Saturday, June 10, 2023
Homeबॉलीवुड न्यूज़सलमान खान को एक बार फिर मिली धमकी, रॉकी भाई नाम के...

सलमान खान को एक बार फिर मिली धमकी, रॉकी भाई नाम के शख्स ने कहा – ‘हेल्लो, 30 अप्रैल को मार दूंगा…’

सलमान खान को एक बार फिर मिली धमकी, रॉकी भाई नाम के शख्स ने कहा – ‘हेल्लो, 30 अप्रैल को मार दूंगा…’, सोमवार की रात को अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर एक शख्स द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। बता दे की पहले भी 2 बार इस तरह की जान से मरने की धमकी सलमान को दी जा चुकी है। जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई।बताया जाता है क‍ि उनको राजस्थान के जोधपुर से क‍िसी ‘रॉकी भाई’ का फोन आया था. कॉल करने वाले ने कहा कि वो राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है और 30 अप्रैल को सलमान को मार देगा।अब इस मामले में मुंबई पुल‍िस (Mumbai Police) ने एक नाबाल‍िग को ह‍िरासत में ल‍िया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉल राजस्थान के शाहपुर के एक 16 साल के लड़के ने की थी.जानकारी के मुताब‍िक, पुलिस ने नाबाल‍िग को शहापुर से हिरासत में लिया है और आगे की जांच के लिए उसे मुंबई ला रही है. लेक‍िन कॉल क्यों किया गया, इसका पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जाएगी.

सलमान खान (Salman Khan) को लगातार जान से मारने की धमकी म‍िल रही है. कुख्‍यात गैंगस्‍टर लॉरेंस ब‍िश्‍नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) और गोल्‍डी बराड़ गैंग की ओर से मिलीं धमकियों के बीच सलमान खान को एक बार फ‍िर से सोमवार की रात जान से मारने की धमकी म‍िली है. इससे पहले भी सलमान को धमकाया जा चुका है। इस मामले में जोधपुर के रहने वाले धाकड़राम को गिरफ्तार किया गया है। उसने सलमान के ऑफिशियल मेल पर 3 ई-मेल किए थे। इसमें लिखा था कि सलमान खान अगला नंबर तेरा है, सिद्धू मूसेवाला की तरह मारा जाएगा तू जोधपुर आते ही। अगला नंबर तेरा है। आजा जोधपुर।

यह भी पढ़े :कंगना रनौत ने रोमांटिक शायरी पोस्ट कर बताया दिल का हाल, फैंस ने भी दिए अलग अंदाज में रिएक्शन

रॉकी भाई नाम के शक़्स ने दी धमकी

मुंबई पुलिस के हवाले से कहा गया है क‍ि कंट्रोल रूम को कल एक कॉल आई थी, जिसमें राजस्थान के जोधपुर के रॉकी भाई के रूप में अपनी पहचान रखने वाले एक व्यक्ति ने 30 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. बताया जाता है क‍ि मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है. उसको ठाणे से हिरासत में लिया गया है. मामला दर्ज करने के बाद नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया जायेगा.

मार्च में सलमान को जोधपुर से मिली थी धमकी

इससे पहले 23 मार्च को ईमेल के जरिए सलमान को मारने की धमकी दी थी, जिसे जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार करके मुंबई पुलिस को सौंप दिया था। पिछले आरोपी का नाम धाकड़राम था और उसकी उम्र 21 साल थी।

सलमान को मिले थे धमकी भरे तीन मेल, आरोपी अरेस्ट हुआ

धाकड़राम ने सलमान को तीन ईमेल किए थे। पहले ई-मेल में आरोपी ने लिखा- ‘सलमान खान अगला नंबर 13, ऐसी धूम मचा ले की तरह हाल करेंगे तेरा।’ इस मेल में काफी गलतियां होने के कारण उसने दूसरा मेल किया गया, जिसमें लिखा था- सलमान खान, अगला नंबर तेरा, सिद्धू मूसेवाला की तरह हाल करेंगे तेरा।’फिर तीसरा मेल किया गया, जिसमें लिखा था- सलमान खान अगला नंबर तेरा है, सिद्धू मूसेवाला की तरह मारा जाएगा तू जोधपुर आते ही, विश्नोई बोल रहा है यह गैंगस्टर,अगला नंबर तेरा है। आजा जोधपुर।’ इस तरह के एक साथ तीन मेल आने से बांद्रा थाना (मुंबई) में मामला दर्ज कराया गया था और मुंबई पुलिस ने जोधपुर पुलिस से संपर्क किया।

धमकियों पर सलमान ने दिया था जवाब, बोले- सबका भाई नहीं हूं

सलमान से 5 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया था, ‘सलमान सर आप पूरे इंडिया के भाईजान हैं। ऐसे में आपको जो धमकियां मिलती हैं, आप उसको कैसे देखते हैं?’जवाब में सलमान ने मुस्कराते हुए कहा- ‘पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं, किसी की जान भी हैं हम। बहुत सारों की जान हैं हम। भाईजान उनके लिए हैं, जो भाई हैं और उनके लिए जिन्हें हम बहन बनाना चाहते हैं।’

यह भी पढ़े :एमपी की मशहूर आमों की मल्लिका ‘नूरजहां’ पर छाया संकट, फलों का घट रहा वज़न,प्रजाति खत्म होने की कगार पर

सलमान की सेफ़्टी के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गौरतलब है कि सलमान खान को लगातार म‍िल रही जान से मारने की धमक‍ियों के चलते उनकी सुरक्षा को और कड़ा कर द‍िया गया था. इससे पहले सलमान खान को कुछ हफ्ते पहले भी ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. हाल ही में उन्होंने एक न‍िशान कंपनी की बुलेटप्रूफ क्षमताओं वाली 7 सीटर एसयूवी खरीदी है.

लगातार म‍िल रही धमक‍ियों के बीच अब सलमान खान अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ी से चल रहे हैं. सोमवार शाम को मुंबई के जुहू स्थित एक थिएटर में अपनी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के ट्रेलर लॉन्च पर भी वह अपनी बुलेटप्रूफ कार (Bulletproof Car) से पहुंचे. सलमान खान ने जान से मारने की म‍िल रही धमकी पर प्रतिक्रिया भी दी.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group