सनी लियोनी की माँ को थी उनके नाम से भी नफरत , एक्ट्रेस ने खोला अपने नाम के पीछे का राज

सनी लियोनी की माँ को थी उनके नाम से भी नफरत , एक्ट्रेस ने खोला अपने नाम के पीछे का राज, बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) को उनके असली नाम से बहुत कम लोग ही जानते है। सनी लियोनी का रियल नेम करनजीत कौर वोहरा है. हाल ही में उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने अपना नाम क्यों बदला. क्यों उनकी माँ को सनी के नाम से नफरत थी। उनके लास्ट नेम लियोनी के पीछे भी एक कहानी है. सनी लियोनी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बिग बॉस में भी पार्ट लिया था. बिग बॉस में ही सनी लियोनी को अपनी पहली फिल्म मिल गई थी.
सनी लियोनी को उनके स्टेज या निक नेम सनी लियोनी के नाम से ही जानते हैं। उनकी अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी और बेमिसाल खूबसूरती के लिए जाना जाता है। सनी ने हाल ही में, एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना नाम क्यों बदला। उनका पहला नाम ‘सनी’ उनके भाई संदीप सिंह का निकनेम है। हालांकि, उनके नाम के पीछे ‘लियोनी’ क्यों लगा, इसके पीछे की कहानी कुछ अलग है।
सनी लियोनी ने अपने भाई का निक नेम किया इस्तेमाल

बता दें कि सनी का जन्म कनाडा में इंडियन सिख फैमिली में हुआ था. कुछ साल पहले ही उन्होंने इंडिया मूव किया. खबर के मुताबिक, अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सनी लियोनी ने बताया कि कैसे उन्होंने ये नाम चूज किया. आगे उन्होंने कहा, ‘सनी मेरे भाई का निक नेम है. उनका नाम संदीप सिंह है. हम उन्हें सनी बुलाते हैं. मेरी मां को इस बात से नफरत थी कि मैंने अपना नाम सनी रखा. उन्होंने कहा, ‘सभी नामों में से ये तुमने चुना है?’ मैंने कहा हां, यही मेरे दिमाग में आया था. फिर मैग्जीन ने लास्ट नेम चुना और मैंने इसे वैसे ही रखा.’

सनी ने कहा, ‘मैं यूएस में थी और मैग्जीन के लिए इंटरव्यू दे रही थी. और उन्होंने कहा कि आप अपना नाम क्या रखा चाहती हैं? उस वक्त मैं कुछ और सोच ही नहीं पाई थी. मैं एक टैक्स एंड रिटायरमेंट फर्म में काम कर रही थी. मैंने HR डिपार्टमेंट, अकाउंट्स और एजेंट के लिए भी काम किया. मैं एक रिसेप्शनिस्ट भी थी. और मैं उस जगह इंटरव्यू दे रही थी और मुझे पता था कि मुझे जल्द ही काम पर वापस जाना होगा. क्योंकि मैं पकड़ी जा सकती थी. तो मैंने उन्हें कह दिया कि फर्स्ट नेम आप सनी ले लें और लास्ट नेम आप खुद से चूज कर सकते हैं.’
मैगजीन से लिया सरनेम

अपने स्टेज नाम की बैक स्टोरी बताते हुए सनी ने कहा, “मैं अमेरिका में एक मैगजीन के लिए इंटरव्यू दे रही थी और उन्होंने कहा, ‘आप अपना नाम क्या रखना चाहती हैं?’ मैं उस पल कुछ भी नहीं सोच सकी। मैं एक टैक्स एंड रिटायरमेंट फर्म में काम कर रही थी और मैंने मानव संसाधन विभाग (एचआर डिपार्टमेंट), अकाउंटिंग डिपार्टमेंट और एक अन्य एजेंट के लिए काम किया। मैंने इन सभी चीजों में मदद की और फिर मैं एक रिसेप्शनिस्ट भी थी। इसलिए, मैं जिस जगह पर इंटरव्यू कर रही थी मुझे पता था कि मुझे जल्द ही फोन बंद करना होगा और काम पर वापस जाना होगा, क्योंकि मैं पकड़ी जा सकती थी। और वे पूछ रहे थे ‘आप अपना नाम क्या रखना चाहेंगी’ और मैंने कहा, ‘मेरे पहले नाम के रूप में ‘सनी’ लिखें और फिर आप अंतिम नाम खुद चुन सकते हैं।”
यह भी पढ़ें :तारक मेहता शो में धूम मचाने वापस आ रही है दयाबेन , कब होगी एंट्री सुंदर लाल ने किया खुलासा
सनी का फिल्मी करियर

अमेरिका में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कुछ वर्षों तक काम करने के बाद सनी ने ‘बिग बॉस 5’ में हिस्सा लिया। साल 2012 में पूजा भट्ट की थ्रिलर ‘जिस्म 2’ से अभिनय की शुरुआत की थी। बाद में वह ‘जैकपॉट’, ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘एक पहेली’ जैसी फिल्मों में दिखाई दीं। वह हाल ही में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023’ में भी शामिल हुई थीं।