सफेद बालों के कारण जवानी में दिखने लगा बुढ़ापे का असर? तो अपनाये ये तरीके, बाल हो जायेंगे पहले जैसे काले और शाइनी

White Hair Problem: सफेद बालों के कारण जवानी में दिखने लगा बुढ़ापे का असर? तो अपनाये ये तरीके, बाल हो जायेंगे पहले जैसे काले और शाइनी, बदलते हुए खानपान और लाइफस्टाइल में आ रहे लगातार बदलाव के कारन अब लोगो की सेहतर पर इसका असर देखने को मिल रहा है, जिसका सबसे ज्यादा असर हमारे बालों पर भी नजर आने लगता है. इस समय लोग बालों के झड़ने और उनके समय से पहले सफेद होने की समस्या दिन बढ़ती ही जा रही है, अब तो लग समय से पहले ही बुढ़ापे का शिकार हो रहे है,अब छोटे बच्चों से लेकर 20-25 साल के युवा भी इस परेशानी के शिकार हैं. आइये जानते है सफ़ेद बालो को फिर से काला करने के उपाय के बारे में। .

इन प्राकृतिक तरीकों से करे बालों को काला

अगर आप भी बालो की सफ़ेद होने की समस्या से पीड़ित है, तो इससे दूर रहने के लिए अपनाये इन प्राकृतिक तरीकों को, जिनका इस्तेमाल करके आप न सिर्फ अपने बालो को डार्क कर सकते है, बल्कि मजबूती और शाइनी भी बना सकते है। आइए जानते है इसके बारे में जानकारी। ….

यह भी पढ़े: पुरुषों के लिए रामबाण औषधि का काम करती है ये सब्जी, मर्दाना ताकत को बढ़ाने में करती है मदद, खाने से होंगे अद्भुत फायदे

बालों को काला करने में करे एलोवेरा जेल का उपयोग

दोस्तों आपके हमेशा एलोवेरा का उपयोग स्किन को शाइनी बनाने के लिए किया होगा, लेकिन अब इसे एक बार अपने बालों के लिए भी जरूर ट्राई करें. आप एलोवेरा जेल को बालों की जड़ों में मालिश करें और सूखने के बाद शैम्पू से धो लें. धीरे-धीरे बालों में कालापन आने लगेगा. यह प्रक्रिया आपको हफ्ते में 2 से 3 बार दोहराये जिससे आपकी समस्या धीरे धीरे कम हो जाएगी।

बालों को नेचुरली काला करने के लिए आंवला और रीठा का करे उपयोग

सफेद बालों को नेचुरली काला बनाने के लिए आप आंवला और रीठा का भी उपयोग कर सकते है, क्योंकि ये एक बेहद कारगर उपाय है. इसके लिए आप एक लोहे के बर्तन में आंवला और रीठा का पाउडर रातभर भिगोकर रख दें और सुबह जागने के बाद इसे बालों पर लगाएं और सूखने का इंतजार करें. आखिर बालों को साफ पानी से धे लें. यह आपके बालो को काला करने में मदद करेगा। और फिर से आपके बाल पहले जैसे काले और शाइनी हो जायेंगे।

यह भी पढ़े: 70 हजार नहीं बल्कि सिर्फ 26000 में मिल रही Bajaj Platina, जाने क्या है ऑफर?

बालो के लिए प्याज का रस बेहद फायदेमंद

सफेद बालों को काला करने के लिए आप प्याज का भी सहारा ले सकते हैं. इसले लिए आप प्याज को मिक्सर ग्राइंडर में पीसकर इसका रस निकाल लें और फिर इसे स्कैल्प पर लगाएं. जब ये सूख जाए तो इसे माइल्ड शैम्पू से धो लें.

You may have missed