सड़कों पर बवंडर लाने Royal Enfield ला रहा अपनी Adventure बाइक, लुक और फीचर्स से राइडर्स को करेगी दीवाना

Royal Enfield Himalayan 450: सड़कों पर बवंडर लाने Royal Enfield ला रहा अपनी Adventure बाइक, लुक और फीचर्स से राइडर्स को करेगी दीवाना, रॉयल एनफील्ड अपने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त बाइक को पेश करनेकी तैयारी में लगा हुआ है, कम्पनी अपनी इस बाइक को हठी जैसी ताकत और लोहे की मजबूती के साथ पेश करनी वाली है, जो की चिकनी सड़कों से लेकर गांव की पगडण्डी पर भी बड़े ही आसानी से चलने में सक्षम होगी, कंपनी ने इस बाइक का टीजर लॉन्च कर दिया है, आइये जानते है इसके बारे में। …
कंपनी ने जारी किया Himalayan 450 का टीज़र

कंपनी ने 15 सेकंड का एक छोटा टीज़र जारी किया है। जिसका शाही बाइक के सामने लगा यूएसडी फोर्क सवार को ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर आरामदायक सवारी प्रदान करेगा।कंपनी ने अभी तक इसकी अनावरण तिथि, पावरट्रेन और कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
Himalayan 450 का धाकड़ इंजन

राइडर्स के दिलो पर राज करने के लिए कंपनी ने अपनी हिमालयन 450 बाइक में 411cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन शामिल किया गया है। ये धांसू बाइक सड़क पर 40 bhp पावर के साथ आती है। यह बाइक 37 एनएम का टॉर्क देने की उम्मीद है। इस स्टाइलिश बाइक के साथ फुल बॉडीगार्ड मिलता है।रॉयल बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया जा रहा है, जो हाई पावर जेनरेट करेगा.
Himalayan 450 का कलर ऑप्शन

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी Himalayan 450 को यह बाइक छह रंगों की पेश कर रही है। नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में सभी एलईडी लाइटें दी जाएंगी। इसमें सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।इसमें 21-इंच वायर-स्पोक व्हील के साथ सीएट के ट्यूब-टाइप टायर दिए गए हैं.
Himalayan 450 के फीचर्स
यह बाइक अपने आकर्षक 21 इंच के अलॉय व्हील से राइडर्स को प्रभावित करेगी।इसके रोटरी किल स्विच के नीचे एक छोटा सा बटन है, जिसका इस्तेमाल सर्कुलर डिस्प्ले पर मेन्यू को एक्सेस करने, मोड बदलने या ऑटोमेटिक रियर ABS को डीएक्टिवेट करने के लिए हो सकता है. इसका डिस्प्ले काफी बड़ा दिखाई देता है, जिसमें नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिल सकता है.