Saturday, June 10, 2023
HomeमनोरंजनTarak Mehta Show: टप्पू सेना के अब्दुल भाई की पत्नी लगती है...

Tarak Mehta Show: टप्पू सेना के अब्दुल भाई की पत्नी लगती है जन्नत की हूर, हॉटनेस में मलाइका को देती है टक्कर, देखे Photos

Tarak Mehta Show: Tarak Mehta Show: टप्पू सेना के अब्दुल भाई की पत्नी लगती है जन्नत की हूर, हॉटनेस में मलाइका को देती है टक्कर, देखे Photos .मनोरजन जगत का सबसे चर्चित और घर घर का लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लाखो दिलो पर आज भी राज करता है। छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले ऐसे कई धारावाहिक हैं जिन्हें लोग अपने परिवार के साथ देखना पसंद करते है। लेकिन तारक मेहता की बात ही कुछ अलग है यह तो बच्चो से लेकर बड़े बूढ़ो तक सबका पसंदीदा शो है। साथ ही इस शो में बेहतर अभिनय करने वाले कलाकारो को भी लोग भूल नहीं पाते है। इस धारावाहिक में हर किसी के काम में सहायता करने वाले अब्दुल मिया भी हर किसी के पसदीदा कलाकार है। आज हम आपको अब्दुल उर्फ़ शरद संकला के परिवार और पत्नी के बारे में बताने जा रहे है।

अब्दुल के किरदार निभा रहे शरद संकला

आपको बता दे की अब्दुल का किरदार शरद पिछले 14 वर्षो से कर रहे है। अब तो लोग इन्हे अब्दुल भाई के नाम से ही पुकारने लगे है। हर कोई उनकी अदाकारी का दीवाना है। उन्होंने अपने अभिनय से अब्दुल के किरदार को जीवंत कर दिया है। बता दे की इन दिनों यह अभिनेता अपने निजी संबंधों को लेकर चर्चा में है और आइए आपको बताते हैं कि कैसे अब्दुल की खूबसूरत पत्नी और उनके परिवार के बारे में।

यह भी पढ़े: मशहूर क्रिकेटर Chris Gayle अब संगीत की क्रीज पर लगाए सुरों के छक्के, ‘म्यूजिक एल्बम ‘ओह फातिमा’ का टीजर हुआ रिलीज

Tarak Mehta Show: टप्पू सेना के अब्दुल भाई की पत्नी लगती है जन्नत की हूर, हॉटनेस में मलाइका को देती है टक्कर, देखे Photos

जाने शरद संकला की फेमिली के बारे में

आपको जानकारी के लिए बता दे की टप्पू सेना के चहिते अब्दुल भाई का किरदार निभाने वाले शरद संकला इन दिनों अपनी खूबसूरत वाइफ और फैमिली को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। दरअसल हाल ही में अब्दुल की परिवार की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई है। जिसमें उसकी पत्नी की खूबसूरती देख लोगों की आंखे फटी की फटी रह गयी। जैसे ही लोगों ने उनकी खूबसूरत पत्नी प्रमिला को देखा है तब सभी लोग यह कहने लगे हैं कि अब्दुल तुम तो बहुत ही किसमत के धनि निकले बेहद खूबसूरत पत्नी पायी है तुमने।

यह भी पढ़े: मशहूर कॉमेडी सीरियल Kapill Sharma Show के चंदू चायवाले की पत्नी लगती है चाँद का टुकड़ा, खूबसूरती ऐसी की एक झलक पाने को बेताब…

सादगी भरा जीवन जीते है शरद और उनका परिवार

तारक मेहता शो में अब्दुल का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हो चुके शरद संकला की हाल ही में पूरे परिवार के साथ एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में शरद संकला अपनी खूबसूरत पत्नी प्रमिला और अपने बेटे और बेटी के साथ में नजर आ रहे हैं। आपको बता दे की शरद की बेटी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है वहीं उनका बेटा हाल ही में थिएटर में अदाकारी की प्रशिक्षण ले रहा है। जिस किसी ने भी शरद के खूबसूरत परिवार की सादगी को देखा वह उनका दीवाना हो गया और साथ ही। उनके परिवार की सादगी को सलाम करने लगे।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group