Sunday, May 28, 2023
Homeट्रेंडिंगशादी और पार्टी में अप-टू-डेट दिखने के लिए ट्राई करे ट्रेंडी नेल...

शादी और पार्टी में अप-टू-डेट दिखने के लिए ट्राई करे ट्रेंडी नेल आर्ट , देखिये लेटेस्ट नेल आर्ट के ये डिजाइंस

शादी और पार्टी में अप-टू-डेट दिखने के लिए ट्राई करे ट्रेंडी नेल आर्ट , देखिये लेटेस्ट नेल आर्ट के ये डिजाइंस, समय के साथ हर चीज़ में बदलाव आता है जिसका असर हमारे खाने-पीने और रहन सहन पर भी पड़ता है। आधुनकि समय में फैशन में भी बहुत सरे बदलाव आते रहते है। पहले की तुलना में लोग आजकल खुद पर अधिक ध्यान देने लगे है। आजकल की मॉर्डन लाइफस्टाइल के साथ खुद को अप-टू-डेट रखना बहुत ज़रूरी हो गया है. कपड़ो के साथ आपके हेयर स्टाइल से लेकर मेकअप हर चीज पर आजकल ध्यान दिया जाता है। वहीं आजकल लुक को अपग्रेड करने और अपने हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए हम और आप काफी तरह के नेल आर्ट करना पसंद करते हैं और कई बार तो बाहर से किसी नेल स्टूडियो की मदद से भी तरह-तरह के नेल आर्ट करवाते हैं।

आजकल शादियों और पार्टयों के हिसाब से अलग अलग तरह के नेल आर्ट डिज़ाइन आने लगे है। पहले जहां नेल पेंट लगाने के लिए सिर्फ एक या दो कोट लगाने का चलन हुआ करता था, वहीं अब उन पर बेहद खूबसूरत नेल आर्ट्स किए जाते हैं. डिफरेंट कलर की नेल पेंट्स के ऊपर फ्लावर, लीव्स, और ग्लिटर चिपका कर लेटेस्ट डिजाइंस बनाए जाने लगे हैं. आए दिन नए-नए फैशन ट्रेंड्स फॉलो किए जाते हैं. इन दिनों नेल आर्ट कराने का फैशन काफी ट्रेंड में है. ये आपको आकर्षक लुक देने का काम करते हैं.डिफरेंट कलर की नेल पेंट्स के ऊपर फ्लावर, लीव्स, और ग्लिटर चिपका कर लेटेस्ट डिजाइंस बनाई जाने लगी हैं. ये नेल आर्ट आपके ट्रेडिशनल और वेस्टर्न आउटफिट्स पर चार चांद लगाने का काम करते हैं. अपने ड्रेस की मैचिंग का नेल आर्ट इन दिनों ट्रेंड में है. तो फिर इंतज़ार किस बात का, इन पांच ट्रेंडी नेल आर्ट्स के जरिये अपने फेस्टिव लुक को करें कंप्लीट. इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे ट्रेंडी नेल आर्ट के डिजाइन जिन्हें आप ट्रेडिशनल लुक के साथ ट्राई कर सकती हैं और अपने हाथों की खूबसूरती को दोगुना कर सकती हैं।

यह भी पढ़े :BMW ने भारत में लांच की BMW X3 M40i, कम्पनी का दावा 8 गियर वाली कार देगी 4.9 सेकंड में 100kmph रफ़्तार

मैटेलिक नेल आर्ट डिजाइन

इस तरह के मैटेलिक नेल आर्ट डिजाइन देखने में काफी बोल्ड हैं। अगर आप नाइट फंक्शन के लिए नेल आर्ट डिजाइन करना चाहती हैं तो इस तरह के कलर्स काफी खूबसूरत नजर आएंगे। इसके अलावा आप चाहे तो केवल एक या दो नेल को शिमरी कर सकती हैं और इसके लिए आप बारीक साइज के लूज ग्लिटर का इस्तेमाल करें।

ग्लॉसी नेल आर्ट डिजाइन

ऐसे ग्लॉसी नेल आर्ट देखने में काफी सोबर नजर आ रहे हैं। अगर आप सिंपल और सोबर लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो इस तरह का लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इसके लिए आपको केवल किसी पेस्टल कलर की नेल पेंट और फाइनल कोट के लिए ट्रांसपेरेंट नेल पेंट की जरूरत पड़ेगी।

प्रिंट स्टाइल नेल आर्ट डिजाइन

इस तरह के प्रिंट डिजाइन के नेल आर्ट को आप प्लेन ट्रेडिशनल लुक के साथ कैरी कर सकती हैं। ऐसा नेल आर्ट बनाने के लिए आप 3 कलर के नेल पेंट की जरूरत पड़ेगी। साथ ही आपको इसकी फाइनल कोट के लिए ट्रांसपेरेंट नेल पेंट का इस्तेमाल करें।

स्टोन नेल आर्ट डिजाइन

वहीं अगर आप हैवी ट्रेडिशनल लुक कैरी कर रही हैं या फिर किसी शादी में जाने के लिए तैयार हो रही हैं तो इस तरह के स्टोन वाले नेल आर्ट डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। स्टोन को चिपकाने के लिए आप नेल ग्लू का इस्तेमाल कर सकती हैं और टूथपिक की मदद से स्टोन को सेट भी कर सकती हैं।

विंटर नेल आर्ट

सर्दियों के मौसम में आप विंटर थीम पर नेट आर्ट करा सकती हैं. आप स्नोफॉल, सांता क्लॉस और क्रिसमस ट्री आदि को नेल्स पर बनवा सकती हैं. इसे बनाने के लिए टूथपिक का इस्तेमाल किया जाता है.

डबल शेड नेल आर्ट

इन दिनों डबल शेड नेल आर्ट काफी पसंद किया जा रहा है. इस दौरान नाखून को 2 कलर के शेड दिए जाते हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार नेल पेंट का कलर चुन सकती हैं.

पेस्टल कलर नेल आर्ट

पेस्टल कलर नेल आर्ट भी महिलाएं इन दिनों काफी पसंद कर रही हैं. ये आपको कूल लुक देने का काम करता है. कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए ये डिजाइन एकदम परफेक्ट है.

यह भी पढ़े :भारत के गाँव से गायब हुई चारपाई की अमेरिका में जमकर डिमांड , एक खटिया की कीमत है लाखो में

ग्लिटर नेल आर्ट

पार्टी के लिए आप ग्लिटर नेल आर्ट करा सकती हैं. ये आपकी खूबसूरती में चारचांद लगा देगा. आप इस तरह के डिजाइन के लिए नेल स्टीकर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group