Saturday, April 1, 2023
Homeऑटोमोबाइलटाटा की इस 9 Seater के आगे Thar ने भी तोड़ा दम,...

टाटा की इस 9 Seater के आगे Thar ने भी तोड़ा दम, हॉर्स पॉवर के साथ दौड़ेगी सड़को पर, फीचर्स तो OMG

टाटा की इस 9 Seater के आगे Thar ने भी तोड़ा दम, हॉर्स पॉवर के साथ दौड़ेगी सड़को पर, फीचर्स तो OMG, मार्केट में नई-नई आई मारुति जिम्नी अब तक 15,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. लेकिन अधिकतर लोग नहीं जानते कि टाटा मोटर्स के पास भी एक ऐसी ही जबरदस्त कार है जो 4X4 फीचर्स से लोडेड है.

यह भी पढ़े: केएल राहुल का फ्यूचर खतरे में नागपुर टेस्ट मैच हो सकता है आखरी मैच साबित, BCCI अधिकारी के बयान पर मचा बवाल

टाटा मोटर्स जल्द लांच करेगा जबरदस्त 4X4 कार

टाटा की इस 9 Seater के आगे Thar ने भी तोड़ा दम, हॉर्स पॉवर के साथ दौड़ेगी सड़को पर, फीचर्स तो OMG

मारुती जिम्नी और महिंद्रा थार के लिए लोगो की दीवानगी बढ़ती जा रही है. इन गाड़ियों को ऑफरोडिंग के लिए जबरदस्त कहा जा रहा है. मार्केट में नई-नई आई मारुति जिम्नी अब तक 15,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. लेकिन अधिकतर लोग नहीं जानते कि टाटा मोटर्स के पास भी एक ऐसी ही जबरदस्त कार है जो 4X4 फीचर्स से लोडेड है. टाटा की इस कार की सबसे शानदार बात यह है की इसमें एक साथ 9 लोग सफर कर सकते है।

टाटा की इस 9 Seater के आगे Thar ने भी तोड़ा दम, हॉर्स पॉवर के साथ दौड़ेगी सड़को पर, फीचर्स तो OMG

Xenon DC 4X4 के फीचर्स

टाटा की इस 9 Seater के आगे Thar ने भी तोड़ा दम, हॉर्स पॉवर के साथ दौड़ेगी सड़को पर, फीचर्स तो OMG

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल के अलावा डिफेंस के लिए भी बहुत सी गाड़ियां बनाती है. इनमें आर्मर्ड व्हीकल से लेकर, माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल, पिकअप ट्रक, लॉजिस्टिक मिलिट्री व्हीकल, कॉम्बैट व्हीकल जैसे वाहन शामिल हैं. इसकी खासियत ये है कि सिर्फ भारतीय सेना ही नहीं, टाटा मोटर्स को इनके लिए विदेशों से भी ऑर्डर आते हैं. और इन्हीं वाहनों में से एक है Xenon DC 4X4 है. ये डिफेंस के लिए ट्रूप कैरियर भी है.

टाटा मोटर्स की ये 9 Seater कार है दमदार

यह दो ऑप्शन में आती है हार्ड टॉप और सॉफ्ट टॉप. इसमें कुल 9 लोग बैठ कर सफर कर सकते हैं. जहां आगे की पंक्ति में दो सैनिक और दूसरी में तीन सैनिक बैठ सकते हैं, वहीं सबसे पीछे बेंच सीट्स भी हैं. इन सीट्स पर कुल 4 लोग बैठ कर सफर कर सकते है.

यह भी पढ़े: अभिनेता बॉबी देओल की पत्नी की खुबसुरती से मलाइका को भी हुई जलन, ऐसा रूप जो कभी नहीं देखा होगा

Tata Xenon DC 4X4 का जोरदार इंजन

टाटा की इस 9 Seater के आगे Thar ने भी तोड़ा दम, हॉर्स पॉवर के साथ दौड़ेगी सड़को पर, फीचर्स तो OMG

कार में 2956cc का 4 सिलिंडर डीजल इंजन भी शामिल किया गया है. यह इंजन 112hp की पावर और 300NM का टॉर्क जेनरेट करता है. इस गाड़ी में 4X4 का फीचर भी ऐड किया गया है, जिसके चलते उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आसानी से सफर कर सकते हैं. इसमें पावर स्टीयरिंग और 3150mm का व्हीलबेस भी दिया हुआ है. लेकिन इसको केवल डिफेंस के लिए ऑर्डर पर ही बनाया जाता है.