HTML tutorial

एग्री-बिजनेस आइडिया: नींबू की खेती कर कमाएं लाखों का मुनाफा, उदाहरण बाजारों में नींबू के दाम बढ़ाना

नींबू की खेती कर कमाएं लाखों का मुनाफा

अगर आप भी ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसे शुरू करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

(How Much Will You Earn) :

नींबू का पौधा एक ऐसा पौधा है जिसे एक बार लगाने पर करीब 10 साल तक पैदावार मिलती है. यह साल भर फल देने वाली फसल होती है, एवं एक पेड़ से करीब 30-50 किलो नींबू प्राप्त होता है. यदि आप एक एकड़ में नींबू की खेती करते हैं तो इसमें करीब 4-5 लाख रूपए तक की कमाई कर सकते हैं.

 धांसू बिजनेस आइडिया :

जैसा आप सबको पता है की गर्मी का सीजन शुरू हो चूका है, तो ऐसे में नींबू की मांग तेज़ी से बढ़ती नज़र आ रही है. इसका मुख्य कारण गर्मी के मौसम में गर्म हवा और लू के चलने से व्यक्तियों को पेट सम्बंधित जैसे पतले दस्त, उलटी, डिहाइड्रेशन, एवं भुखार जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए यदि आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो इसके लिए का व्यवसाय शुरू कर सकते है.

नींबू की खेती के लिए मिट्टी की आवश्यकता :
नींबू की खेती के लिए बलुई और दोमट मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है। इसके अलावा लाल लैटेराइट मिट्टी भी नींबू की खेती के लिए उपयुक्त होती है।

नींबू की बुवाई और रोपण :
नींबू की खेती में बुवाई और रोपाई की प्रक्रिया के लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा। आप नींबू को बीज और पौधों द्वारा बो सकते हैं। वहीं अगर रोपाई की बात करें तो नींबू फल लगाने के लिए अगस्त और जून का महीना उपयुक्त माना जाता है।

इसे पढ़ें- Small Business Ideas: गांव में कम निवेश से शुरू करें ये 10 बिजनेस, कमाएं ज्यादा मुनाफा
नींबू की बुवाई के लिए सिंचाई :
अब बात आती है नींबू की सिंचाई की, तो इसके लिए आपको बता दें कि नींबू की खेती में पानी की ज्यादा जरूरत नहीं होती है। जब इसके पौधे में कलियाँ आ जाती हैं तो इसमें अधिक सिंचाई की आवश्यकता होती है।

नीबू की उन्नत किस्में :
नींबू की खेती से अच्छी पैदावार पाने के लिए नींबू की उन्नत किस्मों के बारे में जानना जरूरी है। तो नींबू की उन्नत किस्में इस प्रकार हैं- कग्गी लाइम, कागजी कलां, गलगल, चक्रधर, विक्रम, पीकेएम-1, साई शरबती, अभयपुरी लाइम, करीमगंज लाइम आदि। जिसमें पेपर लेमन की खेती भारत में ज्यादा की जाती है। क्योंकि पेपर किस्म के नींबू में 52 प्रतिशत रस पाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *