Sunday, May 28, 2023
Homeहेल्थसोया चिली बनेगा अब रेस्टोरेंट जैसा इसे घर पर बनाना है बेहद...

सोया चिली बनेगा अब रेस्टोरेंट जैसा इसे घर पर बनाना है बेहद आसान, जाने रेसिपी

सोया चिली बनेगा अब रेस्टोरेंट जैसा इसे घर पर बनाना है बेहद आसान, जाने रेसिपी, Starters कैसे भी हों मज़ेदार ही लगते हैं लेकिन ये भी एक सच है कि मैदे से बनी चीज़ें आपको नुकसान पहुंचाती हैं साथ ही बच्चों की हेल्थ पर भी बुरा असर डालती हैं। इसलिए कुछ ऐसा बनाया जाए जो आपके और आपके बच्चों के लिए हेल्दी रहे। ऐसी ही एक डिश है ‘Soya Chilli’। खाने में ‘Soya Chilli’ बहुत ही स्वादिष्ट होता है। इस सोया चिली को घर पर बनाना बेहद आसान है। आइए इसे बनाने की रेसिपी आप को बताते है।

यह भी पढ़े: पुराना नोट हो या सिक्का आप को बना देगा आप को मालामाल, यहां दी है नोट सिक्के बेचने की प्रोसेस

सोया चिली बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

Soybean Nuggets – 100 ग्राम
लहसुन पेस्ट – 1/2 चम्मच
तेल – 2 चम्मच
बारीक कटा हरा प्याज – 1 कप
कटी हुई हरी मिर्च – 2
सोया सॉस – 2 चम्मच
Vinegar – 2 चम्मच ’
नमक – स्वादानुसार
पानी आवश्यकतानुसार

सोया चिली बनेगा अब रेस्टोरेंट जैसा इसे घर पर बनाना है बेहद आसान, जाने रेसिपी

यह भी पढ़े: Samsung को जाल में फांसने आया Realme का बवंडर स्मार्टफोन, 108 MP की तगड़ी कैमरा क्वालिटी के साथ फीचर्स है धमाल

सोया चिली बनाने की आसान रेसिपी

आइए अब हम आप को सोया चिली बनाने की आसान रेसिपी बताते है। Soybean Nuggets को आधे घंटे के लिए पानी में भिगोने के बाद पानी निचोड़ दें। एक बाउल में सोया नगेट्स, एक चम्मच नमक और लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें हरे प्याज को डालकर थोड़ी देर भूनें। ध्यान रहे यह जलना नहीं चाहिए।

सोया चिली ऐसे बनाएंगे तो सब तारीफ करेंगे | Soya Chilli Recipe in hindi -  Nilus Kitchen

जब यह अच्छे से भून जाता है। हरी मिर्च डालें और कुछ सेकेंड पकाएं। अब कड़ाही में बचा हुआ नमक, Soya Sauce, Vinegar और सोयाबीन डालें, अच्छी तरह से मिलाएं। तेज आंच पर दो-चार मिनट पकाएं और सर्व करें। अब यह खाने के लिए बिल्कुल रेडी है। अब आप इसके आराम से खाकर इसका मजा ले।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group