुक और नजर लग जाए ऐसे फीचर्स, जाने कीमत

Hyundai Mufasa लॉन्च

Hyundai Mufasa SUV; Alcazar, Tucson-size, rugged looks | Autocar India
Thar के रास्तें में टांग अड़ाने आई Toyota की स्मार्टी लुक वाली धाकड़ गाड़ी, इंजन है बेहद ताकतवर, देखें कीमत

Hyundai Mufasa की यह गाड़ी जल्द लॉन्च होने वाली है. इस नई एसयूवी का नाम डिज्नी के मशहूर एनिमेटेड फिल्म ‘द लॉयल किंग’ कैरेक्टर ‘मुफासा’ से प्रेरित बताया जा रहा है. संभव है कि कंपनी इस एसयूवी को पहले चीन के बाजार में पेश करे उसके बाद इसे अन्य मार्केट में बिक्री के लिए उतारा जाएगा. ग्लोबल मार्केट में ये एसयूवी हुंडई क्रेटा और हुंडई टक्सन के बीच पोजिशन करती है. Hyundai Mufasa की स्पोर्टी लुक और कूपे स्टाइल डिज़ाइन के चलते ये एसयूवी मुख्य रूप से युवाओं को बहुत पसंद आ रहा है.

Thar के रास्तें में टांग अड़ाने आई Toyota की स्मार्टी लुक वाली धाकड़ गाड़ी, इंजन है बेहद ताकतवर, देखें कीमत

Hyundai Mufasa का तगड़ा इंजन

Hyundai Mufasa का इंजन बहुत तगड़ा होने वाला है. कुल पांच सीटों वाली इस एसयूवी लंबाई 4.4 मीटर है, यानी कि लंबाई में ये इंडियन मार्केट में मौजूद हुंडई क्रेटा से बड़ी है. हुंडई क्रेटा 4.3 मीटर लंबी है. कंपनी इस एसयूवी में 2.0 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल कर सकती है, जो कि 159Hp की पावर जेनरेट करता है.

इस एसयूवी का डिज़ाइन काफी आकर्षक है, कंपनी ने इसमें ‘X’ शेप फ्रंट ग्रिल दिया है जो वर्टिकली डिज़ाइन किए गए हेडलैंप के साथ आता है. इसमें 2डी हुंडई का लोगो देखने को मिल रहा है, जैसा कि अपडेटेड ग्रैंड आई10 और ऑरा में दिया गया था. Hyundai Mufasa का यह डिजाइन बहुत जबरदस्त हो सकता है.

Hyundai Mufasa के धाकड़ फीचर्स

Hyundai Mufasa: Stunning Looks & Advanced Features! Hyundai introduced  stylish SUV 'Mufasa' – Hyundai Mufasa Adventure SUV concept revealed Bigger  than Creta
Thar के रास्तें में टांग अड़ाने आई Toyota की स्मार्टी लुक वाली धाकड़ गाड़ी, इंजन है बेहद ताकतवर, देखें कीमत

Hyundai Mufasa के धाकड़ फीचर्स ने उड़ाई सबकी नींद. Hyundai Mufasa के फ्रंट बम्पर में कट्स और क्रीज़ का अपना सेट दिया गया है और कंट्रास्ट ब्लैक में एक चौड़ा एयर डैम इसे बेहतर लुक प्रदान करता है. पियानो ब्लैक कलर फ्रंट ग्रिल में पैरामीट्रिक डिज़ाइन का मिक्सचर देखने को मिल रहा है.

SUV के दरवाज़ों पर दी गई ब्लैक क्लैडिंग और स्क्वॉयर व्हील आर्क इसके साइड प्रोफाइल को आकर्षक लुक देते हैं. इसमें ब्लैक्ड-आउट पिलर के साथ एक बड़ा ग्लासहाउस और थोड़ा टेपर्ड रूफलाइन भी दिया गया है. एसयूवी के पिछले हिस्से में ओवल टेल-लैंप डिजाइन दिया गया है, जो किआ ईवी6 जैसा दिखता है. Hyundai Mufasa का यह आकर्षक बहुत जबरदस्त होने वाला है.

Thar के रास्तें में टांग अड़ाने आई Toyota की स्मार्टी लुक वाली धाकड़ गाड़ी, इंजन है बेहद ताकतवर, देखें कीमत

Hyundai Mufasa के सेफ्टी फीचर्स

Hyundai Mufasa के सेफ्टी फीचर्स बहुत शानदार होने वाले है. इस कॉन्सेप्ट एसयूवी में कंपनी ने 18 इंच का व्हील दिया गया है इसके अलावा हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और क्रॉसओवर का लुक इस एसयूवी को एक बेहतर ऑफरोडर बनाता है. इसमें फ्रंट और रियर बंपर पर नए फॉक्स एल्युमिनियम एक्सेंट, नए साइड सिल्स और बोनट हैंडल दिए गए हैं. इसके अलावा भी इस SUV में कई ऐसे एक्सेंट देखने को मिलते हैं जो इसे बेहतर क्रॉसओवर बनाने में मदद करते हैं. Hyundai Mufasa के फीचर्स बहुत जबरदस्त है.

यह भी पढ़े: क्रिस्पी और चटपटा नूडल्स समोसा अब घर पर बनाना है बेहद आसान, जाने इसे बनाने की रेसिपी

Hyundai Mufasa क्या भारत में लॉन्च होगी

Hyundai Mufasa:टाटा और महिंद्रा को टक्कर देगी ह्यूंदै, पेश की क्रेटा से  बड़ी एसयूवी मुफासा, जानें डिटेल - Hyundai Unveiled New Suv Mufasa. Know  Features Engine Specification Price ...
Thar के रास्तें में टांग अड़ाने आई Toyota की स्मार्टी लुक वाली धाकड़ गाड़ी, इंजन है बेहद ताकतवर, देखें कीमत

Hyundai Mufasa के लॉन्च होने की अभी कोई सुचना नहीं है. हालांकि अभी इस एसयूवी को इंडियन मार्केट में पेश किए जाने के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. हालांकि जिस तरह से भारतीय बाजार में एसयूवी वाहनों की डिमांड है उसे देखते हुए जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे भविष्य में यहां के बाजार में भी पेश कर सकती है.

हाल ही में Hyundai ने इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर सेडान कार Hyundai Verna के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था. इस सेडान कार की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये तय की गई है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 17.38 लाख रुपये तक जाती है. Hyundai Mufasa का मॉडल बहुत तगड़ा हो सकता है.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group