Wednesday, March 29, 2023
Homeऑटोमोबाइलत्योहारी सीजन शुरू होते ही हार्ले डेविडसन जैसी दमदार बाइक लॉन्च, कम...

त्योहारी सीजन शुरू होते ही हार्ले डेविडसन जैसी दमदार बाइक लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा इतना कुछ

त्योहारी सीजन शुरू होते ही हार्ले डेविडसन जैसी दमदार बाइक लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा इतना कुछ

हंगेरियन कंपनी कीवे ने भारतीय ऑटो बाजार में अपने पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए नई बाइक कीवे वी302सी लॉन्च की है। यह भारतीय बाजार में मिलने वाली कंपनी की चौथी बाइक होगी। हंगेरियन कंपनी कीवे ने भारतीय ऑटो बाजार में अपने पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए नई बाइक कीवे वी302सी लॉन्च की है। यह भारतीय बाजार में मिलने वाली कंपनी की चौथी बाइक होगी। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.89 लाख रुपये है। जो ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं, वे इसे 10 हजार रुपये देकर बुक कर सकते हैं। यह बाइक उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो हार्ले डेविडसन नहीं खरीद पाए। या फिर जो रॉयल एनफील्ड के विकल्प की तलाश में हैं। खास बात यह है कि इस बाइक को गणेश चतुर्थी से ठीक पहले लॉन्च किया गया है।

Keyway V302C इंजन और निर्दिष्टीकरण

बाइक के फ्रंट में 120-80-16 टायर और रियर में 15-80-15 टायर दिए गए हैं. बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक उपलब्ध हैं। फ्रंट व्हील पर 300mm और पिछले व्हील पर 240mm डिस्क दी गई है. इस मोटरसाइकिल की ऊंचाई 690 मिमी और न्यूनतम ग्राउंड क्लीयरेंस 158 मिमी है। रंग तय करेगा कीमत
Keyway V302C की कीमत इसके कलर वेरिएंट के हिसाब से होगी। इसे आप 3 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। ग्लॉसी ग्रे कलर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 3.89 लाख रुपये, ग्लॉसी ब्लैक कलर वेरिएंट की कीमत 3.99 लाख रुपये और ग्लॉसी रेड कलर वेरिएंट की कीमत 4.09 लाख रुपये है। कवर को छोड़कर तीनों वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं होगा।