New Tata Altroz iCNG: Tata Motors ने लांच की डुअल-सिलेंडर वाली धाकड़ CNG कार, लुभावने फीचर्स से मचा रही धमाल, जाने कीमत. देश की जानी मानी और भारतीयों की सबसे भरोसेमंद चारपहिया वहां निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी सबसे बहुप्रतीक्षित और चर्चित कार Altroz i CNG को भारतीय बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती ex-showroom price 7.55 लाख रुपये रखी गई है, जो कि इसके top model के लिए 10.55 लाख रुपये तक जाती है.आपको बता ने दी कंपनी ने अपनी इस CNG variants कार को पेट्रोल ट्रिम स्तरों की तुलना में लगभग 95,000 रुपये अधिक महंगी कीमत रखी है. आपको बता दे की कंपनी ने इस CNG car को कुल छह वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है।
Tata Altroz iCNG के वेरिएंट और उनकी कीमत
आपको बता दे की चारपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी नई Tata Altroz iCNG को अलग अलग वेरिएंट को अलग अलग कीमतों पर पेश किया गया है। हालांकि ये कीमतें आरम्भिक ऑफर्स का हिस्सा हैं. बता दे की Tata Altroz XE CNG वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये, Altroz XA CNG वेरिएंट की कीमत 8.40 लाख रुपये, Tata Altroz XM+ (S) CNG वेरिएंट की कीमत 8.85 लाख रुपये, Altroz XZ CNG की कीमत 9.53 लाख रुपये, Altroz XZ+ (S) CNG की कीमत 10.03 लाख रुपये और Altroz XZ+ O (S) की कीमत 10.55 लाख रुपये रखी गई है. ये सभी कीमतें ex-showroom दिल्ली के अनुसार हैं.
Tata Altroz iCNG की डबल सिलेंडर सुविधा से लेस है

आपको बता दे की टाटा कंपनी ने अपनी नई अल्ट्रोज CNG को एक यूनिक unique dual-cylinder technology के साथ बनाया है. बता दे की इसमें आपको अन्य कारों में मिलने वाले एक बड़े CNG सिलेंडर के स्थान पर दो छोटे सिलेंडर देखने को मिलते हैं, जिन्हें बूट के नीचे रखा गया है. इससे boot space की उपयोगिता बनी रहती है और इसमें पर्याप्त जगह मिलती है. यह कार मार्किट में हाहाकार मचा रही है।
Tata Motors ने लांच की डुअल-सिलेंडर वाली धाकड़ CNG कार, लुभावने फीचर्स से मचा रही धमाल, जाने कीमत
Tata Altroz iCNG के स्पेशल फीचर

Tata Altroz CNG में फीचर्स के बारे में बात करे तो कंपनी ने अपनी इस कार में voice enabled electric sunroof, इनबिल्ट air-purifier, वायरलेस चार्जर और लेदरेट सीटें दी गयी हैं. ये सभी फीचर्स इस महीने की शुरुआत में पेट्रोल/डीजल वाले अल्ट्रोज़ में भी जोड़ा गया था, लेकिन आपको बता दे की इनकी updated model की कीमतों की घोषणा कमपनी द्वारा नहीं की गयी है।
Tata Altroz iCNG का दमदार इंजन और पॉवरट्रेन

Tata Altroz iCNG का दमदार इंजन और पॉवरट्रेन के बारे में बात करे तो कंपनी ने Altroz iCNG में 1.2-लीटर Revotron three-cylinder NA पेट्रोल इंजन दिया है, जो CNG mode में 73.5 पीएस पावर और 103 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. साथ ही इसे 5 speed manual transmission के साथ जोड़ा गया है.
यह भी पढ़े: Maruti ने नए फीचर्स के साथ लांच की सबसे सस्ती कार, मध्यम वर्गीय परिवारों के दिलो पर कर रही राज़
Tata Altroz iCNG मारुती को देगी कटे की टक्क्रर
Tata Altroz iCNG का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की Baleno CNG, से होगा, जिसमें एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन को NG kit से जोड़ा गया है. यह कार मार्किट में खूब हाहकार मचा रही है।