सलमान को ‘टाइगर 3’ के सेट पर लगी चोट , भारी पड़ा 5 किलो का डंबल उठाना, फोटो शेयर कर बोले ‘टाइगर जख्मी है’, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salman Khan) इस उम्र मे भी दबंग ही है। दरअसल ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद अब अपनी नई फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग में बिजी हैं. फैंस भी टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद सुपरहिट टाइगर फ़्रैंचाइज़ी में यह तीसरी किस्त है. लेकिन पता चला है की ‘टाइगर 3’ के सेट पर सलमान घायल हो गए है। सलमान ने फिल्म के सेट से अपनी एक फोटो शेयर की है, खुद बताया की वो जख्मी हो गए है। तस्वीर देख कर फैंस काफी टेंशन में आ गए हैं क्योंकि इस फोटो से साफ है कि सलमान इस वक्त चोटिल है उन्हें कंध पर चोट आई है और कैप्शन में भी वो लिख रहे हैं – ‘टाइगर जख्मी है’.
सलमान अपनी फिटनेस का ख़ास ख्याल रखते है लेकिन इस बार उन्हें 5 किलो का डंबल उठाना थोड़ा भारी पड़ गया। अपनी इस फिल्म के लिए सलमान इतनी मेहनत कर रहे हैं कि, एक सीन को शूट करते हुए वह जख्मी हो गए. अभिनेता ने इस बात का खुलासा अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर किया है. आपको बता दें कि, सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी पीठ की एक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में उनके कंधे के पिछले हिस्से पर एक बड़ी पट्टी बंधी हुई देखी जा सकती है. फोटो के साथ सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, “जब आप सोचते हैं कि आप दुनिया का भार अपने कंधों पर उठा रहे हैं, तो वह कहते हैं दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डंबल उठा के दिखाओ. टाइगर जख्मी है #टाइगर3.” तस्वीरें देखने के बाद सलमान के फैंस काफी चिंतित हो गए और उनके ठीक होने की दुआ भी की।
यह भी पढ़े :शुभमन गिल बने ‘स्पाइडर मैन’, कार पर चढ़कर दिया पोज , लोगो ने किया ट्रोल
5 किलो का डंबल उठाना पड़ा भारी

सलमान खान हमेशा से एक फिटनेस फ्रीक रहे है। सलमान खुद को फिट रखने के लिए जिम में भी जमकर पसीना बहाते है। अक्सर लोग उन्हें सड़को पर साइकिल चलते हुए भी देखते है। लेकिन इस बार सिर्फ पांच किलो के डंबल उठाने पर वो घायल हो गए। दरअसल, सलमान खान ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वो शर्टलेस हैं और उनकी पीठ दिख रही है जिसके एक तरफ कंधे के ठीक नीचे कुछ टेप जैसा बंधा हुआ दिख रहा है. वहीं इस पोस्ट के कैप्शन में सलमान ने लिखा- जब आपको लगता है कि आप अपने कंधों पर दुनिया का भार उठा रहे हैं, तो वह कहता है कि दुनिया को छोड़ो जरा पांच किलो का डंबल उठा के दिखाओ। इस कैप्शन के साथ उन्होंने टाइगर जख्मी है और टाइगर 3 हैशटैग भी जोड़ा है.
‘टाइगर 3’ के सेट पर सलमान को लगी चोट

सलमान खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म टाइगर 3 के सेट अपनी एक लेटेस्ट फोटो की झलक दिखाई है, जिसमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन उनके लेफ्ट कंधे पर पेन रिलीविंग पैच लगा हुआ नजर आ रहा है. सलमान ने कैप्शन में बताया कि आखिर उनके कंधे पर चोट कैसे लगी. उन्होंने लिखा, ‘जब आपको लगता है कि आपने दुनिया का भार अपने कंधों पर उठाया हुआ है, तो वह कहता है कि दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डम्बल उठा के दिखाओ. #टाइगर जख्मी है. टाइगर 3.’
सलमान खान के लिए फैंस ने जाहिर की अपनी चिंता

जैसे ही सलमान खान ने फोटो शेयर की, उनके कई फैंस ने उनके जल्द ही रिकवर होने की कामना की. एक्टर के एक फैन ने कमेंट किया, “कृपया अपना ख्याल रखें.” एक अन्य फैन ने लिखा, “यार अपनी सेहत का ख्याल रखो, फिल्में जाए भाड़ में, मुझे परवाह नहीं है.” इस बीच, सलमान के बॉडीगार्ड शेरा ने एक्टर की पोस्ट पर कुछ फायर इमोजीस के साथ भी कमेंट किए.

फोटो में सलमान खान की ये हालत देखकर फैंस उनके जल्दी ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं. एक्टर के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘गेट वेल सून’. दूसरे ने कमेंट किया. ‘अपना ख्याल रखिए’. वहीं एक और फैन ने लिखा, शिकार करने के लिए जल्दी ठीक हो जाओ टाइगर. एक अन्य फैन ने लिखा, ‘जख्मी टाइगर और भी खतरनाक होता है.’
यह भी पढ़े :टेस्ला जल्द ही भारत में दौड़ सकती है , एलन मस्क की टीम ने भारत सरकार से की बातचीत
स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है ‘टाइगर 3’

गौरतलब है कि सलमान खान (Salman Khan) की ‘टाइगर 3’ यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. इसमें एक्टर के अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आएंगी. ‘टाइगर 3’ में इमरान हाशमी विलेन के किरदार में नजर आएंगे. चर्चा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो करते हुए दिखेंगे. ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. इस फ्रेंचाइजी के पिछले दो पार्ट ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ सुपरहिट साबित हुई थी.