सुपरहिट Song रिमझिम गिरे सावन… को बुजुर्ग दंपत्ति ने किया रीक्रिएट, देख यूजर्स बोले वाह..क्या बात, वायरल हुआ वीडियो

Rim Jhim Gire Sawan: सुपरहिट Song रिमझिम गिरे सावन… को बुजुर्ग दंपत्ति ने किया रीक्रिएट, देख यूजर्स बोले वाह..क्या बात, वायरल हुआ वीडियो. दोस्तों आज से सावन का महीना शुरू हो गया है। इसे प्यार का महीना भी कहा जाता है, पुराने ज़माने में सावन के गीतों के साथ बेहतरीन और सुपरहिट फिल्मे बनायीं जाती है। इन दिनों 90 के दशक की अमिताभ बच्चन और मौसमी चैटर्जी की सबसे पॉपुलर फिल्म मंजिल का सबसे सुपरहिट गाना जो आज भी लाखो लोगो की जुबान पर है रिमझिम गिरे सावन को तभी तो सावन के इसी महीने में एक कपल हो गया रोमांटिक और कर बैठा कुछ ऐसा जिसके चर्चे लोगों की जुबां पर है और मन में ना जाने बीती यादों की कितनी उमंगे जोर मार रही हैं. 44 साल पहले रिलीज हुई फिल्म मंजिल के गाने रिमझिम गिरे सावन को एक बुजुर्ग दम्पति ने रीक्रिएट किया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दम्पति का यह बारिश में एक दूसरे से प्यार और रोमांस का ये तरीका लोगो के लिए मिसाल बन गया है..
1979 में रिलीज हुई थी फिल्म मंजिल

आपको जानकारी के लिए बता दे की आज से लगभग 44 साल पहले साल 1979 में अमिताभ बच्चन और मौसमी चैटर्जी की फिल्म मंजिल रिलीज हुई थी जिसका गाना रिमझिम गिरे सावन आज भी बारिश के मौसम में लोगो द्वारा खूब गुनगुनाया जाता है. अब इसी गाने को उसी अंदाज में एक बुजुर्ग दंपत्ति ने रीक्रिएट किया तो लोगों खूब पसंद आया. इस वीडियो में कपल उन्हीं जगहों पर दिख रहा है जहां इस गाने की शूटिंग हुई. वैसी ही अदा और वैसा ही अंदाज. जिसे देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है।
यह भी पढ़े: Gold-Silver Rate: आज स्थिर हुए सोने-चाँदी के भाव, जाने आपके शहर के सराफा बाजार के ताजा रेट
सुपरहिट Song रिमझिम गिरे सावन… को बुजुर्ग दंपत्ति ने किया रीक्रिएट, देख यूजर्स बोले वाह..क्या बात, वायरल हुआ वीडियो
बुजुर्ग दंपत्ति ने रीक्रिएट किया रिमझिम गिरे
आपको बता दे की इन दिनों सोशल मीडिया पर बुजुर्ग दंपत्ति ने रीक्रिएट किया रिमझिम गिरे सावन जमकर वायरल हो रहा है इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे है। और यकीन करें तो आज की पीढ़ी के लिए प्यार का ये अंदाज भी किसी मिसाल से कम नहीं. आज जहां प्यार के नाम पर सोशल मीडिया पर नौजवानों का फूहड़ प्रदर्शन देखने को मिलता है उसी बीच ये वीडियो आंखों को भी सुकून दे जाती है. बेहद कम समय में ही इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इस सुपरहिट गाने को किशोर कुमार और लता मंगेषकर ने गाया

आपको बता दें कि मंजिल फिल्म के इस सुपरहिट गाने को किशोर कुमार और लता मंगेषकर ने अपनी आवाज दी थी। 4 दशकों से ये गाना आज भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है. बहुत से लोग बरसात के इस मौसम में सावन में इस गाने को गुन्नुनाते रहते है ,इस खूबसूरत वीडियो को खुद आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर किया और इसकी जमकर तारीफ की है.