Wednesday, March 29, 2023
Homeबॉलीवुड न्यूज़स्मृति ईरानी की बेटी बनने जा रही दुल्हन, 500 साल पुराने शाही...

स्मृति ईरानी की बेटी बनने जा रही दुल्हन, 500 साल पुराने शाही किले में होगी शादी

स्मृति ईरानी की बेटी बनने जा रही दुल्हन, 500 साल पुराने शाही किले में होगी शादी, इन दिनों शादियों का सीजन जोरों पर है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री में भी एक के बाद एक लगातार कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं। हाल ही में सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल शादी के बंधन में बंधे तो वहीं, सात फरवरी को एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ सात फेरे लिए। वहीं, अब टीवी की जानी मानी अभिनेत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल भी शादी के बंधन में बंधने जा रही है।केंद्रीय मंत्री स्मृति और जुबिन ईरानी की बेटी शनैल ईरानी की शादी गुरुवार को नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में होने जा रही है.

आपको बता दें कि यह हाई प्रोफाइल शादी राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में होने जा रही है. शनेल ईरानी अर्जुन भल्ला के साथ 9 फरवरी को अग्नि के सात फेरे लेंगी. स्मृति ईरानी की बेटी की शादी के लिए खींवसर फोर्ट को 3 दिन के लिए बुक किया गया है.वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में राजस्थान देश के औद्योगिक घरानों, राजनीतिक घरानों, एनआरआई और बॉलीवुड के फिल्मी सितारों की पहली पसंद बनता जा रहा है. जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस में स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की बेटी शनेल ईरानी का भी वेडिंग डेस्टिनेशन भी बहुत खास हैं.

यह भी पढ़े :नीता अंबानी की अधूरी ख्वाहिशें पूरी करता है ये रोबोट, दुनिया का सबसे महंगा रोबोट कीमत जान उड़ जाएंगे तोते

500 साल पुराना है खींवसर फोर्ट

स्मृति ईरानी की बेटी बनने जा रही दुल्हन, 500 साल पुराने शाही किले में होगी शादी

आपको बता दें कि स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला जिस फोर्ट में शादी कर रहे हैं वो बेहद ही खास है। खींवसर फोर्ट राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर गांव में स्थित है। 500 साल पुराना ये किला जोधपुर और नागौर के बीच स्थित है। बता दें कि किला थार मरुस्थल के पूर्वी किनारे पर पड़ता है। इसे 1523 में राव करमसजी ने बनवाया था। वो जोधपुर के राव जोधा के आठवें बेटे थे। इस किले की खास बात ये है कि इसके एक तरफ रेगिस्तान तो दूसरी तरफ झील है। वहीं, यहां पर आने वाले गेस्ट दिन में डेजर्ट सफारी कर सकते हैं। इस फोर्ट में 71 कमरे और सुइट हैं। 2 बैंकेट और मीटिंग के वेन्यू हैं।

9 फरवरी को होगी शादी की रस्में

स्मृति ईरानी की बेटी बनने जा रही दुल्हन, 500 साल पुराने शाही किले में होगी शादी

स्मृति ईरानी बेटी शनैल ईरानी की शादी के लिए बुधवार की सुबह 8 बजे की फ्लाइट से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचीं. वह राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ सड़क मार्ग से खींवसर फोर्ट के लिए रवाना हो गईं. बेटी की शादी की तैयारियों के लिए मंगलवार दोपहर को ही ईरानी के पति जुबिन ईरानी जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे.अपनी बेटी व होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला के साथ सड़क मार्ग से खींवसर फोर्ट पहुंचे. खींवसर फोर्ट 7-8-9 फरवरी के लिए बुक किया गया है. बुधवार 8 फरवरी से शादी की रस्में निभाई जाएगी बुधवार को मेहंदी हल्दी और संगीत की रस्म निभाई जाएंगी. गुरुवार 9 फरवरी को दोनों रीति- रिवाज के साथ अग्नि के सात फेरे लेकर परिणय सूत्रों में बंधेंगे शनेल ईरानी जुबिन ईरानी की पहली पत्नी की बेटी हैं.

शाही अंदाज में होगी शादी

स्मृति ईरानी की बेटी बनने जा रही दुल्हन, 500 साल पुराने शाही किले में होगी शादी

स्मृति ईरानी की बेटी शनेल की शादी भी राजस्थान के खींवसर फोर्ट में रॉयल अंदाज में किया जाने वाला है। शादी का जश्न जोधपुर में 7 फरवरी से 9 फरवरी तक चलने वाला है। स्मृति अपनी बेटी की शादी अर्जुन भल्ला से हो रही है। बात दें कि अर्जुन ने बेहद ही फिल्मी अंदाज में शनेल को जोधपुर और नागौर के बीच स्थित खींवसर फोर्ट में शादी के लिए प्रपोज किया था। वहीं, अब दोनों इसी किले में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े :राजस्थान एंकर अंकिता शर्मा की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, इवेंट होस्ट करने बीकानेर के लिए निकली थीं

केवल 50 मेहमान को ही आमंत्रित किया

स्मृति ईरानी की बेटी बनने जा रही दुल्हन, 500 साल पुराने शाही किले में होगी शादी

नागौर के खींवसर फोर्ट में होने जा रही इस हाई प्रोफाइल शादी को परिवार के लोगों तक ही सीमित रखा गया है. शादी में 50 मेहमानों की लिस्ट है. बताया जा रहा है कि शादी में कोई भी वीवीआईपी गेस्ट शामिल नही होंगे. बता दें कि शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की सगाई 2021 में दुबई में हुई थी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी की शादी के लिए खासतौर से नागौर जिले के होटल खींवसर फोर्ट को चुना है, क्योंकि राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से स्मृति ईरानी के पारिवारिक संबंध हैं. होटल खींवसर फोर्ट 500 साल से भी ज्यादा पुराना है. इस खींवसर फोर्ट में पहले भी कई शादियां हो चुकी हैं. फिल्म अभिनेता गोविंदा सहित कई अभिनेता इस होटल में रह चुके हैं.