Saturday, June 10, 2023
Homeमनोरंजन'तारक मेहता' की 'मिसेज सोढ़ी' ने छोड़ा शो , असित मोदी पर...

‘तारक मेहता’ की ‘मिसेज सोढ़ी’ ने छोड़ा शो , असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के लगाए आरोप

‘तारक मेहता’ की ‘मिसेज सोढ़ी’ ने छोड़ा शो , असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के लगाए आरोप, चर्चित टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लम्बे समय से विवादों से घिरा हुआ है। TMKOC ने जितनी अधिक प्रशंसा बटोरी और जितना लोगो का मनोरंजन किया उतना ही ज्यादा इस यह विवादित बनता जा रहा है। आये दिन इस शो के किरदार बदलते है ,बहुत सारे चर्चित कलाकरो ने इस शो को अलविदा कह दिया है। शो को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. अब एक बार फिर TMKOC के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर शो की कलाकार ने गंभीर आरोप लगाए है। सीरियल में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने शो छोड़ दिया है. इसके साथ ही उन्होंने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है.

निर्माता असित कुमार मोदी पर हाल ही में शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा द्वारा भुगतान को लेकर आरोप लगे थे। एक बार फिर असित कुमार मोदी मुश्किलों में फंसते दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने उन पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया है. असित मोदी के साथ जेनिफर मिस्त्री ने प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है. जेनिफर मिस्त्री ने 15 साल बाद शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है. बताया जा रहा है आखिरी बार ‘मिसेज सोढ़ी’ 7 मार्च को सेट पर पहुंची थीं, तभी प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज ने उन्हें किसी बात को लेकर किया था, जिसके बाद वह सेट से लौट आईं. जेनिफर मिस्त्री के द्वारा लगाए गए आरोपों पर में असित कुमार मोदी ने कहा की सभी आरोप गलत है।

यह भी पढ़े :खुशखबरी ! वायदा बाजार में कमजोरी से सोने-चांदी के रेट लुढ़के , जानिये क्या है आज के ताज़ा भाव

असित कुमार मोदी ने कहा -निराधार हैं जेनिफर के सरे आरोप

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया। असित ने जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना कि जेनिफर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने ये बताया कि जेनिफर ने शो नहीं छोड़ा बल्कि उन्हें शो से बाहर निकाला गया है. असित कुमार मोदी ने कहा, ‘ये केवल एक निराधार आरोप है और इसमें जरा सी भी सच्चाई नहीं है. वह सिर्फ मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है. यह मेरा वास्तविक रिएक्शन है और मैं बहाने बनाने या कुछ छिपाने की कोशिश नहीं कर रहा हूं. सभी जानते हैं कि मैं रियल लाइफ में कैसा हूं. हमने उन्हें (जेनिफर) को शो और अपनी टीम से हटा दिया. मेरे डायरेक्टर और टीम ने उन्हें शो छोड़ने के लिए कहा था. हमारे पास सारे सबूत हैं और मैं यूं ही कुछ भी नहीं बोल रहा हूं. मेरा प्रोडक्शन आपको जल्द ही सारे सबूत और डॉक्यूमेंट्स भेज देगा.’

जेनिफर बोली -शो के सेट पर मुझे दी गई थी धमकी

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज पर गंभीर आरोप लगाए हैं.जेनिफर ने बताया कि, ‘हां मैंने शो छोड़ दिया है. मैंने आखिरी एपिसोड 6 मार्च को शूट किया था. मुझे सेट छोड़ना पड़ा क्योंकि प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज ने मेरे साथ बदसलूकी की थी. सोहेल रमानी ने मुझे चार बार सेट से बाहर निकलने के लिए कहा और एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर ने मेरी कार को रोकने की कोशिश की थी. वह मुझे सेट से बाहर जाने की अनुमति नहीं दे रहे थे. जब मैं जा रही थी, तो सोहिल ने मुझे धमकी दी थी.’

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि सोहेल ने मेरी गाड़ी को जबरदस्ती रोका. इतना ही नहीं मैंने उनसे कहा भी कि मैंने 15 साल इस शो के साथ काम किया है और मेरे साथ ऐसे जबरदस्ती नहीं कर सकते हैं. इसके बाद सोहेल ने मुझे धमकी दी. मैंने असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्‍पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई है.

जेनिफर ने दो महीने पहले छोड़ा शो

जेनिफर मिस्त्री का आखिरी एपिसोड 6 मार्च को आया था. एक्ट्रेस ने बताया कि 7 मार्च होली पर उनकी एनिवर्सरी थी और काम से छुट्टी लेकर जाने के लिए चार बार पूछा. लेकिन वह जाने नहीं दे रहे थे.

यह भी पढ़े : गर्मियों में चाय लवर्स को भी कूल रखेगी ये रिफ्रेशिंग आइस टी , घर पर आसानी से बनाएं फ्लेवर्ड आइस टी

मेकर्स ने पैसे ऐंठने की कोशिश का लगाया आरोप

जेनिफर मिस्त्री ने कहा कि 4 अप्रैल को, मैंने उन्हें व्हाट्सएप पर जवाब दिया कि मेरा यौन उत्पीड़न हुआ है. मैंने एक ड्राफ्ट भेजा और उन्होंने मुझे यह कहते हुए लौटा दिया कि मैं उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश कर रही हूं. मैंने उस दिन फैसला किया कि अब तो मुझे सार्वजनिक माफी चाहिए. मैंने एक वकील की मदद ली. 8 मार्च को मैंने असित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज को नोटिस भेजा. मुझे इस पर कोई जवाब नहीं मिला है.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group