सबके दिलो पर राज करने आ रही Tata की यह धाकड़ SUV, जाने इसके स्पेशल फीचर्स

Tata H5X: सबके दिलो पर राज करने आ रही Tata की यह धाकड़ SUV, जाने इसके स्पेशल फीचर्स .टाटा कम्पनी अपनी नई SUV Tata H5X को जल्द ही बाजार में लेकर आने वाली है। कम्पनी इसका निर्माण काफी तेजी से किया जा रहा है।टोयोटा फार्च्यूनर (Toyota Fortuner) का देश के एसयूवी सेगमेंट में एक अलग ही स्थान है। कई कंपनियों ने इसे टक्कर देने के लिए अपनी नई एसयूवी को बाजार में उतारा है। आइये जानते है टाटा की इस बेहतरीन कार के बारे कुछ जानकारी
5 सीटर सेगमेंट में पेश होगी Tata H5X

कई रिपोर्ट्स की माने तो टाटा मोटर्स अपनी इस एसयूवी को 5 सीटर सेगमेंट में पेश करने वाली है। साथ ही इसे Tata Harrier से भी ज्यादा कम्फ़र्टेबल और आकर्षक लुक दिया जा रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की Tata H5X के बाजार में लॉन्च होने के बाद Toyota Fortuner के लिए मुसीबत बन सकती है। आइये जानते है इस कार में मिलने वाले इंजन के बारे में जानकारी।
यह भी पढ़े: आपके बजट में बिलकुल फिट बैठेगी Bajaj CT 110X बाइक, कम कीमत में देगी शानदार राइड का मजा, देखे फीचर्स
Tata H5X में मिलने वाला धाकड़ इंजन

बता दे की Tata H5X कंपनी की एक पॉवरफुल SUV होने वाली है। कम्पनी इसे 1897 CC का BS6 P2 डीजल इंजन के मिलने की संभावना जताई जा रही है। जो जबरदस्त पावर के साथ ही अधिकतम पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। यह SUV 15 से 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करेगी। जिसमे आपको मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी ऑफर करेगी।
Tata H5X में मिलने वाले संभावित फीचर्स

कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टाटा की इस नई SUV में आपको बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते है, कंपनी ने इसमें पेनेरोमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, बोस म्यूजिक सिस्टम, बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे कई अन्य आधुनिक फीचर्स ऑफर कर सकती है। जो इस suv को और भी दमदार बनती है।
Tata H5X की अनुमानित कीमत
Tata H5X कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसको लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं ही है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे 13 से 19 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा जाएगा। जो एक बेहतरीन कार के रूप में धमाल मचा रही है।