सफ़ेद बालो को बिना हेयरकलर के घर पर करे कलर , इन नेचुरल तरीके से बालों को कलर करें, आजकल सफ़ेद बालो की समस्या आम बात हो गई है। अब किसी भी उम्र में लोगो के बाल सफ़ेद हो जाते है। जिसके लिए लोग बालो में डाई लगते है या फिर हेयरकलर का इस्तेमाल करते है। वैसे हेयरकलर न सिर्फ सफ़ेद बालो को छुपाने किया जाता है बल्कि आजकल हेयरकलर ट्रेंडी भी हो गया है। खासतौर पर यंग जनरेशन अपने लुक्स को मॉडर्न दिखने के लिए तरह तरह के हेयरकलर लगते है। बाज़ार में कई ब्रांड के हेयरकलर मिलते है , ज्यादातर लोग ब्राउन ,ब्लैक और बरगंडी कलर इस्तेमाल करते है। वंही कुछ टीनएजर तो रेड ,ग्रीन ,पर्पल और पिंक हेयरकलर या हाईलाइट भी करवाते है। लेकिन ये हेयरकलर केमिकलयुक्त होते है जो आपके बालो को बहुत नुकसान पहुंचते है। कई बार हेयरकलर के साइडइफेक्ट भी देखने को मिलते है।
अगर आप अपने बालो को हेयरकलर करवाना ही चाहती है तो कैमिकल्स युक्त कलर्स का इस्तेमाल करने के बजाए कुछ नैचुरल तरीकों से बालों को डाई करें। सफेद बालों को कम करने में हेयर कलर का बहुत अहम किरदार होता है। साथ ही अगर होममेड हेयर कलर हो तो ये और फायदेमंद होता है, क्यों की ये नेचुरल चीजों से बना होता है। ऐसे में आप सफेद बालों को कम करने के लिए कॉफी से बने हेयर कलर का प्रयोग कर सकती हैं। कॉफी का हेयर कलर न केवल इस समस्या को कम करता है, इसके साथ ही यह बालों को स्ट्रांग करने में भी बहुत मददगार होता है। चलिए आज हम आपको बालों को नैचुरल तरीके से हाईलाइट करने के तरीके बताते हैं, जिनका बालों पर अच्छा इफैक्ट पड़ेगा और बालों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा।
यह भी पढ़े :घर पर तैयार करे प्रोटीन पाउडर , मसल्स बढ़ेंगी और आप रहेंगे हेल्दी
टी या कॉफी बीन्स

1 चम्मच टी या कॉफी बींस को 20 मिनट तक उबालकर काढ़ा बनाए और बाद में ठंडा होने दे। बस इस काढे को छानकर अलग रखें। कंडीशनिंग के बाद बालों को धोए और फिर बालों में तैयार किया काढ़ा डाले। बालों में अच्छा रंग लाने के लिए इसे हफ्ते में 2 बार दोहराए। इससे डार्क ब्राउन कलर मिलेगा। आप चाहे तो लौंग से भी काढ़ा तैयार कर सकते है।
चुकंदर और गाजर

चुकंदर को आयरन और गाजर को एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा स्त्रोत माना जाता हैं। यह दोनों बालों को नैचुरल रैड कलर देते हैं। इन्हें सलाद की तरह काटकर इनका जूस निकाल ले। फिर इस रस को बालों पर स्प्रे करे। अगर आप यह तरीका नहीं आजमाना चाहते तो इसकी मोटी पेस्ट बना ले और ब्रश की मदद से बालों पर लगाए। 30 मिनट तक रखने के बाद बालों को धो ले। बालों में इस कलर का लंबे समय तक इफैक्ट रखने के लिए कलर प्रोटेक्ट शैंपू इस्तेमाल करें।
मेहंदी

सफेद बालों को छिपाने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। इससे न केवल बाल कलर होते हैं बल्कि बालों को पोषण भी मिलता है। मेहंदी का कलर बालों पर लगभग 1 महीने तक रहता है। आधा कप मेहंदी में पानी मिलाएं और गाढा पेस्ट तैयार करे। ब्रश की मदद से इस पेस्ट को बालों पर लगाए और 2 घंटे बाद धो ले। इससे बालों को ब्राउन शेड मिलेगा।
केसर

केसर का एक बड़ा चम्मच ले और इसे लगभग 20 मिनट तक दो कप पानी में उबाले। फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दे। अब इस काढ़े को उंगुलियों की मदद से बालों में लगाए और बालों को अच्छी तरह से इस काढे से लैप ले। फिर कम से कम 2 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धोए।
यह भी पढ़ें :राजस्थान में सबसे बड़ा सामूहिक विवाह , 5 लाख मेहमानों के लिए MP के हलवाई बनाएंगे 4 लाख किलो भोजन
अखरोट

अखरोट भी बालों को नैचुरल तरीके से कलर करता है। अखरोट को क्रश करे और आधे मिनट तक इसे पानी में उबाल ले। ठंडा होने के बाद इसे बालों की जड़ों में उगुलियों की टिप की मदद से लगाए। अब 1 घंटे बाद बालों को शैंपू के साथ धो ले। इससे बालों को डार्क ब्राउन कलर मिलेगा।