Tata को धूल चटा देगी Maruti की दमदार कार, देखे झक्कास फीचर्स के साथ कीमत

Tata को धूल चाटने आ रही है Maruti की दमदार कार, देखे झक्कास फीचर्स के साथ कीमत, आइये हम बात करते है alto k10 CNG के बारे में इसके पहले कंपनी अपनी सबसे सस्ती कार Alto K10 को लॉन्च की थी। इन कारों की बाजार में जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है। ब्रेजा और ग्रैंड विटारा खरीदने के लिए वेटिंग पीरियड 6 महीने तक पहुंच गई है। इस बीच कंपनी ने एक और बड़ा दांव लगाया है। कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती कार अल्टो के10 का सीएनजल मॉडल लॉन्च कर दी है। कंपनी की ओर से नई Maruti Alto K10 CNG के बारे में 33.85 किमी प्रति किलोग्राम के माइलेज देने का दावा किया गया है।
Alto K10 CNG के झक्कास फीचर्स

आइये बात करते है इस कार के फीचर्स के बारे में पेट्रोलस्टैंडर्ड VXi पेट्रोल वैरिएंट की तरह, CNG वर्जन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-DIN स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम, 2 स्पीकर, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल विंग मिरर, AUX और USB पोर्ट, फ्रंट पावर विंडो, रूफ एंटीना और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल जैसी कई फीचर्स मिलते
यह भी पढ़े – Samsung को गहरी नींद सुलाने आ रहा है Huawei का जबरदस्त smartphone, देखे जबरदस्त कैमरा क्वालिटी और बैटरी
Alto K10 CNG का इंजन पवार

Maruti Alto K10 CNG के इंजन के बारे में बात करे तो इसका इंजन अपने स्टैंडर्ड पेट्रोल समकक्ष की तुलना में यह 94,000 रुपये महंगी है। Maruti Alto K10 CNG 1.0-लीटर डुअलजेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन के साथ आती है जिसे फैक्ट्री फिटेड CNG किट से जोड़ा गया है। यह सेटअप 5,300 rpm पर 56.69 PS का पावर और 3,400 rpm पर 82.1 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है।
यह भी पढ़े –खिचड़ी खाकर हो गए हो बोर तो ट्राई करे बेहद ही आसान तरीके से यह मसाला राईस, देखे आसान रेसिपी
Alto K10 CNG की कीमत

Alto K10 CNG के कीमत की अगर बात करे तो कंपनी के मुताबिक, New Alto K10 CNG की एक्स-शोरूम कीमत 5.94 लाख रुपये है। यह कार अपने पेट्रोल VXi वेरिएंट से 95,400 रुपये ज्यादा महंगी है। नई ऑल्टो के10 सीएनजी के साथ मारुति की कुल 13 कार अब सीएनजी मॉडल में उपलब्ध हो गई है।