साउथ का यह सुपरस्टार अब तीसरी शादी में भी ले सकता है तलाक , कौन है ये एक्टर और क्यों नहीं टिकती शादी

साउथ का यह सुपरस्टार अब तीसरी शादी में भी ले सकता है तलाक , कौन है ये एक्टर और क्यों नहीं टिकती शादी, फिल्म इंडस्ट्रीस में शादी और रेलशनशिप में विवाद होना आम बात है , यंहा पर दो शादिया होना या फिर तलाक होना कोई नाइ बात नहीं। फ़िल्म स्टार्स की पर्सनल लाइफ भी यहाँ सार्वजनिक हो जाती है। उनके जीवन में क्या उथल पुथल चल रही है यह मिडिया से बच नहीं पता और मिडिया से आम जनता तक बात पहुँच जाती है। ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है की साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) को लेकर। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि वो अपनी तीसरी पत्नी से अलग होने वाले हैं.
पवन कल्याण साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार में से एक हैं. फिल्मों में अपने दमदार किरदारों से लोगों के दिलों में राज करने वाले पवन के फैंस के लिए उनके तीसरे तलाक की खबर शॉकिंग हैं. दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने ये दावा किया है कि पवन अपनी तीसरी पत्नी अन्ना लेझनेवा (Anna Lezhneva) से तलाक लेने वाले हैं. खबरों के अनुसार वो इस वक्त उनकी पत्नी एक्टर से अलग बच्चों के साथ विदेश में रह रही हैं. हालांकि, अब तक इस मामले पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. कौन थी उनकी पहली और दूसरी पत्नी और क्यों तीसरी पत्नी के साथ अनबन की खबरें शुरू हुईं.
यह भी पढ़ें:फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग में शाहरुख खान हुए घायल ,नाक और चेहरे पर आई चोट, अमेरिका से लाए गए मुंबई
पवन अपनी तीसरी पत्नी अन्ना लेझनेवा से अलग होने के कयास

साउथ इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में देने वाले पवन कल्याण ने तीन शादियां की हैं. उनकी तीसरी शादी साल 2013 में रूस की मॉडल अन्ना लेझनेवा के साथ हुई थी. लेकिन अब एक्टर की इस शादी में भी खटास आ गई है. कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि पवन कल्याण की तीसरी पत्नी अन्ना इन दिनों बच्चों के साथ एक्टर से अलग सिंगापुर या दुबई में रह रही हैं. हालांकि अभी इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये कहना मुश्किल है.
तीन शादियां कर चुके हैं पवन कल्याण

बता दें कि पवन की पहली शादी साल 1997 में नंदिनी से हुई थी. फिर साल 2008 में ये कपल अलग हो गया. जिसके बाद एक्टर ने साल 2009 में रेनू देसाई से शादी रचाई. लेकिन एक्टर की ये शादी भी ज्यादा टिक नहीं पाई औऱ ये कपल साल 2012 में तलाक लेकर अलग हो गया. फिर पवन कल्याण का दिल अन्ना लेझनेवा पर आया और दोनों ने साल 2013 में शादी कर ली. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि ये दोनों भी अलग होने जा रहे हैं. अन्ना लेझनेवा के साथ शादी की थी.

अब पवन कल्याण और अन्ना लेझनेवा के अलग होने की खबरें सामने आ रही हैं. बता दें कि दोनों के अलग होने की अफवाहें तब सामने आने लगी जब कई फैमिली फंक्शन्स से अन्ना गायब रहीं. अन्ना राम चरण औऱ उपासना की बेटी की पालना सेरेमनी में भी नजर नहीं आई थीं.
यह भी पढ़ें :बी-टाउन ही नहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस भी दीवानी है शाहरुख के Perfume की , किंग खान ने बताया परफ्यूम का राज़
रूसी मॉडल को बनाया था तीसरा हमसफर

राम चरण के चाचा है यानी साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं पवन कल्याण अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उनका असली नाम कोन्निडेला कल्याण बाबू है. हालांकि, सिनेमा की दुनिया में उन्हें दर्शक पवन कल्याण के नाम से जानते हैं. पवन की तीसरी पत्नी की नाम अन्ना लेझनेवा है, जो रूस की मॉडल थी और साल 2013 में उन्होंने दूसरे तलाक के बाद उनसे शादी की थी.

मीडिया रिपोट्स की मानें तो एक्टर की तीसरी शादी में भी दरार आ गई है. कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि पवन कल्याण की तीसरी पत्नी अन्ना इन दिनों बच्चों के साथ एक्टर से अलग सिंगापुर या दुबई में रह रही हैं. हालांकि, अभी इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये कहना मुश्किल है. क्योंकि अपने रिश्ते पर दोनों ने चुप्पी साधी है.