Sunday, June 11, 2023
Homeखेलसात साल के इस महासंग्राम में नहीं तोड़ पाया कोई इस दिग्गज...

सात साल के इस महासंग्राम में नहीं तोड़ पाया कोई इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड, जाने पूरी खबर

सात साल के इस महासंग्राम में नहीं तोड़ पाया कोई इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड, जाने पूरी खबर, आईपीएल के इस सीजन 16 के दौरान अब तक 63 मैच हो चुके हैं. इन मैचों के दौरान पूरे सीजन में गेंद और बल्ले का बोलवाल देखने को मिला है जहां बल्लेबाजों ने बल्ले से रन उगलते हुए कई सारे रिकॉर्ड बना डाले हैं तो वहीं गेंदबाज भी गेंद से गदर मचाते हुए आए दिन नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. इस सब के बीच कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जो काफी सालों से ज्यों के त्यों हैं. जो अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते है.

यह भी पढ़े: बदलते मौसम के चलते हो रही लोगो में स्किन डिजीज की परेशानी, जाने एक्सपर्ट की सलाह

IPL का यह जबरदस्त रिकॉर्ड किंग कोहली के नाम पर है

Virat Kohli IPL 2022: विराट कोहली के बल्ले में लगी 'जंग', खराब औसत ने 2008  के आईपीएल की दिलाई याद - virat kohli ipl 2022 average worst after 2008  season king kohli

यह एक बहुत ही शानदार रिकॉर्ड है जो की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के नाम पर है. कोहली ने यह रिकॉर्ड सात साल पहले बनाया था जोकि आज तक नहीं टूटा है. इसे तोड़ना तो बहुत दूर की बात है, बल्लेबाज कोहली के इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं भटक पाया है. कोई भी इस रिकॉर्ड के पास भी नहीं जा पाया है।

विराट ने 2016 में बनाया था विशाल रिकॉर्ड

IPL, Virat Kohli Says Its A Complete Performance After Win Agaist CSK | IPL  2020: CSK पर मिली जीत के बाद विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं, किया यह  दावा

विराट का इस आईपीएल सीजन के दौरान बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन रहा है. विराट कोहली ने साल 2016 में आईपीएल के सीजन में 973 रन बनाए थे. कोहली साल 2016 में बेहतरीन फॉर्म में थे. उन्होंने इस साल आरसीबी के लिए कमाल की बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 2016 आईपीएल में 81.08 की औसत से 16 मैचों में 973 रन बनाए थे. इससे पहले कोहली एक सीजन में ही 4 शतक ठोक चुके थे. उन्होंने आईपीएल 2016 में 4 शतक एक ही सीजन लगाए थे. आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 863 रन बनाए. लेकिन इस रिकॉर्ड को वो भी तोड़ पाए. इतना खतरनाक रिकॉर्ड बनाने वाले किंग कोहली पहले बल्लेबाज है।

यह भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर मची उथल-पुथल, जारी हुए नए रेट, देखे लेटेस्ट रेट

किंग कोहली इस सीजन भी मचा रहे बवाल

Virat Kohli ने बताया RCB के साथ जुडने का मजेदार किस्सा

आईपीएल के इस सीजन के दौरान भी कोहली कम धमाल नहीं मचा रहे है. कोहली इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप 5 में मौजूद हैं. कोहली ने इस सीजन अब तक 12 मैच खेल हैं. जिसमें उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं. उनके नाम 438 रन दर्ज हैं. इस सीजन विराट का स्ट्राइक रेट 131.53 का है तो वहीं उनका इस सीजन सर्वाधिक स्कोर नाबाद 82 रन रहा है. जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने सीजन के शुरूआती मैच में बनाया था. वह एक जबरदस्त रिकॉर्ड था.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group