Royal Enfield मचा रही अपने डेशिंग Look से गदर, Superfast बुलेट की कीमत सुन ठनक जायेगा माथा

Royal Enfield मचा रही अपने डेशिंग Look से गदर, Superfast बुलेट की कीमत सुन ठनक जायेगा माथा, रॉयल एनफील्ड ने अपनी बहुप्रतीक्षित टू-व्हीलर सुपर मीटियोर 650 लॉन्च कर दी है. न्यू Super Meteor 650 रॉयल एनफील्ड की मौजूदा लाइनअप में तीसरी बाइक है जिसमें 648 सीसी की पावरफुल इंजन है. इससे पहले कंपनी ने Interceptor 650 और Continental GT 650 में यह इंजन दिया था. मोटरसाइकिल को पसंद करने वाले और खासकर रॉयल एनफील्ड की टू-व्हीलर्स के दीवाने लंबे समय से Meteor 650 का इंतजार कर रहे लेकिन अब आपका इंतजार ख़त्म हुआ।
जानिए SM650 के फीचर्स क्या है

Royal Enfield Super Meteor 650 कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है. Royal Enfield SM 650 में आपको एलईडी हेड और टेल लैम्प मिलेगा. इस बाइक में आपको 648 सीसी का सुपर पावरफुल इंजन मिलता है जो 7,250 आरपीएम पर 47 हॉर्सपावर का पावर और 5,650 आरपीएम पर 52.3 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसमें आपको 6-स्पीड ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है. यह बाइक कई फीचर्स से लैस है।
अगर हम बात क्रूजर के वेरिएंट की करे तो क्रूजर में आपको दो वैरिएंट मिल जाते हैं- सोलो टूअरर और ग्रैंड टूअरर. Super Meteor 650 एक ट्रेडिशनल क्रूजर है. कंपनी ने इस बाइक के तीन वैरिएंट के लिए कीमत भी तय कर दी जो की आप को यहा देखने को मिल जाएंगी।
Royal Enfield मचा रही अपने डेशिंग Look से गदर, Superfast बुलेट की कीमत सुन ठनक जायेगा माथा
सोलो टूअरर एस्ट्रल की कीमत

सोलो टूअरर की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसके लिए 3,48,900 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत तय की है.
सोलो टूअरर इंटरस्टेलर की कीमत
सोलो टूअरर इंटरस्टेलर की कीमत की बात करे तो इस वैरिएंट के लिए रॉयल एनफील्ड ने 3,63,900 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत तय की है.
ग्रैंड टूरर Celestial की कीमत
ग्रैंड टूरर Celestial की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इस वैरिएंट के लिए 3,78,900 रुपये की कीमत तय की है.
कलर ऑप्शन में आप को इन कलर में मिल जाएगी ये ‘Superfast’ बुलेट

बुलेट के कलर ऑप्शन की बात करे तो Super Meteor 650 सात कलर स्कीम में अवेलेबल है- एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्ल्यू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे, इंटरस्टेलर ग्रीन, क्लेसियल रेड और क्लेसियल ब्ल्यू. आप को यह सुपरफास्ट बुलेट इन कलर्स में मिल जाएँगी।