शाहिद-करीना के सॉन्ग को रीक्रिएट कर बारिश में रोमांटिक हुए कपल , वीडियो पर यूजर्स को खूब पसंद आई जोड़ी

शाहिद-करीना के सॉन्ग को रीक्रिएट कर बारिश में रोमांटिक हुए कपल , वीडियो पर यूजर्स को खूब पसंद आई जोड़ी, बारिश के खुशनुमा मौसम में अक्सर लोग रोमांटिक हो जाते है , जंहा एक तरफ देश में कई जगह बारिश अपना कहर बरपा रही है वही मुंबई में कुछ और ही नज़ारा देखने को मिल रहा है। वैसे तो मानसून ने हर तरफ लोगों को परेशान करके रखा है लेकिन कई लोग आपदा में भी अवसर ढूंढ ही लेते हैं। मुंबई की बारिश की बात करें तो यहां मौसम काफी रोमांटिक हो जाता है। बीते दिनों आपको याद होगा एक बुजुर्ग कपल ने पत्नी के साथ अमिताभ के गाने रिमझिम गिरे सावन को रीक्रिएट किया था। अब ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है।अब एक और कपल का वीडियो खूब चर्चा में है, जिसमें उन्होंने शाहिद और करीना का गाना तुमसे ही रीक्रिएट किया है। जब वी मेट के इस गाने में रोमांटिक डांस कर रहा ये कपल अब खूब चर्चा में है।
इस जोड़े ने बारिश के बीच गाने पर डांस किया, बिल्कुल वैसा ही जैसा शाहिद और करीना ने फिल्म के गाने के सीक्वेंस में किया था. यूजर्स इस वीडियो से बेहद प्रभावित हैं. इसमें एक कपल को फिल्म जब वी मेट से शाहिद कपूर और करीना कपूर के गाने ‘तुम से ही’ को रीक्रिएट करते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को ट्विटर यूजर अनु ने शेयर किया है। इसमें एक कपल फुटपाथ पर डांस करता हुआ दिख रहा है। जबकि आसपास से कई वाहन गुजरते हुए दिख रहे हैं। दोनों इस गाने पर पैर हिलाते हुए स्टेप्स कर रहे हैं। वीडियो अपने आप में काफी शानदार है। वीडियो को ढेरों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं। लोग इसे लूप पर देख रहे हैं। मुंबई की बारिश को जिस तरह से इस कपल ने अवसर में बदला, वो काफी मजेदार और दिलचस्प है। देखते ही देखते लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आने लगा और लोग इसपर जमकर रिेएक्शन देने लगे।
मुंबई की बारिश में सड़कों पर रोमांटिक हुए कपल

एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लड़का और लड़की हाथों में हाथ डालकर डांस करते नजर आ रहे हैं। युवक कभी प्रेमिका को अपनी बाहों में लेता है तो कभी वह उंगली पकड़कर उसे घुमाता नजर आता है। दोनों फिल्म ‘जब वी मेट’ के गाने ‘तुम से ही’ सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं। बारिश में कपल को सड़क पर डांस करते देख कुछ लोग रुक गए और डांस का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया। ट्विटर पर एक यूजर ने वीडियो शेयर किया, जिसे अब तक करीब सवा 2 लाख लोग देख चुके हैं। सबसे रोमांटिक बॉलीवुड ट्रैक में से एक इस गाने में इस जोड़े ने बारिश के बीच गाने पर डांस किया, बिल्कुल वैसा ही जैसा शाहिद और करीना ने फिल्म के गाने के सीक्वेंस में किया था. यूजर्स इस वीडियो से बेहद प्रभावित हैं.
शाहिद और करीना पर फिल्माया सॉन्ग

फिल्म जब वी मेट साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर पर एक गाना फिल्माया गया था। दोनों स्टार्स बारिश में गाने पर डांस करते नजर आते हैं। शाहिद और करीना की तरह ही कपल सड़क पर डांस कर रहा है। ‘तुम से ही’ गाने को सिंगर मोहित चौहान ने अपनी आवाज दी थी। वहीं प्रीतम ने इस गाने को कंपोज किया था।
यह भी पढ़े :अब शाहरुख खान का Metro डांस हुआ वायरल, ‘टकला शैतान’ लुक में देख फैंस हुए हैरान
वीडियो पर यूजर्स जमकर कर रहे कमेंट्स

यंग कपल के डांस का वीडियो देख यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्या इस तरह का प्यार अब भी मौजूद करता है’” दूसरे शख्स ने लिखा, “ये सपना आखिर सपना ही रह गया। ” एक अन्य यूजर ने इस सॉन्ग को रीक्रिएट करने की बात कही। कुछ यूजर्स मजाकिया अंदाज में भी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स का कहना है कि मिडिल क्लास लोग तो डांस करने से पहले सोचेंगे, क्योंकि उनका फोन खराब हो जाएगा। इसके अलावा एक शख्स ने कहा कि शुरू शुरू के प्यार में ऐसा ही होता है। इसके अलावा भी यूजर्स कई तरह के कमेंट पोस्ट पर कर रहे हैं। वीडियो को ट्विटर यूजर अनु ने शेयर किया है. इसमें कपल को फुटपाथ पर नाचते हुए दिखाया गया है, जबकि कई गाड़ियां वहां से गुजर रहे हैं. तुम से ही गाने पर पैर हिलाते हुए दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो बहुत मनमोहक है और आप इसे बार-बार देखना चाहेंगे. शायद यही वजह है कि वीडियो को ढेरों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, “मुझे वही चाहिए जो उनके पास है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कितना प्यारा, मैं तो रो रहा हूं.” एक यूजर ने कहा कि मुझे वही चाहिए, जो इनके पास है। दूसरे ने कहा कि कितना प्यारा है ये, मैं तो रो रहा हूं। एक ने कहा कि मैं भी इसे रीक्रिएट करना चाहता हूं। लेकिन एक ही शर्त पे कि इसे कोई फिल्मा ना रहा हो। एक ने कहा कि वॉव ये तो कितना शानदार है। बताते चलें कि ये शानदार गाना शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट का है, जो उस वक्त काफी पॉपुलर हुआ था। इस गाने के बाद दोनों की पॉपुलैरिटी में तगड़ा इजाफा हुआ था।