Sunday, May 28, 2023
Homeट्रेंडिंगसड़क किनारें आम बेचने के लिए इस लड़के ने लगाया गजब का...

सड़क किनारें आम बेचने के लिए इस लड़के ने लगाया गजब का तिकड़म, वीडियो देख लोग बोले- बनिया वाला दिमाग!

Boy Desi Jugaad Viral Video: सड़क किनारें आम बेचने के लिए इस लड़के ने लगाया गजब का तिकड़म, वीडियो देख लोग बोले- बनिया वाला दिमाग!आज के समय में हर कोई अपना एक व्यापार खोल कर बैठा हुआ, लेकिन आपको बता दे की दूकान चलना आज के समय म बेहद कठिन हो गया है ,हर धंधे में कॉम्पिटिशन ही  इतना ज्यादा बढ़ गया है लोगो को अपना धंधा चाल्ने के लिए कोई न कोई जुगाड़ या नई क्रिएटिविटी करनी ही पड़ती है।  भारत में देसी जुगाड़ का काफी प्रचलन है आये दिन सोशल मीडिया पर जुग्गड़ के वीडियो वायरल होते रहते है। लोग अपना काम निकलने के लिए तरह तरह  पैंतरे अपनाते हैं. कुछ लोग अपनी दुकान पर ग्राहकों को बुलाने के लिए स्पीकर लगाते हैं तो कई ऐसे होते हैं कि जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगा देते हैं, लेकिन एक छोटे से बच्चे ने अपनी दुकान की मार्केटिंग करने के लिए नया और यूनिक  तरीका ढूढ़ निकला है जिसे देख हर कोई इसको काफी पसंद करने लगा है। 

आम बेचने वाले लड़के का वीडियो मचा रहा धूम

आपको बता दे की इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक बच्चा सड़क के किनारे खड़े होकर ग्राहकों को बुलाने के लिए एक नई तिकड़म लगाता है. हालांकि, जब वह ऐसा कर रहा था तो सामने खड़ी कार में से एक शख्स ने उसका बहुत ही प्यारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। 

सड़क किनारें आम बेचने के लिए इस लड़के ने लगाया गजब का तिकड़म, वीडियो देख लोग बोले- बनिया वाला दिमाग!

यह भी पढ़े: इंतज़ार की घड़ियाँ हुई ख़त्म, MP Board आज करेगा 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देखें Result

साउथ इंडियन सॉन्ग पर  लड़के का तूफानी डांस 

दरअसल, वह बच्चा साउथ इंडियन का पॉपुलर सॉन्ग पर डांस कर रहा था. डांस करते वक्त वह सड़क पर गुजरने वाले गाड़ियों को इशारे से अपनी दुकान पर बुला रहा था और कहना चाह रहा था कि उसकी दुकान पर आकर आम खरीद ले. बच्चे ने सड़क के किनारे आम का ठेला लगा रखा है.

यह भी पढ़े: दुनिया का एकमात्र ऐसा गांव जहां की जाती है जहरीले Cobra सांपो की खेती, देखें दिल दहलाने वाली तस्वीरें

 ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए लड़के ने किया डांस 

आपको बता इ की सड़क किनारे यह बच्चा आम बेच रहा है। अपने आमों को बेचने के लिए डांस कर रहा था, तो एक गाड़ी किनारे आई लेकिन वह फिर आगे निकल गई. कुछ ही सेकेंड के इस वीडियो को लोग देखकर काफी खुस नजर आ रहे थे. वीडियो को ट्विटर पर @KodaguConnect ने शेयर किया है और इसे अब तक 17 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.  यह वीडियो लोगो को खूब पसंद ा रहा है  लोग बच्चे के इस मार्केटिंग कला की काफी तारीफ कर रहे है। 

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group