सुबह उठकर इन चीजों को देख लिया तो पूरा दिन हो जायेगा बर्बाद , उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान , कभी न करे ये गलती

सुबह उठकर इन चीजों को देख लिया तो पूरा दिन हो जायेगा बर्बाद , उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान , कभी न करे ये गलती, आपने अक्सर बड़े बुजुर्गो से सुना होगा की अगर सुबह उठाकर कोई शुभ चीज देखोगे या शुभ काम करोगे तो पूरा दिन शुभ ही शुभ होगा। यह बात सौ टका सही होती है , लेकिन कुछ लोग यह बात नहीं जानते या इस बात पर विश्वास नहीं करते। लोग अनजाने में सुबह उठकर कुछ ऐसी चीजें देख लेते हैं, जिससे उनके घर में धन की हानि हो सकती है. ऐसे में इन चीजों के बारे में पता होना जरूरी है.

अगर दिन की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा बीतता है ऐसा माना जाता है । कई बार जब कभी कुछ काम खराब हो जाए तो यह भी कहते सुना होगा कि सुबह किसका चेहरा देखकर उठे थे। अक्सर लोग सुबह उठकर उन चीजों को देखना पसंद करते हैं, जिससे उनका दिन अच्छा हो. लेकिन वे ये नहीं जानते कि कुछ चीजों को देखने से दिन खराब भी हो सकता है और धन की हानि हो सकती है. ऐसे में लोगों को इन चीजों के बारे में पता होना जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे कि सुबह उठकर किन चीजों को देखने पर आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें :एक कमरे में भी शुरू कर सकते है ये बिज़नेस , कम लागत में बरसाने लगेगा पैसा , जानिए कैसे करे शुरुआत

सुबह उठाकर तुरंत न देखे आईना

कुछ लोगों को खासकर महिलाओं को सुबह उठते ही अपने चेहरे को आइने में देखने की आदत होती है। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। इससे आपका पूरा दिन अच्छा बीतता है। व्यक्ति को सुबह उठकर भूलकर भी शीशा नहीं देखना चाहिए. कहा जाता है कि शीशा रातभर नेगेटिव ऊर्जा को अपनी तरफ खींचता है. ऐसे में जो व्यक्ति सुबह उठकर शीशा देखता है वह नकारात्मक ऊर्जा उस इंसान को प्रभावित करना शुरू कर देती है. ऐसे में व्यक्ति को सुबह उठकर शीशा नहीं देखना चाहिए. इसके बजाय सुबह उठकर अपने दोनों हाथ की हथेलियों को जोड़कर भगवान का नाम लेना अच्छा होता है।

झूठे बर्तन देखने से बचे

कभी भी सुबह उठकर झूठे बर्तन नहीं देखने चाहिए. झूठे बर्तन दरिद्रता की निशानी होती है. यही कारण होता है कि शास्त्रों में कहा जाता है रात को सोने से पहले सारे बर्तन धोकर सोएं. सुबह तेल लगे हुए बर्तन देखने से आपका पूरा दिन खराब जाता है इसलिए संभव हो तो रात के समय ऐसी चीजों को दूर रख कर सोए।

परछाई देखना नहीं होता शुभ

व्यक्ति को सुबह उठकर किसी व्यक्ति की परछाई या अपनी खुद की परछाई भी नहीं देखनी चाहिए. खासतौर पर पश्चिम दिशा में देखी गई परछाई बेहद ही अशुभ मानी जाती है. सुबह उठकर परछाई देखने से भी बचना चाहिए, फिर चाहे वह खुद की हो या दूसरों की। छाया देखने पर दुर्भाग्य बना रहता है। छाया देखने से उस मनुष्य में डर, तनाव और कपन्फ्यूजन बढ़ता है। जिससे काम खराब होते हैं। इसलिए ऐसा करने से बचें।

यह भी पढ़े :बॉलीवुड के दिग्गज़ एक्टर ने ऐश्वर्या राय की उड़ाई थी खिल्ली , करण जौहर ने भी दिया था साथ ,जाने क्या था मामला

जंगली जानवरों को देखने से होता है विवाद

आजकल लोग अपने घर में दिखावटी चीजों को लेकर आ रहे हैं. उन्हीं चीजों में से एक है जंगली जानवरों की तस्वीरें. वे यह नहीं जानते कि यह तस्वीरें घर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकती हैं. ऐसे में व्यक्ति को सुबह उठकर कभी भी जंगली जानवर की तस्वीरें नहीं देखनी चाहिए. इससे मन में गलत विचार और घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है.कहते हैं इससे दिनभर विवाद और उलझनों बना रहता है। इसलिए अपने कमरे में जानवरों के फोटो न लगाएं।

You may have missed