तीज पर सुहागन अपने सुन्दर पैरों की शोभा बढ़ाएं, लगाए मेहँदी के ये ख़ूबसूरत डिजाइंस

तीज पर सुहागन अपने सुन्दर पैरों की शोभा बढ़ाएं, लगाए मेहँदी के ये ख़ूबसूरत डिजाइंस, त्योहारों का मौसम शुरू हो चूका है और साथ ही सावन भी चल रहा है , ऐसे में ज्यादातर सुहागिन महिलाये मेहँदी ज़रूर लगाती है। अगस्त में हरियाली तीज का त्यौहार आने वाला है जो सुहागिन महिलाओ के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होता है इस दिन शादीशुदा महिलाये अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। इस दिन भगवान शिव कर माता पारवती की पूजा की जाती है। इस दिन सुहागन महिलाये पूरा सोलह श्रृंगार करती है और मेहँदी को सोलह श्रृंगार में से एक माना गया है।

अगर आप भी तीज का व्रत करने वाली है तो अभी से इन मेहंदी की सुन्दर डिजाइन को देख ले ताकि जल्दी में आपको ढूँढना न पड़े। यंहा हम आपके लिए इस बार पैरो की मेहँदी की डिजाइन लेकर आये है। पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए केवल मेहंदी का लेटेस्ट डिजाइन चुनना आसान नहीं होता है,बल्कि आपको अपने पैरों के आकार के हिसाब से भी मेहंदी को लगाना चाहिए।मेहंदी लगाना हम सभी काफी पसंद करते हैं और इसके लिए हम इसके कई डिजाइन भी चुनते हैं। वहीं हर तीज-त्यौहार के मौके पर मेहंदी लगाई जाती है। हाथों के अलावा पैरों पर भी मेहंदी लगाई जाती है और इसके भी आपको कई तरीके के डिजाइन ऑनलाइन व ऑफलाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन पैरों के आकार के हिसाब से मेहंदी के डिजाइन को चुनना बेहद जरूरी होता है ताकि बनाया गया डिजाइन खिलकर आपके पैरों की शोभा बढाएं।

यह भी पढ़े :नई नवेली दुल्हन की पहली हरियाली तीज पर बहार लगाएगी ये हरे रंग साड़ियां, इन शेड्स को करे ट्राई

ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी डिजाइन

अपने पैरों पर अगर आप फैंसी डिजाइन की मेहंदी लगाना चाहती हैं तो इस तरह डॉट-डॉट करके ज्वेलरी या पायल के डिजाइन जैसी मेहंदी लगा सकती हैं। वहीं इसके लिए आप डार्क कलर की मेहंदी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

केरी मेहंदी डिजाइन

केरी मेहंदी ज्यादातर पसंद की जाती है। वहीं अगर आप मिनिमल डिजाइन की मेहंदी अपने पैरों पर लगाना चाहती हैं तो इस तरह से केवल पैरों के बीच में केरी का डिजाइन बना सकती हैं। केरी के अंदर आप बारीक जाल बना सकती हैं।

कट आउट मेहंदी डिजाइन

कट आउट डिजाइन की मेहंदी आजकल काफी चलन में है और इस तरह का डिजाइन आपके पैरों के चौड़ेपन को कम दिखाने में मदद करेगा। वहीं आप चाहे तो एक से ज्यादा अलग-अलग तरह के कट आउट डिजाइन की मेहंदी को अपने पैरों में लगा सकती हैं।

साइड बेल मेहंदी डिजाइन

अगर आपके पैर चौड़े हैं तो इस तरह की बेल मेहंदी का डिजाइन आप पैरों के दोनों ही तरफ बना सकती हैं। वहीं इसके लिए आप बेल में फूल-पत्ती के अलावा भी अपनी पसंद का कोई भी डिजाइन बना सकती हैं। इसके साथ चाहे तो आप पैरों के बीच में गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं।

यह भी पढ़े :इस रक्षाबंधन पर आपके सूट पर खूब सूट करेगी ये मोजरी , सिर्फ 250 से 500 की कीमत में , देखे डिज़ाइन

जाल मेहंदी डिजाइन

चौड़े पैरों पर जाल मेहंदी डिजाइन बनाने के लिए आपको कई चीजों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप जाल के अंदर भी कोई छोटा सा डिजाइन बना सकती हैं और इसके अलावा आप कम चौड़े जाल के डिजाइन को पैरों में बना सकती हैं।

You may have missed