Tata Punch का मार्केट डाउन करने स्पोर्टी लुक में आ रही Maruti Swift, तगड़े इंजन के साथ बेमिसाल फीचर्स से ऑटोसेक्टर में लगाएंगी आग। भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Swift एक पॉपुलर हैचबैक कार है। इसके नए अवतार का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। Maruti Swift जल्द ही नए लुक में मार्केट में दस्तक देने जा रही है।
Maruti Suzuki Swift स्पोर्टी लुक
अगर बात करे look की तो Maruti Swift में ADAS टेक्नोलॉजी मिल सकती है। क्योंकि जिस टेस्ट की जा रही कार को स्पॉट किया गया है, वह एक रडार मॉड्यूल सेंसर से लैस थी। Maruti सुजुकी Swift में लेन असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, रडार क्रूज क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी खूबिया देखने को मिल सकती है। Maruti Suzuki Swift कार में स्पोर्टी लुक देखा जा सकता है।
ये भी पढ़िए – Innova की हेकड़ी निकाल रही luxury लुक में Maruti Ertiga, एडवांस फीचर्स और लाजवाब इंजन से ऑटोसेक्टर पर किया राज

Maruti Suzuki Swift ड्यूल-टोन एलॉय
मारुति सुजुकी Swift कार में वर्तमान मॉडल के मुकाबले थोड़ी चौड़ी हो सकती है। Maruti Suzuki Swift में नया फ्रंट ग्रिल और नए हेडलैम्प्स के साथ फ्रंट बंपर में चौड़े एयर इंटेक्स देखने को मिल सकते है। Maruti सुजुकी स्विफ्ट कार के नए बॉडी पैनल के साथ ड्यूल-टोन एलॉय व्हील देखे जा सकते है।
Maruti Suzuki Swift जबरदस्त Features
Maruti Suzuki Swift में जबरदस्त फीचर्स दिए जा सकते है। Maruti Swift में स्पोर्टी बंपर, 17 इंच के अलॉय व्हील, साइड स्कर्ट और बम्पर के दोनों सिरों पर ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम, रेड एक्सेंट्स, स्पोर्ट्स सीट्स, सीटों पर स्टाइलिश स्टिचिंग और एक मॉडिफाइड इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ स्टीयरिंग व्हील जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए जा सकते है।

Maruti Suzuki Swift स्ट्रांग इंजन
नई Maruti Suzuki Swift में दमदार हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है। मारुति Swift में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 89 बीएचपी और 113 न्यूटन मीटर टॉर्क पीक जेनरेट करने में सक्षम है। maruti Suzuki Swift में मैनुअल और AMT गियरबॉक्स सपोर्ट देखा जा सकता है।