Sunday, June 11, 2023
Homeवायरल न्यूज़टीचर ने बच्चे को ड्राइंग बनाने को कहा, बनाई ऐसी ड्राइंग घबराकर...

टीचर ने बच्चे को ड्राइंग बनाने को कहा, बनाई ऐसी ड्राइंग घबराकर स्कूल वालो को बुलानी पड़ी इमरजेंसी मीटिंग

टीचर ने बच्चे को ड्राइंग बनाने को कहा, बनाई ऐसी ड्राइंग घबराकर स्कूल वालो को बुलानी पड़ी इमरजेंसी मीटिंग। स्कूलों में बच्चों को ऐसे-ऐसे टास्क दिए जाते हैं कि बच्चे उसे पूरा करते समय अजीबोगरीब हरकत कर डालते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है ,आइये जानते है इसके बारे में जानकारी।

बच्चे ने कर दी कुछ ऊटपटांग हरकत

जानकारी के लिए बतादे जब एक बच्चे को उसके स्कूल की टीचर ने ड्राइंग बनाने को कहा तो बच्चे ने कुछ ऊटपटांग हरकत कर दी। बच्चे को कहा गया कि वह अपने परिवार की एक ड्राइंग बनाकर ले आए तो बच्चे ने अपने माता-पिता के निजी पलों की ड्राइंग बना दी। आपको बतादे यह घटना कैरेबियन कंट्री बहामास की है।

ये भी पढ़िए – बिल्कुल चांद के टुकड़े जैसी खूबसूरत दिखती द ग्रेट खली की पत्नी, हॉटनेस और फिटनेस के सामने मलाइका भी लगेंगी फीकी

टीचर ने बच्चे को अपने परिवार की ड्राइंग बनाने का दिया था टास्क

मिली जानकारी अनुसार बता दे यहां के एक स्कूल से यह मामला सामने आया है। यहां पढ़ने वाले एक बच्चे को अपने परिवार की ड्राइंग बनाने का टास्क दिया गया था। बच्चा अपने घर से वह ड्राइंग बनाकर लाया। जब उस ड्राइंग को टीचर ने देखा तो वह हक्के बक्के रह गए। इस ड्राइंग में बच्चे ने अपने माता-पिता के निजी जिंदगी की तस्वीरें बना दी थीं। जिसे देख माथे से पसीना छूटने लग गया है।

बच्चे ने अपने माता-पिता के निजी पलों की ड्राइंग बना दी

आपको बतादे यह ड्राइंग तस्वीरें उस समय की हैं जब उनका पूरा परिवार छुट्टियां मनाने के लिए गया हुआ था और स्विमिंग पूल में उस बच्चे के मां और उनके पिताजी तैराकी करते हुए दिखाई दे रहे थे। उसी दौरान की तस्वीरें उस बच्चे ने बना दी थीं। टीचर ने जब उससे पूछा कि यह कब की तस्वीर है तब लड़के ने पूरी कहानी बताई है। आइये जानते है स्कूल वालो ने क्यों इमरजेंसी मीटिंग बुलाई।

ये भी पढ़िए – दबंग नेताओ की पसंदीदा Mahindra Bolero आ रही रापचिक लुक में, तूफानी फीचर्स और शक्तिशाली इंजन से Ertiga का करेंगी सूपड़ा साफ

ड्राइंग देख बुलाई एक इमरजेंसी मीटिंग

आपकी जानकारी के लिए बतादे आनन-फानन में बच्चे के माता-पिता को फोन करके पूरी कहानी बताई गई। उनसे यह भी कहा गया कि वह लोग एक इमरजेंसी मीटिंग के लिए स्कूल पहुंच जाएं। जब बच्चे के माता-पिता मीटिंग के लिए पहुंचे, तब उनको वह ड्राइंग दिखाई गई। इसके बाद वे लोग भी दंग रह गए। हाल ही में फेसबुक के माध्यम से उस बच्चे के माता-पिता ने यह पूरी कहानी बताई। यह खबर Social media पर तेजी से viral हो गई है।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group