स्मार्ट लुक के साथ युवाओं का दिल चुरा रही Hero की यह धाकड़ बाइक, 63kmpl के माइलेज के साथ कीमत भी है कम

Hero Glamour 2023: स्मार्ट लुक के साथ युवाओं का दिल चुरा रही Hero की यह धाकड़ बाइक, 63kmpl के माइलेज के साथ कीमत भी है कम, हीरो मोटोकॉर्प ने ग्राहकों के दिलो पर हुकूमत करने के लिए अपनी सबसे पॉपुलर बाइक ग्लैमर को अपडेटेड डिज़ाइन, फीचर्स और इंजन के साथ पेश कर दिया है । बाइक को दो वैरिएंट- डिस्क और ड्रम में पेश किया गया है। जिसमें पहले ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,900 रुपये रखी गई है। वहीं इसके दूसरे डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 83,500 रुपये है।आइये जानते है इस बाइक के बारे में जानकारी

Hero Glamour 2023 के कलर ऑप्शन

आपको जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने अपनी इस धाकड़ बाइक को नवीनतम अपडेट के साथ तीन नए रंगों में कैंडी ब्लेज़िंग रेड, स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक और टेक्नो ब्लू-ब्लैक में पेश किया है। आप अपनी पसंद के कलर की बाइक को खरीद सकते है। यह सभी रंग काफी आकर्षक नजर आ रहे है।

यह भी पढ़े: अब 75 हजार नहीं बल्कि आपकी इतनी सी जेब खर्च में आएगी Hero की चमचमाती Splendor Plus बाइक, जाने कैसे?

नई Hero Glamour का पावरफुल इंजन

नई Hero Glamour का पावरफुल इंजन के बारे में बात करे तो कंपनी ने अपनी इस धाकड़ बाइक में जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए 125cc इंजन दिया गया है. जो अधिकतम 10.8PS की पावर और 10.6Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। हीरो मोटोकॉर्प की आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम तकनीक से लैस, मोटरसाइकिल 63kmpl का माइलेज देती है।

नई Hero Glamour के एडवांस फीचर्स

कंपनी ने राइडर और पिलियन सीट की ऊंचाई को कम कर दिया है। साथ ही इसकी सीट को पहले ही अपेक्षा बड़ा कर दिया है.नई हीरो ग्लैमर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट है। यह रियल-टाइम माइलेज और लो-फ्यूल इंडिकेटर जैसी सुविधाओं के साथ भी आता है। जो इसको और भी ज्यादा खास और बेहतर बनती है।

यह भी पढ़े: सड़कों पर बवंडर लाने Royal Enfield ला रहा अपनी Adventure बाइक, लुक और फीचर्स से राइडर्स को करेगी दीवाना

नई Hero Glamour का नया अवतार मचाएगा भौकाल

नई ग्लैमर की शुरूआत सबसे प्रतिस्पर्धी 125 सीसी सेगमेंट में ब्रांड की उपस्थिति को और मजबूत करेगी। साथ ही यह बाइक युवाओ के दिलो को काफी भ रही है।

You may have missed